Thursday, Dec 18 2025 | Time 03:11 Hrs(IST)
खेल


वर्ल्ड कप से पहले खुशखबरी, जल्दी ही टीम इंडिया में दिखेगे ये 5 खिलाड़ी

वर्ल्ड कप से पहले खुशखबरी, जल्दी ही टीम इंडिया में दिखेगे ये 5 खिलाड़ी

न्यूज़11 भारत


रांची: टीम इंडिया और उनके फेन्स के लिए खुशखबरी है. पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के कुछ सीनियर खिलाड़ियो की चोट को लेकर सभी लोग बहुत परेसान था. आने वाले कुछ दिनों बाद एसिया कप फिर वर्ल्ड कप जैसे बड़े मुकाबले है. इन सभी टूनामेंट के लिए सीनियर खिलाड़ियो का टीम में रहना बहुत ही जरुरी था. उसके लिए जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत जैसे बड़े खिलाड़ियों की फिटनेस टीम इंडिया के लिए अहम हो जाती है. अब बीसीसीआई की तरफ से शुक्रवार शाम इन सभी खिलाड़ियों समेत पांच भारतीय खिलाड़ियों की फिटनेस का पूरा अपडेट जारी किया गया है


बीसीसीआई ने जो अपडेट दिया है उसने फैन्स को काफी राहत दी है. बीसीसीआई ने बताया कि जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा फिटनेस हासिल करने के करीब हैं.वहीं केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने भी बल्लेबाजी शुरू कर दी है. यही नहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी नेट्स पर बल्लेबाजी के साथ-साथ कीपिंग करना स्टार्ट कर दिया है. 


ये भी पढ़ें... बहन का सिर काट कर हाथ में लिए सड़क पर घूमने निकला सगा भाई


जसप्रीत बुमराह-प्रसिद्ध कृष्णा: बीसीसीआई ने बताया कि दोनों तेज गेंदबाज अपने रिहैब के आखिरी स्टेज पर हैं और नेट्स में अपनी पूरी एनर्जी के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं. यह दोनों अब आगांमी दिनों में कुछ प्रैक्टिस मैच खेलेंगे जिसका NCA आयोजन करवाएगी. बीसीसीआई की मेडिकल टीम इनकी फिटनेस से संतुष्ठ है और प्रैक्टिस मैचों के बाद इनकी फाइनल रिपोर्ट शेयर की जाएगी. यानी एशिया कप तक इन दोनों खिलाड़ियों के पूरी तरह से फिट होने की उम्मीदे हैं.

केएल राहुल-श्रेयस अय्यर: यह दोनों खिलाड़ी नेट्स में अपनी बल्लेबाजी शुरू कर चुके हैं और इस वक्त स्ट्रेंथ और फिटनेस ड्रिल से गुजर रहे हैं. बीसीसीआई की मेडिकल टीम इनकी प्रोग्रेस से संतुष्ठ है और आगामी दिनों में दोनों की स्किल और स्ट्रेंथ कंडीशनिंग और बढ़ा दी जाएगी. उम्मीद की जा सकती है कि वर्ल्ड कप तक यह दोनों खिलाड़ी फिट हो सकते हैं.


ऋषभ पंत: दिसंबर में भीषण एक्सीडेंट का शिकार हुए ऋषभ पंत ने रिहैब में शानदार प्रोग्रेस की है. उन्होंने नेट्स में बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग भी शुरू कर दी है. उनकी स्ट्रेंथ और रनिंग फिटनेस प्रोग्राम जारी हैं. हाल ही में डीडीसीए के एक अधिकारी ने कहा था कि वह वनडे वर्ल्ड कप के बाद तक फिट हो पाएंगे.


 

 

अधिक खबरें
रोजर बिन्नी ने BCCI अध्यक्ष पद छोड़ा, नया अध्यक्ष चुने जाने तक राजीव शुक्ला रहेंगे कार्यवाह अध्यक्ष
अगस्त 29, 2025 | 29 Aug 2025 | 3:21 PM

भारत की सबसे बड़ी खेल संस्था में एक बड़ा परिवर्तन हुआ है. BCCI का अध्यक्ष पद पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज रोजर बिन्नी ने छोड़ दिया है. इसका उन्होंने ऐलान भी कर दिया है. रोजर बिन्नी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे देने के बाद बोर्ड के उपाध्यक्ष

Ranchi में राष्ट्रीय खेल दिवस पर तीन दिवसीय खेल उत्सव का आयोजन, होंगी कई प्रतियोगिताएं
अगस्त 29, 2025 | 29 Aug 2025 | 10:00 AM

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय खेल उत्सव का आयोजन किया जाएगा, जो 29 यानी आज से 31 अगस्त तक रांची के विभिन्न स्टेडियमों और मैदानों में होगा.

रविचंद्रन अश्विन की IPL की पारी समाप्त! लिया संन्यास, अब दूसरी प्रीमियर लीग में दिखायेंगे जलवा
अगस्त 27, 2025 | 27 Aug 2025 | 2:44 AM

कुछ समय पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटसे संन्यास लेने वाले दिग्गज ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से भी संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. हालांकि संन्यास लेने के बाद भी उनका क्रिकेट सफर जारी रहेगा.

झारखंड की बेटियों का जलवा: सलीमा टेटे करेंगी भारतीय महिला हॉकी टीम की अगुवाई, झारखंड की 4 खिलाड़ी टीम में शामिल
अगस्त 21, 2025 | 21 Aug 2025 | 7:08 PM

हॉकी इंडिया ने महिला एशिया कप 2025 के लिए 20 सदस्यीय भारतीय महिला हॉकी टीम की घोषणा कर दी है, जिसमें झारखंड की चार बेटियों - सलीमा टेटे, निक्की प्रधान, संगीता कुमारी और ब्यूटी डुंगडुंग - को शामिल किया गया है. 5 से 14 सितंबर के बीच चीन के हांग्जो में होने वाले इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भारत की कप्तानी की जिम्मेदारी एक बार फिर सिमडेगा की सलीमा टेटे को सौंपी गई है.

टीम इंडिया पाकिस्तान के साथ मैच खेलने के लिए विवश! BCCI ने आखिर क्यों कहा ऐसा?
अगस्त 21, 2025 | 21 Aug 2025 | 2:48 PM

9 सितम्बर से एशिया कप 2025 की शुरुआत हो रही है. भारत 10 सितम्बर को अपने अभियान की शुरुआत करेगा, लेकिन सबकी निगाहें भारत और पाकिस्तान के 14 सितम्बर को खेले जाने वाले मैच पर लगी हैं. यह मैच एक और वजह