Sunday, May 19 2024 | Time 04:42 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » कोडरमा


प्रेरणा शाखा की बैठक में मई माह में कई सामाजिक कार्यक्रम करने का निर्णय

12 मई को हजारीबाग में अत्युत्तम मंडली सभा सह कार्यशाला में शामिल होने का निर्णय
प्रेरणा शाखा की बैठक में मई माह में कई सामाजिक कार्यक्रम करने का निर्णय

आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत


झुमरी तिलैया/डेस्क:- झुमरी तिलैया/डेस्क:- प्रेरणा शाखा की  बैठक श्री  अग्रसेन भवन में आयोजित की गई. बैठक में मई माह में जनसेवा के तहत कई कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में मुख्य रूप से मंडल 1 की सहायक मंत्री श्रेया केडिया ने कहा कि मायुमं समाज के अंतिम व्यक्ति तक सामाजिक कार्य को पहुंचाने में लगी है और इसमें झुमरी तिलैया की प्रेरणा शाखा के अनूठे कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता. उन्होंने कहा कि आगामी 12 मई को हजारीबाग में अत्युत्तम के तहत मंडली सभा सह कार्यशाला का आयोजन श्री दिगंबर जैन भवन में आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रांतीय अध्यक्ष अरुण गुप्ता, प्रांतीय उपाध्यक्ष 1 विनीता सिंघानिया, प्रांत महामंत्री सार्थक अग्रवाल तथा हजारीबाग शाखा अध्यक्ष विनीत अग्रवाल तथा सचिव पीयूष खंडेलवाल के अलावा रांची, रामगढ़, कोडरमा, हजारीबाग, पेटरवार, खूंटी शाखा के पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहेंगे.

 

बैठक की अध्यक्षता करते हुए शाखा अध्यक्ष सारिका लड्ढा  ने कहा की प्रेरणा शाखा इस माह समर कैंप, मतदाता जागरूकता अभियान, मदर्स डे सेलिब्रेशन, अमृतधारा के तहत वाटर कूलर लगाना, गौ सेवा, स्वास्थ्य शिविर जैसे कार्यक्रम आयोजित करेगी. सचिव शीतल पोद्दार ने कहा कि महिला शक्ति और युवा शक्ति राष्ट्र शक्ति होती है और मंच ने समाज सेवा के क्षेत्र में कई सार्थक कार्य किये है,और आने वाले दिनों में सदस्यों के सहयोग से नई ऊंचाई प्राप्त करेंगे. बैठक में कोषाध्यक्ष नेहा बजाज के द्वारा अप्रैल माह के आय- व्यय ब्यौरा प्रस्तुत किया गया जिसे ध्वनि मत से पास किया गया. इस अवसर पर म‌ई माह में शाखा की सदस्यों का केक काटकर जन्मदिन सेलिब्रेट किया गया और बधाई दी गई. इसके अलावा  समाज सेवी, इटखोरी भद्रकाली मंदिर के ट्रस्टी शीतल नाथ मंदिर के महामंत्री तथा झारखंड स्मेद पारस नाथ मंदिर कोठी के ट्रस्टी सुरेश झांझरी को समाज सेवा के क्षेत्र में झारखंड रत्न से सम्मानित किये जाने पर खुशी और हर्ष व्यक्त किया गया तथा उनसे मिलकर उनसे सामाजिक कार्यो की रूपरेखा पर भी जानकारी प्राप्त कर मागदर्शन लिया जाएगा.बैठक में उपाध्यक्ष नेहा हिसारिया एवं शालू चौधरी सहसचिव मीनी हीसारिया, परियोजना निदेशक उषा शर्मा, पिंकी खेतान, सुमन सराफ,  प्रीति केडिया, प्रगति चौधरी ,अनु संघाई, प्रियंका अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल ,प्रिया अग्रवाल, निशा संघाई ,काजल गुप्ता आदि उपस्थित थे. राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया.
अधिक खबरें
कोडरमा रेलवे स्टेशन पर प्रेरणा शाखा ने लगाया वाटर कूलर यात्रियों को मिलेगी राहत
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 6:22 PM

कोडरमा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर संख्या 3 पर प्रेरणा शाखा के द्वारा अमृतधारा प्रकल्प के तहत वाटर कूलर का शुभारंभ किया गया. यह वाटर कूलर स्व. गोविंद राम लड्ढा के सौजन्य से लगाया गया है.

20 मई को होने वाले मतदान को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई
मई 17, 2024 | 17 May 2024 | 4:21 PM

कोडरमा लोकसभा के लिए 20 मई को वोट डाले जाएंगे. 20 मई को होने वाले मतदान को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है. कोडरमा लोकसभा में तकरीबन 22 लाख 5000 मतदाता है जो 20 मई को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

कोडरमा में रांची-पटना रोड पर झुमरी तिलैया में एक बार फिर पत्त्थर मार गैंग ने बीती रात बसों पर मारा पत्थर
मई 17, 2024 | 17 May 2024 | 1:01 PM

पिछले कुछ दिनों से हर रात NH से गुजरने वाले बस ट्रक और अन्य वाहनों के साथ कोडरमा के झुमरी तिलैया बाईपास में अजीबोगरीब घटनाएं घट रही है. तिलैया बाईपास से गुजरने वाले वाहनों पर मोटरसाइकिल सवार अज्ञात युवक पत्थर चला कर गायब हो जा रहे हैं और वाहनों का शीशा क्षतिग्रस्त हो जा रहा है.

मवेशियों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए गौशाला में फॉगर किट का किया गया शुभारंभ
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 8:43 PM

झुमरी तिलैया प्रेरणा शाखा ने जीव दया कार्यक्रम के तहत एक सार्थक पहल करते हुए गर्मी में मवेशियों को भी कुल- कुल का एहसास हो इसी उद्देश्य को लेकर ट्रायल के तौर पर फॉगर किट का शुभारंभ किया गया. इसे शेड में बने स्थल पर कुछ ऊंचाइयों पर लगाया गया ताकि उसके फॉग से नीचे गिरने वाले पानी के जरिए इस गर्मी में मवेशियों को ठंड का एहसास हो सके. मनुष्य तो गर्मी से बचाव के लिए कई उपाय निकाल लेता है

मदनगुण्डी में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत, एक घायल
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 7:56 PM

चंदवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत रांची पटना मुख्य मार्ग स्थित मदनगुंडी पेट्रोल पंप के निकट ऑटो तथा कंटेनर के सीधी भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई.जबकि एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गए. मिली जानकारी अनुसार झुमरी तिलैया से बरही की ओर जा रहे हो ऑटो की भिड़ंत बरही से पटना की ओर जा रहे कंटेनर संख्या बीआर 01जीएच 8627 से हो गई