Sunday, May 5 2024 | Time 01:30 Hrs(IST)
 logo img
स्वास्थ्य


गर्मियों में बीयर पीना फायदेमंद या नुकसानदायक ?

गर्मियों में बीयर पीना फायदेमंद या नुकसानदायक ?

न्यूज़11 भारत 


रांची/डेस्क:गर्मियों के मौसम में बीयर पीना फायदेमंद होता है या नुकसानदायक? बीयर अगर हम रोज की डाइट में शामिल करें तो यह हमारे लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है. इसके साथ ही गर्मी के मौसम में अगर हम ठंडी बीयर पिएं तो यह हमारे सेहत के लिए बहुत ही अच्छा है. सिमित मात्रा में ठंडी बीयर गर्मी में पीने को वैज्ञानिकों भी सेहत के लिए फायदेमंद मानते है. वहीं डायबिटीज और हार्ट से संबंधित रोगों के लिए बीयर बहुत फायदेमंद है. ये डायबिटीज और हार्ट डिजीज को कंट्रोल करता है. आइए जानते है कि बीयर हमारे लिए कितने फायदेमंद है.

वजन कम करने में 

वाइन की तुलना में बीयर में कैलोरी कम होती है, अत्यधिक बीयर पीने से वजन बढ़ता है. लेकिन नियमित और सिमित मात्रा में बीयर पीना वजन कम करने के लिए कारगर साबित हो सकता है. 


हड्डियों की मजबूती के लिए कारगार 

पुरुषों और महिलाओं में अक्सर मोनोपॉज के बाद बोन की डेंसिटी कम हो जाती है. इसकी वजह से जोड़ो में दर्द की समस्या से परिशानी होती है. रिसर्च के मुताबिक जो लोग दिन में एक या दो गिलास बीयर पीते है. उन्हें इन समस्याओं से ज्यादा नहीं जूझना पड़ता है. वहीं बीयर नहीं पीने वाले लोगों की इस समस्या से ज्यादा जूझना पड़ता है. इसके साथ ही अधिक बीयर पीने वाले लोगों को भी लो बोन डेंसिटी की शिकायत रहती है.  

डायबिटीज को कंट्रोल करने सक्षम 

रिसर्च में कहा गया है की बीयर में कुछ महत्वपूर्ण तत्व होते है, जो डायबिटीज को कंट्रोल करने में आवश्यक भूमिका निभाते है. इसके साथ ही हाई ब्लड प्रेशर को भी बीयर के नियमित उपयोग से कंट्रोल किया जा सकता है. लेकिन यह तभी संभव है जब सही वर्कआउट के साथ डाइट भी सही ली जाए. 

लीवर को हेल्दी रखने में 

बेहिसाब ड्रिंक करने वाले को लीवर की समस्या होना स्वभाविक है. हालांकि एल्कोहल फ्री बीयर की सिमित मात्रा में सेवन करने से लीवर हेल्दी रहता है.

एंटीऑक्‍सीडेंट की भरपूर मात्रा

फ्री रेडिकल्स के नुकसान से बचने के लिए भी बियर पीना फायदेमंद है. रेड वाइन की तरह ही बीयर में भी एंटीऑक्‍सीडेंट की भरपूर मात्रा होती है.

लंबी उम्र जी सकते है 

हॉलैंड में किए गए एक रिसर्च में पाया गया कि जिन लोगों ने हर रोज बीयर का सेवन किया वे औसत 90 साल तक जीवित रहे.

हृदय रहता है निरोग 

रिसर्च में पाया गया कि आधा गिलास रोज बीयर पीने वाले लोगों में हार्ट अटैक का खतरा 50 प्रतिशत तक कम हो जाता है.

कैंसर से बचाता है

हॉप्‍स प्‍लांट में तैयार किए जाने वाले बीयर में महत्वपूर्ण तत्व पाए जाते है, जो लीवर कैंसर और कोलोन कैंसर से लड़ने में बहुत सहायक होते है. यानी कि बीयर पीकर आप कैंसर ठीक भी कर सकते है और उससे बच भी सकते है.  

विशेषज्ञ क्‍या कहते है 

एनएचएस की माने तो 14 अथवा इससे अधिक यूनिट बीयर का सेवन नुकसानदायक होता है. इतना ही नहीं 3 दिन से अधिक सेवन करने या अधिक मात्रा में बीयर का सेवन सेहत के लिए बहुत ज्यादा नुकसानदायक है.

 
अधिक खबरें
भारत बायोटेक की कोवैक्सीन कितना सुरक्षित? कोविशील्ड वैक्सीन के नाम पर हुए बवाल को लेकर आया अपडेट
मई 04, 2024 | 04 May 2024 | 5:44 AM

ब्रिटेन की फार्मास्युटिकल कंपनी एस्ट्राजेनेका ने ब्रिटेन की अदालत में स्वीकारा कि कोविशील्ड वैक्सीन के कई साइड इफेक्ट हो सकते हैं. इस बीच भारत बायोटेक कंपनी का बयान सामने आया है कि उसका कोविड-19 रोधी टीका कोवैक्सीन बिल्कुल सुरक्षित है इसमें किसी प्रकार की कोई अतिरिक्त दुषप्रभाव नहीं है. एस्ट्राजेनेका ने बयान में कहा था कि वैक्सीन रक्त के थक्के जमाने में संबंधित दुष्प्रभाव उत्पन्न करती है.

एक महीने तक एल्कोहल न पीएं तो हो सकते हैं कई फायदें
मई 04, 2024 | 04 May 2024 | 5:01 AM

शराब पीना आज के दिनों में फैशन हो चुका है, लोगों के लिए शराब पीना एक आम बात हो गई है. किसी विशेष अवसर पर अगर आप शराब पीते हैं तो इससे किसी तरह का ज्यादा नुकसान तो नहीं है पर वहीं यदि हम इसके आदि हो जातें हैं तो ये हमारे शरीर के लिए काफी घातक साबित हो सकता है.

गर्मी के दौरान नवजात शिशु को होने वाली घमौरियों से कैसे पा सकते हैं छुटकारा!
मई 03, 2024 | 03 May 2024 | 9:58 AM

र्मियों का मौसम शुरु होते ही तापमान में बढ़ोत्तरी होने लगी है. इससे सेहत व त्वचा संबंधित कई बीमारियां उत्पन्न होने की आशंका बनी रहती है. ऐसे मौसम में बड़ों के साथ-साथ छोटे बच्चे भी घमौरियों से परेशान रहतें हैं. यह बीमारी त्वचा के तापमान के बढ़ने से होता है और इसके वजह से खुजली व चुभन जैसी समस्याओं का एहसास होने लगता है. बच्चों में खास कर के ये समस्या होने से उनके माता-पिता की चिन्ता थोड़ी ज्यादा बढ़ जाती है.

आखिर क्यों चिल्ड बीयर के शौकीन हैं लोग? क्या है साइंटिफिक वजह!
मई 03, 2024 | 03 May 2024 | 8:21 AM

हाल ही में एक शोध में ये खुलासा हुआ है कि लोग हल्के ठण्डे बीयर के अपेक्षा चिल्ड बीयर को ज्यादा पसंद करते हैं. एक अध्ययन के अनुसार पता चला है कि बीयर में मौजूद इथेनॉल के अणुओं पर तापमान का बहुत ज्यादा असर पड़ता है. यही कारण है कि तापमान बदलने से बीयर का स्वाद भी बदल जाता है.

तीन-तीन राष्ट्रपतियों के डॉक्टर ने गिनवाए कोविशील्ड वैक्सीन के फायदे, घबराने की जरुरत नहीं
मई 03, 2024 | 03 May 2024 | 5:54 AM

कोविशील्ड वैक्सीन को लेकर देशवासियों में एक डर बैठ गया है. वैक्सीन बनाने वाली कंपनी एस्ट्रजेनेका के द्वारा लंदन के अदालत में साइड इफेक्ट्स को लेकर स्वीकृति मिलने के बाद लोगों के मन में भी कई तरह के उल्टा-सीध सवाल पनपने लगे है. इसी दौरान देश के जाने-माने हर्दय रोग विशेषज्ञों का कहना है कि केविड-19 से बचने के लिए जिसने भी कोविशील्ड की वैक्सीन ली हो उसे घबराने की जरुरत नहीं है. इस वैक्सीन से लोगों की जानें बची हैं.