Monday, May 13 2024 | Time 03:30 Hrs(IST)
 logo img
देश-विदेश


सिंगापुर-हांगकांग के बाद अब मालदीव ने भी इन भारतीय मसालों पर लगाया बैन

सिंगापुर-हांगकांग के बाद अब मालदीव ने भी इन भारतीय मसालों पर लगाया बैन

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क:-भारत में मसाला बनाने वाली प्रतिष्ठित कंपनी MDH और एवरेस्ट के कुछ प्रोडक्ट्स को सिंगापुर और हांगकांग ने बैन कर दिया है. कथित तौर पर इन प्रोडक्ट्स में कैंसर पैदा करने वाले कीटनाशक उच्च मात्रा में पाए गए थे. इस कदम के बाद अब भारत विरोधी मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू को निशाना साधने का मौका मिल गया है. मालदीव फूड एंड ड्रग अथॉरिटी (MFDA) ने एमडीएच और एवरेस्ट ब्रांड के मसालों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है. MFDA ने एक बयान में कहा कि भारत में बने दो मसाला ब्रांडों में एथिलीन ऑक्साइड पाया गया है.


मालदीव ने इन मसाला ब्रांडों के उपयोग और आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है.मालदीव के मीडिया आउटलेट अधाधू की एक रिपोर्ट के अनुसार, मसाले के पैकेटों में एथिलीन ऑक्साइड पाया गया है, जो आमतौर पर कृषि उत्पादों में इस्तेमाल किया जाने वाला पदार्थ है. इसके प्रतिकूल प्रभावों के कारण, इसे खाद्य उत्पादों में उपयोग के लिए अनुशंसित नहीं किया जाता है. एमएफडीए ने यह भी नोट किया कि सिंगापुर खाद्य एजेंसी और हांगकांग खाद्य सुरक्षा केंद्र दोनों ने उपभोक्ताओं को इन उत्पादों का उपयोग न करने की सलाह दी है. 


अमेरिका के रडार पर आया भारतीय मसाला


सिंगापुर और हांगकांग में, एवरेस्ट और एमडीएच के कुछ मसालों में कथित तौर पर अनुमेय सीमा से अधिक एथिलीन ऑक्साइड का स्तर था. अत्यधिक एथिलीन ऑक्साइड के साँस लेने से संभावित रूप से कैंसर हो सकता है.प्रतिबंध के बाद एमडीएच और एवरेस्ट अब अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) की जांच के दायरे में आ गए हैं. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एफडीए के एक प्रवक्ता ने कहा, "एफडीए इन रिपोर्टों से अवगत है और स्थिति के बारे में अतिरिक्त जानकारी इकट्ठा कर रहा है."


एथिलीन ऑक्साइड कितना खतरनाक है?


एथिलीन ऑक्साइड विभिन्न उद्योगों में उपयोग किया जाने वाला एक रसायन है जो कैंसर के खतरे को बढ़ा सकता है और मनुष्यों में डीएनए, मस्तिष्क और तंत्रिका तंत्र पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता है. यह सामान्य तापमान पर एक मीठी गंध वाली, रंगहीन गैस है. यूएस नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट के अनुसार, इसमें डीएनए को नुकसान पहुंचाने की क्षमता है, जिससे संभावित रूप से लिम्फोमा और ल्यूकेमिया के साथ-साथ पेट और स्तन कैंसर भी हो सकता है.


 

अधिक खबरें
दिल्ली मेट्रो स्टेशनों के खंभों पर लिखे गए खालिस्तानी समर्थक नारे, जांच में जुटी पुलिस
मई 12, 2024 | 12 May 2024 | 8:25 PM

रविवार को दिल्ली मेट्रो स्टेशनों के खंभों पर खालिस्तानी समर्थक नारे लिखे पाए गए, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. ये नारे करोल बाग और झंडेवालान मेट्रो स्टेशन पर देखे गए. कथित तौर पर, नारे संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित प्रतिबंधित सिख अलगाववादी समूह सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के समर्थकों द्वारा लिखे गए थे.

खाने में पेशाब मिलाने वाला शख्स हुआ गिरफ्तार, औऱ भी करता था कई गंदी करतूतें
मई 12, 2024 | 12 May 2024 | 7:58 PM

बाहर के खाने से जुड़े कई खुलासे आपने सुने होंगे, गंदगी में खाना बनाने की खबर हो या फिर सड़ी गली सब्जियों से खाना बनता हो या फिर किसी और तरह की खबरें, पर पिछले दिनों एक बड़ी अजीब सी खबर सामने आई है जिसमें एक 21 वर्षीय वेटर खाने में अपने पेशाब को मिला देता है. उसने खुद स्वीकारा है कि उसने कई बार खाने में अपना पेशाब मिला देता था और अपने प्रायवेट पार्ट से टच करता था. यह खबर अमेरिका के कैंसॉस शहर का है.

दिल्ली के कई अस्पतालों को बम से उड़ाने संबंधित आया इमेल, सर्च में जुटी पुलिस
मई 12, 2024 | 12 May 2024 | 6:49 PM

दिल्ली में कई अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी मिल रही है. अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी को लेकर राजधानी के कई अस्पतालों में इससे संबंधित मेल आई है. इसकी जानकारी जब पुलिस को लगी तो वे अपने स्तर से छानबीन शुरु कर दिए हैं. हिंदू राव संजय गांधी अस्पताल जानकी देवी अस्पताल और बुराड़ी अस्पताल के मेल में धमकी आई है. प्रारंभिक जांच में तो फिलहाल किसी तरह की कोई संदिग्ध नहीं मिल पाया है,

Mother's Day पर मां की तस्वीर देख भावुक हुए PM Modi !
मई 12, 2024 | 12 May 2024 | 5:11 AM

श्चिम बंगाल के हुगली के आरामबाग में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जिस तरह से टीएमसी बंगाल को लूट रही है, वह बहुत बड़ा पाप है. उनके पास घोटालों की एक लंबी सूची है. यहां तक कि हमारे किसानों को भी नहीं बख्शा गया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार 'पीएम किसान' देती है. इससे किसानों को थोड़ी राहत मिलती है, अन्यथा टीएमसी ने बंगाल के किसानों को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.

Weather Update: अगले 3 तीनों तक राज्यों में बारिश का ALERT, जानें IMD ने आपके शहर के बारे में कहा
मई 12, 2024 | 12 May 2024 | 4:44 PM

देशभर में प्रचंड गर्मी के बीच बारिश से लोगों की निजात मिली है. दिल्ली-NCR के कई इलाकों में शुक्रवार रात धूल भरी आंधी और बारिश ने मौसम पूरी तरह बदल दिया. इससे कई स्थानों पर पेड़ टूटकर गिर गये, जिससे आवागमन ठप रहा. बीते कुछ समय पहले हुई बारिश से न केवल दिल्ली-NCR बल्कि इसके साथ-साथ उत्तर भारत