न्यूज11 भारत
रांचीः देश के कई हिस्सों में ईडी की दबिश तेज हो गई है. बुधवार को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने पूर्व उप निदेशक सचिन सावंत के लखनऊ स्थित उनके घर पर छापेमारी की. इस दौरान ईडी की टीम ने उनके अपार्टमेंट से कई अहम दस्तावेज, बैंक खाते से जुड़ी डिटेल्स और इलेक्ट्रोनिक डिवाइस को अपने कब्जे में लिया है.
सचिन सावंत को लखनऊ से गिरफ्तार करने के बाद ईडी उन्हें मुंबई लेकर है. यहां उन्हें बॉम्बे हाईकोर्ट में पेश किया जाएगा. बता दें, लखनऊ में वे सीमा शुल्क, वस्तु और सेवा कर (GST) में अतिरिक्त आयुक्त पद पर तैनात हैं. ईडी की टीम ने एक दिन पहले मंगलवार (27 जून) को सावंत के मुंबई स्थित आवास और अन्य परिसरों में कार्रवाई करते हुए छापेमारी थी.
CBI को मिली थी भ्रष्टाचार की शिकायत
बता दें, मुंबई के जोनल कार्यालय में ED के उप निदेशक के पद पर वे करीब 4 साल तक तैनात थे. इसी बीच एक हीरा कंपनी की 500 करोड़ की हेराफेरी का मामला सामने आया था. जिसमें सीबीआई ने सावंत के खिलाफ शिकायत होने पर मुकदमा दर्ज किया था. साथ ही भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति के मामले में सीबीआई ने सावंत को नामित किया था.
वहीं, ED की टीम भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति के मामले में ही मुंबई से लखनऊ पहुंची थी. जहां पर टीम ने शालीमार वन वर्ल्ड स्थित सावंत के आवास पर छापेमारी की. काफी देर तक कार्रवाई करते हुए ED की टीम ने सावंत के आवास से कई दस्तावेज अपने कब्जे में लिया है.