Tuesday, Dec 16 2025 | Time 00:15 Hrs(IST)
देश-विदेश


जूनियर चैंबर के एक्सपो उत्सव 2022 का राज्यपाल रमेश बैस ने किया उद्घाटन

मेले में लगाये गये हैं कुल 325 स्टाल
जूनियर चैंबर के एक्सपो उत्सव 2022 का राज्यपाल रमेश बैस ने किया उद्घाटन
न्यूज11 भारत




रांचीः राज्यपाल रमेश बैस ने जूनियर चैंबर इंटरनेशनल (जेसीआई) के रजत जयंती वर्ष के मौके पर राजधानी के मोरहाबादी मैदान में एक्सपो उत्सव 2022 का उद्घाटन किया. राज्यपाल ने लगाये गये विभिन्न स्टालों में रखे उत्पादों को देखा और एक ही छत के नीचे सभी तरह की चीजें प्रदर्शित करने पर चेंबर के सदस्यों को बधाई भी दी. मौके पर एक्सपो आयोजन समिति के अध्यक्ष सौरभ शाह, समेत जूनियर चैंबर के कई पदाधिकारी मौजूद थे. इस वर्ष एक्सपो मेले में कुल 325 स्टाल लगाये गये हैं. प्रति दिन सुबह 11 बज कर तीस मिनट से रात्रि नौ बजे तक आम लोगों के लिए एक्सपो खुला रहेगा. एक्सपो में पहली बार ब्रिस्ट्रो कैफे की व्यवस्था की गयी है, जो ग्राउंड के बीच में होगा और इसमें खाने की नयी नयी चीजें होंगी. 

 

एक्सपो उत्सव में अपने घर के नाम से रियल एस्टेट के लिए अलग हैंगर बनाया गया है. साथ ही साथ स्टार्टअप जोन के माध्यम से नए युवा उद्यमियों को प्रोत्साहन देने की कोशिश की गयी है. महिलाओं से जुड़े स्टालों को पिंक हैंगर का नाम दिया गया है, जिसमें लेडीज एंटरप्रेन्योर के स्टाल लगाये गये हैं. एक ही मंच पर एक्सपो उत्सव में इलेक्ट्रोनिक आइटम, घरेलू उपकरण, रोजमर्रा की वस्तुओं के अलावा अन्य चीजों के स्टाल लगाये गये हैं. एक्सपो में इस वर्ष प्रवेश टिकट के साथ 36 डिस्काउंट कूपन दिया जा रहा है, जो शहर के विभिन्न प्रमुख संस्थानों के होंगे और एंट्री टिकट की कीमत मात्र 20 रुपये है. इसके अतिरिक्त शनिवार को मिडनाइट बाजार लगेगा, जिसमें सभी स्टॉल धारक रात को 12 बजे तक स्टॉल खुले रखेंगे. 

 


 

एक्सपो को बैंक ऑफ बड़ौदा, ब्रदर्स अकादमी, डिवाइन हॉस्पिटल, नीव प्ले स्कूल, स्वर्णभूमि बैंक्वेट,अल्पाइन मांगो टांगो, प्रभुजी नागपुर, श्री गजानंद ज्वेलर्स, बगला सिक्योरिटी, स्पाइडर फाइबर, प्रांजल फोटोग्राफी और फोटोनगैलेक्सी स्पांसर किया है. रजत जयंती वर्ष को लेकर एक्सपो में गायक ओशो की प्रस्तुती भी होगी. पुरी के मशहूर सैंड आर्टिस्ट मोरहाबादी मैदान में अपनी कला प्रदर्शित करेंगे. एक्सपो में बच्चों के लिए इस साल भी बहुत कुछ नया है. बच्चों के लिए एम्यूजमेंट पार्क बनाया गया है, जिसमें 15 से अधिक प्रकार के झूले रहेंगे. इस साल क्यूआर कोड का भी सिस्टम लाया गया है, जिससे लोगों को एक्सपो में अंदर आते ही सभी स्टॉल की जानकारी मिल जाएगी.
अधिक खबरें
दिल्ली में आज होगी GST काउंसिल की बैठक, झारखंड केंद्र से मांगेगा क्षतिपूर्ति अनुदान
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 10:27 AM

दिल्ली में आज जीएसटी काउंसिल की बैठक होने वाली हैं. झारखंड से वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर बैठक में शामिल होंगे. झारखंड केंद्र से क्षतिपूर्ति अनुदान मांगेगे. पहले दिन वित्त सचिव और वाणिज्यकर अधिकारी बैठक

पीएम मोदी करेंगे सेमीकॉन इंडिया-2025 का शुभारंभ, 48 देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 10:17 AM

पीएम मोदी सेमीकॉन इंडिया-2025 का उद्घाटन करेंगे. नई दिल्ली के यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं. चार सितंबर तक तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन चलेगा. भारत को सेमीकंडक्टर

SpiceJet पर भारी पड़ा बर्गर और फ्राइज, उपभोक्ता आयोग ने लगा डाला 55 हजार का जुर्माना
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:49 AM

मुंबई उपनगर जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग ने एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट को एक यात्री को 55,000 रुपये मुआवजा देने का आदेश दिया हैं. यह मामला दुबई से मुंबई आने वाली उड़ान की 14 घंटे की देरी से जुड़ा है, जिसमें एयरलाइन ने यात्रियों को केवल एक बर्गर और फ्रेंच फ्राइज परोसकर जिम्मेदारी निभाने का दावा किया था.

दिल्ली से रांची जा रहा इंडिगो विमान में बड़ा हादसा टला, 95 यात्रियों की जान बची
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:08 AM

सोमवार को इंडिगो की दिल्ली-रांची विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गया. घटना के वक्त विमान में 95 यात्री सवार थे. दिल्ली रांची विमान संख्या 6E5066 अपने निर्धारित वक्त सुबह 9.10 बजे की जगह नौ मिनट पहले सुबह 8.51 बजे रांची आ गया

अमेरिका में देख रहे है काम करने का सपना, तो हो जाए सावधान! अब बिना इंटरव्यू के नहीं मिलेगा वीजा.. जानें क्या है नया नियम
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:00 AM

अमेरिका में पढ़ाई और नौकरी का सपना देख रहे भारतीयों के लिए बड़ी खबर हैं. सोमवार से अमेरिकी सरकार ने वीजा प्रक्रिया से जुड़ा नया नियम लागू कर दिया है, जिसके तहत अब अधिकांश आवेदकों को दूतावास जाकर वीजा इंटरव्यू देना अनिवार्य होगा.