न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: देश में त्योहारों का आगमन शुरू हो चुका है. इसके साथ ही बच्चों को भी राहत मिली है. पिछले ही दिनों झारखंड के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में दुर्गा पूजा की छुट्टियां की घोषणा की गई थी. स्कूली बच्चों के लिए यह खुशखबरी है. सभी निजी और मिशनरी स्कूलों में 20 अक्टूबर यानी आज (षष्ठी) से दुर्गा पूजा की छुट्टियां की शुरूआत हो जाएंगी. दुर्गा पूजा की छुट्टी के पहले निजी स्कूलों में कल यानी गुरुवार (19 अक्टूबर) को अंतिम दिन रहा. 20 अक्टूबर से सभी सीबीएसई और आईसीएसई स्कूलों में दुर्गा पूजा की छुट्टी रहेगी.
दुर्गा पूजा के पहले सरकारी स्कूलों में आज रहेगा अंतिम दिन
जबकि सरकारी स्कूलों की छुट्टी कल यानी शनिवार 21 अक्टूबर (महासप्तमी) से होगी. निजी स्कूलों के बच्चों को 6 दिनों का और सरकारी स्कूलों के बच्चों को 5 दिनों की छुट्टी मिल रही है. सभी स्कूलों में 25 अक्टूबर तक छुट्टी रहेगी. 24 अक्टूबर को रावण दहन होगा. वहीं, बच्चे इस दौरान आराम से त्योहार मना सकेंगे. गुरुवार 26 अक्टूबर से सभी स्कूल अपने रेगुलर टाइम पर स्कूल रहेगा. जहां सामान्य रूप से सभी शैक्षणिक गतिविधियां संचालित होगी.