Saturday, Apr 20 2024 | Time 06:23 Hrs(IST)
 logo img
देश-विदेश


नहीं रहे झारखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री देवीधन बेसरा

नहीं रहे झारखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री देवीधन बेसरा

न्यूज11 भारत


रांचीः झारखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री देवीधन बेसरा का अपने पैतृक आवास जोंखा में निधन हो गया. जानकारी के मुताबिक, 77 वर्षीय देवीधन बेसरा लंबे समय से प्रोस्टेट कैंसर से बीमार थे और उनका इलाज रांची में चल रहा था. और कुछ दिन पहले ही रांची से इलाज कराकर वापस घर लौटे थे. उनकी पत्नी की एक साल पहले ही निधन हो गया था. पूर्व कैबिनेट मंत्री देवीधन बेसरा के निधन की खबर फैलते ही पूरे संथाल परगना में शोक की लहर दौड़ गई. 


पहली बार 1980 में बने थे विधायक


जेएमएम सुप्रीमो दिशोम गुरु शिबू सोरेन के साथ मिलकर झारखंड मुक्ति मोर्चा से उन्होंने अपनी राजनीतिक सफर की शुरूआत की थी, वे अविभाजित बिहार में महेशपुर विधानसभा क्षेत्र से पहली बार 1980 में झामुमो के टिकट पर चुनाव लड़कर विधायक बने. इसके अलावे दूसरी बार फिर से वे 1985 में झारखंड मुक्ति मोर्चा के टिकट पर चुनाव लड़कर विधायक चुने गए. तीसरी बार 1990 और चौथी बार 1995 में भी झारखंड मुक्ति मोर्चा का टिकट महेशपुर विधानसभा के लिए मिला लेकिन दोनों चुनाव वे हार गए थे. इसके बाद 1999 में उनका झुकाव बीजेपी की ओर हुआ और उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया. अविभाजित बिहार में बीजेपी टिकट मिलने पर उन्होंने 1999 में महेशपुर विधानसभा से चुनाव लड़ा और तीसरी बार विधायक निर्वाचित हुए.


ये भी पढ़ें- कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से इस्तीफा के बाद शेरगिल ने किया पार्टी छोड़ने का ऐलान


झारखंड गठक ने बाद बने कैबिनेट मंत्री


साल 2000 में नए राज्य झारखंड का गठन हुआ. जिसके बाद राज्य के पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने देवीधन बेसरा को अपने कैबिनेट में स्थान दिया. उन्हेंर राज्य के खाद्य आपूर्ति और पशुपालन मंत्री का पदभार सौंपा गया. जिस में उन्होंने ढाई वर्षों तक अपना कार्यभार संभाला. वहीं, ढाई वर्षों के बाद अर्जुन मुंडा राज्य के दूसरे मुख्यमंत्री बने और उनके कार्यकाल में देवीधन बेसरा दूसरी बार कैबिनेट मंत्री के रूप में कृषि,पशुपालन, मत्स्य एवं वाणिज्य विभाग में ढाई वर्षों तक अपना पद संभाला. इसके बाद साल 2009 में बीजेपी ने उन्हें राजमहल लोकसभा क्षेत्र से टिकट दी. जहां से वे पहली बार सांसद चुने गए.

अधिक खबरें
डुप्‍लीकेट शिप्रा एक्‍सप्रेस को रेलवे ने चलाने का किया ऐलान, Jharkhand के इन स्‍टेशनों पर भी रुकेगी
अप्रैल 19, 2024 | 19 Apr 2024 | 3:13 PM

हावड़ा से इंदौर की तरफ जाने वाली शिप्रा एक्सप्रेस (Shipra Express) में लंबी वेटिंग लिस्ट को देखते हुए रेलवे ने डुप्लीकेट शिप्रा एक्सप्रेस (Duplicate Shipra Express) परिचालित करने का ऐलान किया है. बता दें, यह ट्रेन 19 अप्रैल को इंदौर से और 21 अप्रैल को हावड़ा से संचालित होगी.

बारात निकालने की थी तैयारी, हल्दी-मेहंदी की रस्म भी हो गई थी पूरी, कानूनी तौर पर दुल्हे की उम्र कम, रोकी गई शादी
अप्रैल 19, 2024 | 19 Apr 2024 | 2:23 PM

छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिला में प्रशासन एक बाल विवाह रुकवाने में सफल रही. नाबालिग दूल्हे की बारात मुंगेली जिला जाने को तैयार थी.

अप्रैल 19, 2024 | 19 Apr 2024 | 11:28 AM

देश में आज शुक्रवार से लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण का मतदान शुरू हो रहा है. इसके साथ ही देशभर में चुनाव का महापर्व शुरू हो गया है.

खुशखबरी ! अब झारखंड से साउथ इंडिया का सफर होगा आसान, देखें ट्रेनों की सूचि और टाइम और रूट
अप्रैल 19, 2024 | 19 Apr 2024 | 8:42 AM

झारखंड से साउथ की ओर सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर समाने आई है. बात दें, ट्रेनों में सफर करने वालों के संख्या को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने सिकंदराबाद के साथ रक्सौल के बीच स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. रेलवे ने यह कदम इसलिए उठाया गया ताकि यात्रियों की यात्रा आरामदायक हो.

कोर्ट में ED का दावाः मेडिकल बेल के लिए आम, मिठाई और आलू-पूड़ी खा रहें अरविंद केजरीवाल
अप्रैल 18, 2024 | 18 Apr 2024 | 5:40 PM

दिल्ली शराब घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम अपने नियमित डॉक्टरों से सलाह लेने की याचिका दायर की थी जिसपर आज दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सुनवाई की.