Thursday, May 9 2024 | Time 01:54 Hrs(IST)
 logo img
NEWS11 स्पेशल


31 मई तक अस्पताल, नर्सिंग होम, जांच घर का नहीं हुआ रजिस्ट्रेशन तो ये होगी कार्रवाई

31 मई तक अस्पताल, नर्सिंग होम, जांच घर का नहीं हुआ रजिस्ट्रेशन तो ये होगी कार्रवाई
न्यूज11 भारत 




रांची: राजधानी में बिना रजिस्ट्रेशन व नियमों को ताक पर रखकर स्वास्थ्य संस्थानों का संचालन करने वालों की अब खैर नहीं. रांची जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग बिना रजिस्ट्रेशन के निजी अस्पताल, नर्सिंग होम, जांच घर आदि का संचालन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के मूड में है. इसको लेकर रांची के सिविल सर्जन ने सभी संबंधित संस्थानों से कहा है क्लिनिकल स्टेब्लिशमेंट रजिस्ट्रेशन एंड रेग्युलेशन एक्ट -2010 के तहत रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है. इसके लिए www.clinicalestablishments.gov.in  पर ऑनलाइन आवेदन डिमांड ड्रॉफ्ट के साथ देना अनिवार्य है. सिविल सर्जन ने सभी संबंधित संस्थानों से कहा है कि वे 31 मई 2022 के पूर्व निबंधन कराना सुनिश्चित करें. सभी संस्थानों को Online एप्लीकेशन अपलोड करना होगा. ऐसा नहीं करने पर क्लिनिकल स्टेब्लिशमेंट  एक्ट के तहत नियमानुसार कार्रवाई होगी. वहीं, जिन्होंने रेन्युअल के लिए निर्धारित समय में आवेदन जमा नहीं किया तो एक्ट के तहत 100 रुपए प्रतिदिन के अनुसार जुर्माना भी देना होगा.

 


 

सेवा शुल्क विवरण प्रदर्शित करना अनिवार्य

 

क्लिनिकल स्टेब्लिशमेंट रजिस्ट्रेशन एंड रेग्युलेशन एक्ट -2010 में अस्पतालों  व जांच घर की विभिन्न सेवाओं में पारदर्शिता को लेकर कई प्रावधान और मापदंड तय किए गए हैं. इस एक्ट के तहत सभी अस्पताल/ क्लिनिक/नर्सिग होम/ आयुष/ पैथोलॉजी जांच घर/ एक्स-रे संस्थान आदि में पूछताछ केंद्र के समीप चिकित्सक का नाम, उनकी योग्यता, मेडिकल काउंसिल रजिस्ट्रेशन को प्रदर्शित करना है. इतना ही नहीं संस्थान द्वारा दी जा रही सेवाओं के लिए निर्धारित शुल्क का विवरण हिंदी और अंग्रेजी में प्रदर्षित करना अनिवार्य है. सिविल सर्जन ने कहा कि जांच के दौरान ऐसा नहीं करने वाले संस्थानों के खिलाफ सबूत मिलते हैं तो उन पर कार्रवाई तय है.

 

5 लाख रुपए तक का हो सकता है जुर्माना

 

एक्ट के तहत बिना रजिस्ट्रेशन के एलोपैथी, आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक, यूनानी, नेचुरोपैथी व योगा चिकित्सा पद्धति से संबंधित अस्पताल, मैटरनिटी होम, नर्सिंग होम, डिस्पेंसरी, क्लिनिक एवं लेबोरेट्री (जांच केंद्र) आदि का संचालन नहीं हो सकता है. बिना रजिस्ट्रेशन के चिकित्सीय सेवा उपलब्ध कराने पर एक्ट की धारा-41 (1) के तहत जुर्माना वसूला जाएगा. यह जुर्माना 50 हजार रुपए से लेकर 5 लाख रुपए तक निर्धारित है. सिविल सर्जन के अनुसार पहली बार पकड़े जाने पर 50 रुपए तक तक, दूसरी बार में 2 लाख रुपए तक और तीसरी बार पकड़े जाने पर 5 लाख रुपए तक का जुमार्ना का प्रावधान है.
अधिक खबरें
लोहरदगा सीट पर इस बार होगा त्रिकोणीय मुकाबला, जनता के तराजू में किसका पलड़ा होगा भारी ?
मई 02, 2024 | 02 May 2024 | 8:26 AM

लोहरदगा लोकसभा के इस चुनावी दंगल में एनडीए से बीजेपी ने समीर उरांव और इंडिया गठबंधन की तरफ से कांग्रेस ने सुखदेव भगत को अपना प्रत्याशी के रुप में उतारा है. जबकि इस सीट से जेएमएम पार्टी के बागी नेता और बिशुनपुर विधायक चमरा लिंडा ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है. यानी लोहरदगा लोकसभा सीट में इन तीनों प्रत्याशियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी.

सिंहभूम में गीता कोड़ा और जोबा मांझी में टक्कर, जनता के तराजू में किसका पलड़ा होगा भारी ?
अप्रैल 29, 2024 | 29 Apr 2024 | 9:13 AM

लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के मतदान के साथ ही झारखंड में चार चरणों में चुनाव शुरू हो जाएगा. पहले चरण में 13 मई को वोटिंग होगी जिसमें सिंहभूम सहित चार लोकसभा सीटों में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इस दिन सिंहभूम के चुनावी दंगल में एनडीए और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के बीच महाटक्कर होगी. बता दें, एनडीए की तरफ से गीता कोड़ा जबकि इंडिया गठबंधन की तरफ से जेएमएम प्रत्याशी जोबा मांझी चुनावी दंगल में उतरी है. हालांकि इस लोकसभा सीट में चुनाव के दौरान जनता का तराजू किसके पलड़े में भारी होगा यह तो परिणाम के घोषित होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा.

रांची में News11 Bharat के कैमरे में कैद हुईं बालू के काले खेल से पैसा लेते इटकी थाना प्रभारी की Exclusive तस्वीरें
अप्रैल 27, 2024 | 27 Apr 2024 | 6:53 AM

राजधानी रांची के इटकी में बालू का काला खेल धड़ल्ले से खुलेआम चल रहा है, जिसका वीडियो न्यूज11 भारत के कैमरे में कैद हो गई है. दरअसल रांची के ग्रामीण इलाकों में बड़े-बड़े हाइवा से बालू का अवैध कारोबार चल रहा है.

कई जांच एजेंसियों के रडार पर झारखंड का नया जमीन माफिया विक्की जायसवाल, जिला बदर की तैयारी में प्रशासन
अप्रैल 11, 2024 | 11 Apr 2024 | 1:29 PM

आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर जिला प्रशासन और रांची पुलिस की कड़ी नजर है. आपराधिक गतिविधियों और दागी व्यक्तियों के नामों की लिस्ट में विक्की जायसवाल का नाम भी है जो राजधानी रांची में नया डॉन बन चुका है.

महुआ के 'फूलों की खुशबू' से गरीबों के जीवन में आ रही 'खुशहाली'
अप्रैल 08, 2024 | 08 Apr 2024 | 1:56 AM

हजारीबाग में मार्च महीने के अंतिम सप्ताह में जंगलों में महुआ के फूल गिरने लगते हैं. इन्हें इकट्ठा करने के लिए लोग मार्च से मई महीने में करीब 15 दिनों तक जंगल जाते हैं. इस दौरान महुआ के फूलों को चुनने के लिए पेड़ के नीचे की जमीन को साफ करने के लिए सूखे पत्तों में आग लगा दी जाती है.