Monday, May 6 2024 | Time 03:09 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » कोडरमा


सभी के प्रयास से ही धरती को सुरक्षित रखा जा सकता है- गौतम

पृथ्वी दिवस पर जागरूकता शिविर का आयोजन, धरती बचाओ -जीवन बचाओ
सभी के प्रयास से ही धरती को सुरक्षित रखा जा सकता है- गौतम

आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत

कोडरमा/डेस्क-
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के निर्देशानुसार, जिला विधिक सेवा  प्राधिकार  कोडरमा के तत्वावधान में सोमवार  को परियोजना बालिका उच्च विद्यालय में पृथ्वी दिवस के अवसर पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के प्रिंसिपल ओम प्रकाश सिन्हा ने किया. जबकि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार उपस्थित थे. इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि जागरूक होकर ही धरती को बचाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि  बेतकीब विकास और प्राकृतिक संसाधनों के अंधाधुंध दोहन से पृथ्वी का संकट गहरा रहा है. यही कारण है कि आए दिन किसी न किसी हिस्से में प्राकृतिक तबाही होती रहती है. आखिर ऐसा क्यों हो रहा है हमें सोचने की जरूरत है. इन सब घटनाओं के मूल में जलवायु परिवर्तन है. मानव द्वारा प्रकृति विरुद्ध की जा रही गतिविधि धरती का तापमान लगातार बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि सभी के योगदान से धरती को सुरक्षित रखा जा सकता है. वहीं डिप्टी चीफ एलईडीसीएस किरण कुमारी ने कहा कि मानव के लगातार दोहन से नदियां सूख रही है. धरती का जलस्तर नीचे जा रहा है. बढ़ती आबादी के चलते प्रकृति के संसाधनों का अधिक दोहन हो रहा है. इसे रोकने  की आवश्यकता है. वही एलईडीसीएस राजेंद्र मंडल ने कहा कि  कल - कारखानों एवं गाड़ियों के लगातार प्रयोग से वायु प्रदूषण बढ़ रहा है. इस पर लगाम लगाने की जरूरत है. वही एलईडीसीएस अरुण कुमार ओझा ने कहा कि "धरती बचाओ जीवन बचाओ",  "धरा नहीं तो सब धरा रह जाएगा"



इस बार पृथ्वी दिवस का थीम है  'धरती बनाम प्लास्टिक'

 उन्होंने कहा कि प्लास्टिक कचरे से पृथ्वी की जैव विविधता बुरी तरह प्रभावित होती है. उन्होंने कहा कि इससे छुटकारा पाने के लिए ठोस कदम उठाने ही होंगे. पेड़ों की अंधाधुंध कटाई रोकना  होगी. साथ ही सबों को आगे जाकर नए पेड़ -पौधे लगाने के साथ-साथ उसकी देखभाल भी करनी होगी. क्योंकि धरती से ही हमें जीने के लिए ऑक्सीजन, पानी व भोजन प्राप्त होता है . कार्यक्रम का संचालन अरुण कुमार ओझा ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन स्कूल के प्रिंसिपल  ओम प्रकाश सिन्हा ने किया. मौके पर न्यायालय कर्मी  रंजीत कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह पीएलबी आदि उपस्थित थे.

अधिक खबरें
प्रेरणा शाखा की बैठक में मई माह में कई सामाजिक कार्यक्रम करने का निर्णय
मई 05, 2024 | 05 May 2024 | 9:57 PM

प्रेरणा शाखा की बैठक श्री अग्रसेन भवन में आयोजित की गई। बैठक में मई माह में जनसेवा के तहत कई कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में मुख्य रूप से मंडल 1 की सहायक मंत्री श्रेया केडिया ने कहा कि मायुमं समाज के अंतिम व्यक्ति तक सामाजिक कार्य को पहुंचाने में लगी है और इसमें झुमरी तिलैया की प्रेरणा शाखा के अनूठे कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता।

डोमचांच के मेहता भवन में निर्दलीय उम्मीदवार जयप्रकाश वर्मा का कार्यकर्ता ने भव्य स्वागत किया
मई 05, 2024 | 05 May 2024 | 9:20 PM

कोडरमा लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार जयप्रकाश वर्मा ने रविवार को मेहता भवन कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की अध्यक्षता अधिवक्ता शिवनंदन शर्मा व संचालन मालती चंद्रा ने किया. वर्मा ने कहा कि 5 साल तक गांडेय से हम विधायक रहे और रात दिन जनता की सेवा में लग रहे, इसका कारण है कि मैं जनता से जुड़ा रहा

कोडरमा में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए फुटबॉल टूर्नामेंट का किया जा रहा है आयोजन
मई 04, 2024 | 04 May 2024 | 4:33 PM

चुनाव का पर्व देश का गर्व के संदेश के साथ आज कोडरमा में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है.

बीएलओ के द्वारा घर-घर जाकर नए मतदान केंद्रों का स्टीकर लगाकर मतदाताओं को मतदान केंद्र के बारे में बताया
मई 04, 2024 | 04 May 2024 | 12:44 PM

कोडरमा जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने और शत-प्रतिशत मतदाताओं को नैतिक मतदान करने के उद्देश्य से स्वीप कोषांग कोडरमा के द्वारा विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम कर मतदाताओं को नैतिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. कम मतदान वाले क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाकर मतदाताओं को नैतिक मतदान करने हेतु जागरूक किया जा रहा है.

व्यय प्रेक्षक ने मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग (एमसीएमसी) कोषांग का किया निरीक्षण
मई 03, 2024 | 03 May 2024 | 9:04 PM

लोकसभा निर्वाचन 2024 के सुचारू संपादन के निमित्त गठित एमसीएमसी कोषांग का निरीक्षण व्यय प्रेक्षक गांधी डोंथी द्वारा किया गया.