झारखंडPosted at: मई 26, 2023 झारखंड के उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन के लिये 30 मई को लिया जाएगा प्रवेश परीक्षा
40 हजार से ज्यादा आवेदन आ चुकें हैं

न्यूज11 भारत
रांचीः झारखंड के उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. झारखंड के इन स्कूलों में एडमिशन के लिए आवेदन आना भी शुरु हो गया है. अब तक पूरे राज्यभर से एडमिशन के 40 हजार से ज्यादा आवेदन आ चुकें हैं. पूरे राज्य में अभी फिलहाल 12,146 सीटों पर एडमिशन होने वाला है. इन आवेदनों की स्क्रूटनी 26 व 27 मई को होने वाली है. उसके बाद 30 मई को इन स्कूलों में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा ली जाएगी. प्रवेश परीक्षा के प्रश्नपत्र जिलावार तैयार किए जाएंगे. 7 जून को इस परीक्षा की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. इस मेरिट लिस्ट के आधार पर 12 जून से एडमिशन शुरु हो जाएगा.
उत्कृष्ट विद्यालयों को सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस के नाम से जाना जाएगा
इस आदेश के अनुसार अब से झारखंड के इन उत्कृष्ट विद्यालयों को सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस के नाम से जाना जाएगा. स्कूली शिक्षा सचिव के रविकुमार ने दी जानकारी दी कि सभी जिलों में ये उत्कृष्ट विद्यालय अलग-अलग नामों से जान जाएंगे. पर सभी जिलों में नाम अलग-अलग रहने से सामंज्सय नहीं बन पा रही थी. इसलिए शिक्षा विभाग की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इन स्कूलों को अब से सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस के नाम से जाना जाएगा. लड़कियों के स्कूल को सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस गर्ल्स के नाम से जाना जाएगा. इसी के साथ ही साथ जिला स्कूलों के नाम के आगे डिस्ट्रिक्ट लिखा हुआ होगा.