Wednesday, May 8 2024 | Time 02:23 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


रांची लोकसभा के प्रत्याशी होंगे भारतीय जनतंत्र मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी

रांची लोकसभा के प्रत्याशी होंगे भारतीय जनतंत्र मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी
न्यूज11 भारत

रांची/डेस्कः भारतीय जनतंत्र मोर्चा के संसदीय चुनाव समिति की बैठक आज रांची में संपन्न हुई. बैठक में सर्वसहमति से निर्णय हुआ कि पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी रांची लोकसभा से चुनाव लड़ेंगे.

 

इस अवसर पर तिवारी ने संसदीय चुनाव समिति तथा जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय का आभार जताते हुए कहा की रांची के बीजेपी सांसद ने पिछले 5 सालों में ऐसा एक भी काम नहीं किया है, जिसके लिये रांची की जनता उनका पुनः चुनाव करें. वर्तमान सांसद ने रांचीवासियों की समस्या, उनके मुद्दे दिल्ली के संसद में ठीक तरह से उठाया ही नहीं. वे केवल नमो मंत्र ही जपते है. इधर कांग्रेस ने भी वंशवाद परंपरा को आगे बढ़ाते हुए ऐसा प्रत्याशी दिया है जिसको न तो यहां के लोग जानते है और ना ही उन्हें सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों की समझ है. चुनाव के बाद इनका दुबारा बंबई चले जाने की प्रबल संभावना है.

 


 

तिवारी ने कहा कि सरयू राय और भाजमो ने मुझ पर विश्वास करके रांची लोकसभा क्षेत्र का प्रत्याशी बनाकर जो ज़िम्मेवारी मुझे सौंपा है, उस पर मैं खरा उतरने का पूर्ण प्रयास करूंगा और रांची लोकसभा क्षेत्र के आम जनता के सहयोग से उनकी समस्याओं, जनहित के मुद्दों को संसद में पुरज़ोर तरीक़े से उठाऊंगा और उनका निराकरण भी कराऊंगा. बैठक में संसदीय चुनाव समिति के सदस्य सह पार्टी उपाध्यक्ष, पी एन सिंह, महासचिव आशीष शीतल मुंडा, सचिव सोमेन दत्ता, महासचिव निशि पांडे सहित अन्य उपस्थित थे.
अधिक खबरें
जब्त पैसों का क्या करती है ED, जानिए क्या है Process
मई 07, 2024 | 07 May 2024 | 10:19 PM

वर्तन निदेशालय (ED) ने ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के OSD के सहायक जहांगीर के घर से 45 करोड़ रुपए बरामद किया है. ED को कार्रवाई में जब्त संपत्ति जब्त करने का अधिकार है. ईडी छापेमारी के दौरान जीतने भी पैसे जब्त करता, उसका पहले आरोपी से सोर्स पूछा जाता है. अगर आरोपी द्वारा सोर्स की जानकारी नहीं प्रदान की जाती है तो ED बरामद पैसों को जब्त कर लेती है. रांची से ED ने अलग-अलग छापेमारी में 45 करोड़ से ज्यादा की नकदी जब्त कर ली है.

दुगदा रेलवे साइडिंग में कोयले के साथ चारकोल मिला कर पावर प्लांटों को किया जा रहा सप्लाइ, दो कंपनियों पर दर्ज हुई प्राथमिकी
मई 07, 2024 | 07 May 2024 | 9:26 PM

दुगदा रेलवे साइडिंग से कोयले के अवैध धंधे का खुलासा हुआ है. झारखंड पुलिस को मिली इनपुट के आधार पर रांची मुख्यालय से आयी पुलिस की एक विशेष टीम ने दुगदा रेलवे साइडिंग में छापेमारी किया था. इस दौरान पुलिस ने बताया कि दुगदा में अच्छे कोयले में चारकोल मिला कर कई पावर प्लांट में सप्लाइ की जा रही है. रांची से आई पुलिस की टीम जिसका नेतृत्व इंस्पेक्टर आभाष कुमार कर रहे थे. उन्होंने छापेमारी के दौरान पाया कि दुगदा में बीकेबी कंपनी व एके लॉजिस्टिक कंपनी के डिपो में मिलावटी कोयला मिला है.

ED ने जमशेदपुर में जुगसलाई के गौशाला नाला रोड पर एक बिल्डर के यहां की छापामारी
मई 07, 2024 | 07 May 2024 | 8:08 AM

लाई के गौशाला नाला रोड पर एक बिल्डर के यहां ईडी ने छापामारी की है. ईडी ने मंगलवार की शाम छापामारी की. ईडी के अधिकारी थोड़ी देर तक गौशाला नाला रोड स्थित बिल्डर के आवास पर रहे.

ED की कार्रवाई में करोड़ों रुपए बरामद, कई अधिकारी व राजनेता आएंगे टेंडर कमीशन के खेल की जद में
मई 07, 2024 | 07 May 2024 | 7:51 PM

ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के OSD संजीव लाल के सहायक के घर से जब्त करोड़ रुपये को लेकर ED ने जांच के बाद खुलासा किया है किया है कि बरामद पैसा टेंडर घोटाला और मनी लाउंड्रिग से जुड़ा हुआ है. ED ने दावा किया है कि इस पूरे मामले में कई अधिकारी संलिप्त हैं और कई नेता बड़े नेताओं का उन्हें संरक्षण प्राप्त है.

राजमहल से लोबिन हेम्ब्रम के नामांकन दर्ज करते ही बढ़ गई सियासी गर्मी
मई 07, 2024 | 07 May 2024 | 6:12 AM

जेएमएम के कद्दावर नेता व बोरियो से विधायक लोबिन हेम्ब्रोम की राजमहल सीट से नामांकन दर्ज करवाने के बाद राज्य की सियासी सरगर्मी बढ़ गई है, बता दें कि सातवें चरण में होने वाली चुनाव को लेकर 7 से 14 मई तक नामांकन दर्ज किया जाएगा। 17 मई तक नाम वापसी का समय दिया गया है, इस चरण में राजमहल सीट पर वोटिंग होना है, आज इस सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में लोबिन हेम्ब्रम ने पर्चा भर दिया है. हलांकि लोबिन ने ये आश्वासन दिया है कि वे बागी नहीं हैं.