न्यूज़11 भारत
रांची: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी गांव में एक भाई ने अपनी 18 साल की सगी बहन का सिर काट दिया ओर उस का सिर हाथ में लेकर पुरे गांव घूमता रहा. पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस घटना के बाद पूरा गांव सदमा में है. एसीपी आशुतोष मिश्रा ने बताया कि बहन आशिफा का गांव के ही चांद बाबू से प्रेम-प्रसंग चल रहा था और 29 मई को वह प्रेमी के साथ भाग गई थी. जिसके बाद पुलिस के खिलाफ मुकदमा लिखकर चांद बाबू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. शुक्रवार को भाई-बहन में इसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी और गुस्से में आकर रियाज ने सुबह साढ़े 11 बजे धारदार हथियार से बहन आशिफा की गर्दन काटकर बेरहमी से हत्या कर दी.
बहन का कटा सिर लेकर जा रहा था थाने
पड़ोसियों ने बताया कि रियाज का अपनी बहन आसिफा से किसी बात को लेकर विवाद हुआ. कुछ देर रुकने के बाद वह घर से बाहर निकल गया. उसके बाद जब वापस आया तो अपनी बहन से कपड़े धोने के लिए बोला. रियाज की बहन कपड़े धोने के लिए घर से बाहर निकली और पानी भरने लगी. उस वक्त रियाज पीछे से आया और बहन पर चापड़ से ताबड़तोड़ वार किए. रियाज तब तक चापड़ से गले पर मारता रहा जब तक कि गर्दन अलग नहीं हो गई. इसके बाद उसने सिर को हाथ में उठाया और थाने की ओर जाने लगा. आसपास के लोगों ने जब सिर के साथ उसको घर से बाहर जाते देखा तो वह कांप गए. तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने रियाज को रास्ते से ही गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें... विराट कोहली शतक से कुछ रन दूर, भारत ने पहले दिन गंवाए 4 विकेट
बहन को पसंद नहीं करता था रियाज
पड़ोसियों ने बताया कि रियाज की बहन गांव के अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी. 29 मई को परिवार के लोगों ने युवक के खिलाफ केस दर्ज करवाया था. पुलिस ने युवक और युवती दोनों को गांव के बाहर से पकड़ लिया था. युवक को जेल भेज दिया गया। वहीं, लड़की को परिवार वालों को सौंप दिया गया था. उनका कहना है कि इसे लेकर घर में बहुत झगड़ा हुआ था. इसके बाद रियाज अपनी बहन को पसंद नहीं करता था. आए दिन दोनों में विवाद होता रहता था.