Monday, Apr 29 2024 | Time 05:45 Hrs(IST)
 logo img
देश-विदेश


डिंडोरी में भीषण सड़क हादसा, 14 लोगों की दर्दनाक मौत 20 घायल, PM मोदी ने जताया दुख

डिंडोरी में भीषण सड़क हादसा, 14 लोगों की दर्दनाक मौत 20 घायल, PM मोदी ने जताया दुख
न्यूज11 भारत

रांची/डेस्कः झारखंड के जामताड़ा के बाद अब मध्यप्रदेश में एक भीषण सड़क हादसा हुई है जिसमें 14 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है जबकि 20 अन्य लोग इस हादसे में घायल हो गए है जिनमें से 6 लोगों की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है. सभी घायलों को इलाज के लिए शाहपुरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. जहां सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह भीषण सड़क हादसा एमपी के डिंडोरी में बड़झर घाट के पास बीती देर करीब 1.30 को हुआ. यहां एक पिकअप वैन अचानक पलट गई जिसकी चपेट में आकर 14 लोगों की दर्दनाक मौत जबकि 20 लोगों के घायल होने की जानकारी है. इनमें से 6 लोगों की हालत काफी नाजुक है. इधर, इस घटना के संबंध में जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले में छानबीन कर रही है. 




हादसे पर पीएम मोदी ने व्यक्त किया दुख 


इस सड़क हादसे में लोगों की मौत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख व्यक्त किया है. उन्होंने एक्स (ट्वीटर) पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि मध्य प्रदेश के डिंडोरी में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत दुखद है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में संबल प्रदान करें. इसके साथ ही मैं सभी घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव सहायता में जुटा है. 






इसके साथ ही पीएम मोदी ने रुपये की अनुग्रह राशि दिए जाने का ऐलान भी किया है. उन्होंने लिखा है कि एमपी के डिंडोरी में हुए हादसे में प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये दिए जाएंगे. जबकि हादसे में घायलों को एक लाख रुपये दिये जायेंगे. 50,000- PM. 

 


 

हादसे पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जताया शोक

इधर, इस भीषण हादसे की सूचना पर मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने शोक व्यक्त की है अपने एक्स (ट्वीटर) हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि इस भीषण दुर्घटना में अनमोल जिंदगियों का असामयिक निधन हो गया है. सीएम मोहन यादव ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति व परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. इसके साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है. वहीं इस हादसे में घायल सभी लोगों का इलाज सरकारी खर्चे पर कराने की बात कही.



 

बताया जा रहा है कि पिकअप वैन में सवार सभी लोग शाहपुरा थाना क्षेत्र में एक कार्यक्रम समारोह में शामिल होकर वापस अम्हाई देवरी गांव की तरफ लौट रहे थे इसी दौरान अचानक डिंडोरी स्थित बड़झर घाट के पास वैन चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया जिससे यह बड़ा हादसा हुआ. और इसमें 14 लोगों की मौत हो गई.  
अधिक खबरें
602 करोड़ ड्रग्स के साथ भारतीय सुरक्षा एजेंसियों 14 पाकिस्तानी नागरिक को किया अरेस्ट
अप्रैल 28, 2024 | 28 Apr 2024 | 6:15 PM

ATS (आतंकवाद विरोधी दस्ते) और NCB (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) ने गुजरात तट से एक बड़ी सफलता हासिल की है. दरअसल, दोनों टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 14 पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया है

सिंगापुर-हांगकांग के बाद अब मालदीव ने भी इन भारतीय मसालों पर लगाया बैन
अप्रैल 28, 2024 | 28 Apr 2024 | 4:20 AM

भारत में मसाला बनाने वाली प्रतिष्ठित कंपनी MDH और एवरेस्ट के कुछ प्रोडक्ट्स को सिंगापुर और हांगकांग ने बैन कर दिया है. कथित तौर पर इन प्रोडक्ट्स में कैंसर पैदा करने वाले कीटनाशक उच्च मात्रा में पाए गए थे.

Good News! देश में अब जल्द दौड़ेगी वंदे भारत मेट्रो, भागलपुर और हावड़ा के बीच चलने की भी खबर
अप्रैल 28, 2024 | 28 Apr 2024 | 3:15 PM

सेमी हाई स्पीड 'वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की बड़ी सफलता के बाद अब भारतीय रेलवे अपने रेल यात्रियों को फिर से एक बड़ी सौगात देने जा रहा है. आपको बता दें, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के बाद भारतीय रेलवे अब जल्द ही इंट्रा-सिटी परिवहन प्रणाली को बदलने हेतु देश की पहली वंदे मेट्रो की शुरूआत करने की योजना तैयार कर रहा है.

सास से शारीरिक संबंध बनाना चाहती है बहू; मोबाइल पर अश्लील वीडियो दिखाकर बनाती है दबाव
अप्रैल 28, 2024 | 28 Apr 2024 | 1:57 AM

शादी एक पवित्र रिश्ता का ऐसा बंधन है. जिसमें नवदंपत्ति सात फेरे तो लेते ही है इसके साथ ही सात वचनों को निभाने की कसमें खाते है. लेकिन शादी के इस पवित्र बंधन का कई लोग खिल्ली उड़ाने लगते है जिसे सुनकर लोग भी शर्मसार हो जाते है.

कांग्रेस को बड़ा झटका, लोकसभा चुनाव के बीच दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष पद अरविंदर सिंह लवली ने दिया इस्तीफा
अप्रैल 28, 2024 | 28 Apr 2024 | 12:59 PM

लोकसभा चुनाव का दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को हो चुका है और अभी 5 अन्य चरणों में मतदान होनी बाकी है इस बीच दिल्ली में कांग्रेस को फिर से एक बड़ा झटका लगा है दरअसल दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.