Monday, Sep 15 2025 | Time 02:46 Hrs(IST)
देश-विदेश


बच्चे की निर्मम हत्या, तेजाब से शरीर जलाया जीभ काटकर दांत भी तोड़े, आंखें भी निकाली

बच्चे की निर्मम हत्या, तेजाब से शरीर जलाया जीभ काटकर दांत भी तोड़े, आंखें भी निकाली
न्यूज11 भारत

गढ़वा/डेस्कः गढ़वा जिले से दिल को दहला देने वाली एक खबर सामने आई है. जहां पुलिस की लापरवाही की वजह से एक मासूम बच्चे की निर्मम हत्या हो गई है. दरअसल, एक सात साल के बच्चे की शरीर को किसी क्रूर इंसान ने तेजाब से जला दिया है. और जलाने के बाद उसके जीभ को भी काटा गया है इतना ही उसके दांतों को तोड़कर उसकी आंखें भी निकाल ली गई है. बताया जा रहा है कि बच्चा पिछले तीन दिनों से अपने घर से लापता था. 

 

पानी से भरे शौचालय के गड्ढे से बरामद हुआ शव

यह घटना जिले के डंडई थाना इलाके के बौलिया गांव की है जहां पानी से भरे शौचालय के गड्ढे से मृतक बच्चे का शव बरामद किया गया है. पानी में पिछले दो दिनों से रहने की वजह से उसका पूरा शरीर गल गया है. शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे कि बच्चे को पहले तेजाब से जलाया गया इसके बाद उसके जीभ काटी गई, और उसके दांत तोड़कर आंखें भी निकाल ली गई है. स्थानीय लोगों ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को पानी से बाहर निकालवाया. और उसे अपने कब्जे में ले लिया है.  

 

पुलिस की लापरवाही से गई जान-  बीजेपी जिलाध्यक्ष

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर गढ़वा बीजेपी जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश केशरी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल डंडई प्रखंड के बौलिया पहुंचा. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. मौके पर बीजेपी जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी ने कहा कि प्रशासन की निष्क्रियता के कारण बच्चे की जान चली गई. उन्होंने कहा कि अपहरण होने के बाद परिवार वालों की तरफ से पुलिस को इसकी सूचना दी गई थी वाबजूद पुलिस गांव नहीं पहुंची. अगर समय से प्रशासन की ओर से मामले में जांच की जाती तो बच्चे की जान बचाई जा सकती थी. 





 

परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल

मामले में बच्चे का शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और लोगों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. बताया जा रहा है कि साक्ष्य छिपाने के लिए अपराधियों ने बच्चे का शव को उसके ही सगे भाई सुरेंद्र शाह के घर के पीछे शौचालय के लिए खोदे गए गड्ढे में डाल दिया था. इधर, मामले में जब एसडीपीओ अवध कुमार यादव से सवाल पूछे गए तो उन्होंने टेलीफोन के जरिए बताया कि बच्चे की पानी में डूबने से मौत हुई है. बाकी मामले में जांच की जा रही है. 




परिजनों ने प्रशासन पर लगाई लापरवाही का आरोप

इधर, पीड़ित परिवार का कहना है कि पुलिस को बच्चे के घर से लापता होने की जानकारी पुलिस को पहले ही दे दी गई थी लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया और इसका अंजाम यह हुआ कि अपराधियों ने बच्चे को प्रताड़ित करते हुए उसकी निर्मम तरीके से हत्या कर दी. बच्चे की इस तरह हुई दर्दनाक हत्या से ग्रामीण इलाके में सनसनी फैल गई है वहीं ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल है. वे पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग कर रहे है साथ ही इस भयावाह घटना को अंजाम देने वाले दोषी व्यक्ति की पहचान कर उसपर कड़ी कार्रवाई की गुहार प्रशासन से लगा रहे है. 

 

अधिक खबरें
दिल्ली में आज होगी GST काउंसिल की बैठक, झारखंड केंद्र से मांगेगा क्षतिपूर्ति अनुदान
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 10:27 AM

दिल्ली में आज जीएसटी काउंसिल की बैठक होने वाली हैं. झारखंड से वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर बैठक में शामिल होंगे. झारखंड केंद्र से क्षतिपूर्ति अनुदान मांगेगे. पहले दिन वित्त सचिव और वाणिज्यकर अधिकारी बैठक

पीएम मोदी करेंगे सेमीकॉन इंडिया-2025 का शुभारंभ, 48 देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 10:17 AM

पीएम मोदी सेमीकॉन इंडिया-2025 का उद्घाटन करेंगे. नई दिल्ली के यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं. चार सितंबर तक तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन चलेगा. भारत को सेमीकंडक्टर

SpiceJet पर भारी पड़ा बर्गर और फ्राइज, उपभोक्ता आयोग ने लगा डाला 55 हजार का जुर्माना
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:49 AM

मुंबई उपनगर जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग ने एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट को एक यात्री को 55,000 रुपये मुआवजा देने का आदेश दिया हैं. यह मामला दुबई से मुंबई आने वाली उड़ान की 14 घंटे की देरी से जुड़ा है, जिसमें एयरलाइन ने यात्रियों को केवल एक बर्गर और फ्रेंच फ्राइज परोसकर जिम्मेदारी निभाने का दावा किया था.

दिल्ली से रांची जा रहा इंडिगो विमान में बड़ा हादसा टला, 95 यात्रियों की जान बची
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:08 AM

सोमवार को इंडिगो की दिल्ली-रांची विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गया. घटना के वक्त विमान में 95 यात्री सवार थे. दिल्ली रांची विमान संख्या 6E5066 अपने निर्धारित वक्त सुबह 9.10 बजे की जगह नौ मिनट पहले सुबह 8.51 बजे रांची आ गया

अमेरिका में देख रहे है काम करने का सपना, तो हो जाए सावधान! अब बिना इंटरव्यू के नहीं मिलेगा वीजा.. जानें क्या है नया नियम
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:00 AM

अमेरिका में पढ़ाई और नौकरी का सपना देख रहे भारतीयों के लिए बड़ी खबर हैं. सोमवार से अमेरिकी सरकार ने वीजा प्रक्रिया से जुड़ा नया नियम लागू कर दिया है, जिसके तहत अब अधिकांश आवेदकों को दूतावास जाकर वीजा इंटरव्यू देना अनिवार्य होगा.