Saturday, Apr 27 2024 | Time 07:12 Hrs(IST)
 logo img
  • सिमडेगा के सिकरिया टांड़ में पति ने पत्नी को मिट्टी तेल छिड़क जलाया
  • सिमडेगा के सिकरिया टांड़ में पति ने पत्नी को मिट्टी तेल छिड़क जलाया
देश-विदेश


वित्त मंत्री ने दी GST पर सफाई कहा, 'खुले में आटा, चावल और दाल बेचने पर नहीं लगेगा टैक्स'

11 सामानों की लिस्ट जारी
वित्त मंत्री ने दी GST पर सफाई  कहा, 'खुले में आटा, चावल और दाल बेचने पर नहीं लगेगा टैक्स'
न्यूज11 भारत 

 

मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सामानों की एक लिस्ट जारी की, जिन्हें लूज यानि खुले में बेचे जाने पर कोई GST नहीं लगेगा. प्रीपैकेज्ड अनाज, चावल, आटा और दही जैसे खाद्य पदार्थों पर 5% GST लगाने का बचाव करते हुए वित्त मंत्री ने कहा, यह फैसला पिछले महीने GST परिषद की बैठक में ही सर्वसम्मति से लिया गया था, जिसमें गैर-BJP शासित राज्य भी मौजूद थे. वित्त मंत्री ने कहा, 'क्या यह पहली बार है जब इस तरह के खाद्य पदार्थों पर टैक्स लगाया जा रहा है? नहीं, राज्य GST से पहले की व्यवस्था में भी खाद्य पदार्थों से रेवेन्यू इकट्ठा करते थे.

 

इन सामानों को खुला बेचने पर टैक्स नहीं लगेगा 

 

वित्त मंत्री के अनुसार आटा, चावल और दाल के अलावा राई, मक्का, रवा, ओट्स, गेहूं, बेसन, मुरमुरे और दही या लस्सी पर कोई भी टैक्स नहीं वसूला जाएगा.

 


 

पैकेटबंद व लेबल वाले खाद्य पदार्थ पर लगेगा  GST

 

आटा, दाल, अनाज जैसे पैकेटबंद व लेबल वाले खाद्य पदार्थ सोमवार से GST के दायरे में आ गए हैं . हालांकि इनकी 25 किलो से अधिक की पैकिंग पर GST नहीं लगेगी . इससे कम वजन पर 5% GST लागू हो गया है. वित्त मंत्रालय ने सोमवार को GST संबंधित सवालों पर स्पष्टीकरण जारी किया है. इसमें कहा है- खुदरा व्यापारी अगर 25 किलो से अधिक के पैक वाला सामान लाकर खुले में बेचेंगे तो GST नहीं लगेगा. जिन उत्पादों की आपूर्ति पैकेटबंद की जाती है उन्ही उत्पादों पर GSTलगेगा. जैसे दही, लस्सी आदि. पहले चावल, गेहूं, दालों व आटे पर 5% GST तब लगता था, जब ये किसी ब्रांड के होते थे. वही व्यापारी वर्ग  GST के विरोध में हो गए हैं.

 

सर्जरी से जुड़े कुछ उपकरणों पर घटाया टैक्स

 

रोपवे के जरिए वस्तुओं और यात्रियों के परिवहन तथा सर्जरी से जुड़े कुछ उपकरणों पर GST को 12 से घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया है. ट्रक, वस्तुओं की ढुलाई में इस्तेमाल होने वाले वाहनों पर अब 12 फीसदी GST लगेगा, जबकि पहले यह 18 फीसदी था.

 

इनकी बढ़ीं कीमतें

 

डिब्बा या पैकेटबंद और लेबल युक्त (फ्रोजन छोड़कर) मछली, दही, पनीर, लस्सी, शहद, सूखा मखाना, सूखा सोयाबीन, मटर जैसे उत्पाद, गेहूं और अन्य अनाज तथा मुरमुरे पर 5%, टेट्रा पैक और बैंक की तरफ से चेक जारी करने पर 18% और एटलस समेत नक्शे तथा चार्ट पर 12% GST लगेगा.

 

LED लाइट्स और LED लैंप्स पर 18% GST

 

ब्लेड, पेपर कैंची, पेंसिल शार्पनर, चम्मच, कांटे वाले चम्मच, स्किमर्स और केक सर्विस आदि पर सरकार ने GST को बढ़ा दिया है. अब इस पर 18% की दर से GST वसूली जाएगी. इतना ही नहीं LED लाइट्स और LED लैंप्स पर भी GST 12% से बढ़ाकर 18% कर दी गई है.

 

अब इलाज कराना भी होगा महंगा

 

हॉस्पिटल द्वारा 5,000 रुपए प्रतिदिन से अधिक का रूम उपलब्ध कराया जाता है तो उस पर 5% की दर से GST देय होगा, इसमें ICU, ICCU, NICU, के रूम पर छूट लागू रहेगी.

 

होटल रूम के लिए देने होंगे ज्यादा पैसे

 

वर्तमान में 1,000 रुपए से कम के होटल रूम पर GST नहीं लगता था, लेकिन अब ऐसे कमरे पर भी 12% की दर से GST लगेगा. कुल मिलाकर महंगाई और रुलाने वाली है , आम जनता के कंधो पर बोझ और बढ़ने वाला है .

 
अधिक खबरें
ट्रक से आ रही थी ठक-ठक की आवाज, कद्दू के अंदर छिपाकर ले जा रहे थे ऐसा सामान कि देखकर उड़ गए पुलिस के होश
अप्रैल 26, 2024 | 26 Apr 2024 | 6:28 PM

रांची/डेस्क:-असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस ने गुरुवार को कद्दू के अंदर छिपाकर रखी गई 3.

कोर्ट की अनुमति के बिना सहायक शिक्षक नियुक्ति का परिणाम जारी ना करें JSSC और झारखंड सरकार- शीर्ष अदालत
अप्रैल 26, 2024 | 26 Apr 2024 | 4:26 PM

JTET (झारखंड टेट) की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में सहायक शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में सीटेट पास और झारखंड के पड़ोसी राज्य से टेट परीक्षा पास अभ्यर्थियों को शामिल करने की मांग वाली याचिका पर आज सुनवाई हुई. मामले में सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस जेके महेश्वरी और जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने सुनवाई हुई.

इस राज्य का बोर्ड रिजल्ट आने के बाद 30 घंटो में 7 स्टूडेंट्स ने किया सुसाइड
अप्रैल 26, 2024 | 26 Apr 2024 | 3:44 AM

तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TSBIE) द्वारा इंटरमीडिएट के नतीजों की घोषणा के 30 घंटे के भीतर, विभिन्न हिस्सों के 7 छात्रों ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है.

सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की VVPAT वेरिफिकेशन की सभी याचिकाएं
अप्रैल 26, 2024 | 26 Apr 2024 | 2:20 AM

लोकसभा चुनाव को लेकर देश में आज दूसरे चरण का मतदान डाला जा रहा है. इस दौरान सर्वोच्चतम न्यायालय (सुप्रीम कोर्ट) ने एक अहम और बड़ा फैसला सुनाया है. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्शन कमीशन को बड़ी राहत दी है.

विटामिन ए और विटामिन सी  के साथ और भी कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते है चोलाई साग में, इम्यून सिस्टम को भी करता है बूस्ट
अप्रैल 26, 2024 | 26 Apr 2024 | 2:21 PM

हमेशा ही हम कई चीजों को मामूली समझकर नजरंदाज कर दिया करते है. जैसे की साग, हम साग का सेवन तो करते है लेकिन अक्सर ये नहीं पता होता है कि उनमें कौन-कौन से पोषक तत्व और गुण छुपे होते है. चोलाई साग में भी कई तरह के पोषक तत्व और गुण पाए जाते है, जो हमारे शारीर के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है.