Thursday, May 2 2024 | Time 02:51 Hrs(IST)
 logo img
NEWS11 स्पेशल


अमीर की चाहत में अपराध की दल-दल में फंस रहे युवा, इन गैंगस्टरों का नाम लेकर मांगी जा रही रंगदारी

अमीर की चाहत में अपराध की दल-दल में फंस रहे युवा, इन गैंगस्टरों का नाम लेकर मांगी जा रही रंगदारी

न्यूज11 भारत


रांचीः रांची में एक बार फिर वर्चुअल कॉल के जरिए व्यवसायियों के निशाने पर लेकर रंगदारी का मामला सामने आया. मामले में एक बार फिर जेल में बंद सुजीत सिन्हा और अमन साव के नाम का इस्तेमाल किया गया और रंगदारी मांगी गई. जिसके बाद मामले कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया. मामला नगड़ी और खेलगांव थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है जिसमें पुलिस ने कार्रवाई की.


रातों रात अमीर बनने की चाहत में युवा अपराध की दल-दल में फंसते जा रहे है. वहीं शहर में आतंक कायम करने की हर मुमकिन कोशिशें भी इनके द्वारा की जा रही है जिसका अंत इनकी जेल के सलाखों के पीछे जाने के बाद ही खत्म हो रहा है. कुछ इसी तरह का मामला रांची में आय है. सूरज कुमार सिंह नामक युवक अपने दोस्त रंजीत कुमार साव उर्फ रंजन साव और संजीव कुमार मिश्रा उर्फ छोटू की मदद ले व्यवसायियों को व्हाट्सएप्प कॉल और मैसेज कर रंगदारी की मांग करता था और हदें पर जान से मारने की धमकी भी और इसके लिए वो झारखण्ड के नामचीन गुंडों कर नाम का भी इस्तेमाल  करने से गुरेज नहीं करता था. वही खेलगांव थाना क्षेत्र में एक सीमेंट व्यवसायियों से वर्चुअल कॉल के माध्यम से रंगदारी मांगी गई थी. वहीं पैसे न देने पर इनके द्वारा व्यवसायी के घर पर फायरिंग की भी योजना थी ताकि व्यवसायी डर से पैसे दे दें. हालांकि ये अपने नापाक मंसूबो को अंजाम दे सके उसके पहले ही पुलिस ने इन्हें धर दबोचा.

 


 


 

पूछताछ में अपराधियों ने क़ई राज उगले

सूरज ने पुलिस को बताया कि व्यवसायियों को धमकी भरे कॉल करने और उनसे रंगदारी मांगने को लेकर फर्जी सिम की जरूरत थी जिसे उसके सहयोगी संजीव ने पूरा किया और उसने फर्जी पता और नाम पर उसे सिम उपलब्ध कराया जिसके बाद उन्होंने व्यसायियों को कॉल करना शुरू किया. इसी फेजरिस्त में खेलगांव थाना क्षेत्र के सै‍निक कॉलोनी डुमरदगा में रहने वाले व्यवसायी से 5 लाख रुपये रंगदारी मांगी थी. व्यवसायी को वर्चुअल कॉल कर रंगदारी मांगी थी. 
अधिक खबरें
रांची में News11 Bharat के कैमरे में कैद हुईं बालू के काले खेल से पैसा लेते इटकी थाना प्रभारी की Exclusive तस्वीरें
अप्रैल 27, 2024 | 27 Apr 2024 | 6:53 AM

राजधानी रांची के इटकी में बालू का काला खेल धड़ल्ले से खुलेआम चल रहा है, जिसका वीडियो न्यूज11 भारत के कैमरे में कैद हो गई है. दरअसल रांची के ग्रामीण इलाकों में बड़े-बड़े हाइवा से बालू का अवैध कारोबार चल रहा है.

कई जांच एजेंसियों के रडार पर झारखंड का नया जमीन माफिया विक्की जायसवाल, जिला बदर की तैयारी में प्रशासन
अप्रैल 11, 2024 | 11 Apr 2024 | 1:29 PM

आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर जिला प्रशासन और रांची पुलिस की कड़ी नजर है. आपराधिक गतिविधियों और दागी व्यक्तियों के नामों की लिस्ट में विक्की जायसवाल का नाम भी है जो राजधानी रांची में नया डॉन बन चुका है.

महुआ के 'फूलों की खुशबू' से गरीबों के जीवन में आ रही 'खुशहाली'
अप्रैल 08, 2024 | 08 Apr 2024 | 1:56 AM

हजारीबाग में मार्च महीने के अंतिम सप्ताह में जंगलों में महुआ के फूल गिरने लगते हैं. इन्हें इकट्ठा करने के लिए लोग मार्च से मई महीने में करीब 15 दिनों तक जंगल जाते हैं. इस दौरान महुआ के फूलों को चुनने के लिए पेड़ के नीचे की जमीन को साफ करने के लिए सूखे पत्तों में आग लगा दी जाती है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा से खास बातचीत, बेबाकी से रखी अपनी बात
अप्रैल 05, 2024 | 05 Apr 2024 | 9:36 AM

पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने अपने आवास ऋषभ वाटिका में हजारीबाग संसदीय क्षेत्र की राजनीति के अलावे देश के बड़े मुद्दों पर अपनी राय रखते हुए मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. कहा कि 1984 में भले ही हजारीबाग संसदीय क्षेत्र की जनता ने मुझे महज 10 हुजार 727 वोट दिया लेकिन मुझे इन वोटों के साथ एक निर्वाचन क्षेत्र मिल गया. मैं जब चाहूं हजारीबाग में भाजपा को दो फाड़ कर सकता हूं. इन 40 वर्षों के अपने इ

महुआ बन रहा ग्रामीणों के आर्थिक संरचना का आधार: बिचौलियों के कारण नहीं मिल रहा ग्रामीणों को उचित मूल्य
मार्च 28, 2024 | 28 Mar 2024 | 11:25 AM

झारखण्ड के दक्षिणी छोर पर बसे सिमडेगा की मुख्य आर्थिक संरचना वन उत्पादों पर आधारित है. कल कारखानों से रहित इस जिले मे मुख्य जीविका वनो से निकली उत्पादो पर ही अधारित हैं इन मे से सबसे महत्वपुर्ण उत्पाद महुआ है.