Sunday, May 5 2024 | Time 02:37 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


लॉ की पढ़ाई कमाने के लिए नहीं, जरूरतमंदों को न्याय दिलाने के लिए करें : न्यायाधीश सूर्यकांत

लॉ यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में 447 स्टूडेंट्स को मिली उपाधि
लॉ की पढ़ाई कमाने के लिए नहीं, जरूरतमंदों को न्याय दिलाने के लिए करें : न्यायाधीश सूर्यकांत
न्यूज11 भारत

 

रांची: लॉ की पढाई कमाने के लिए नहीं, जरूरत मंदों को न्याय दिलाने के लिए करें. सहीं कानूनी सलाह नहीं मिलने की वजह से जरूरत मंद न्याय के लिए भटकते है. न्याय दिलाने की खुशी का आनंद बहुत ही सुखद होता है. यह बातें सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश सूर्यकांत ने कही. वे शनिवार को नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ (NUSRL), रांची में आयोजित तीसरे दीक्षांत समारोह को बतौर मुख्य अतिथि वर्चुअली संबोधित कर रह थे. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यपाल रमेश बैस और झारखंड उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस डॉ रविरंजन  बतौर कुलाधिपति ने भी स्टूडेंट्स को संबोधित किया. सफल जीवन के गुर सिखाए. 

 

नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ में आयोजित दीक्षांत समारोह में साल 2019, 2020 और 2021 के स्टूडेंट्स को उपाधि प्रदान की गई. इसमें कुल 447 स्टूडेंटस् को उपाधि मिली. जिसमें गोल्ड मेडलिस्ट की संख्या 60 थी. दीक्षांत समारोह में एलएलबी, एलएलएम और पीएचडी डिग्रीधारी को उपाधि प्रदान की गई. जिसमें एलएलबी के 326, एलएलएम के 108 और पीएचडी के 13 स्टूडेंट्स को अतिथियों ने उपाधि प्रदान किया. इसमें यूजी बैच 2014-19 के कुल 114, यूजी बैच 2015-20 के कुल 107,  यूजी बैच 2016-21 के कुल 105, पीजी बैच 2018-19 के कुल 33, पीजी बैच 2019-20 के कुल 38, पीजी बैच 2020-21 के कुल 37 स्टूडेंट्स शामिल है.

 

किस क्षेत्र में किस स्टूडेंट को मिला गोल्ड

सत्र 2014-19 में पहला स्थान वागिशा को मिला. इन्हें इंटेलैक्चुअल प्रापर्टी राइट्स में ऑनर्स के लिए भी गोल्ड मेडल मिला, दूसरा स्थान एकता राठौड़ का रहा. कांस्टीट्यूशनल लॉ आनर्स के लिए पूनम डांगी, क्लीनिकल लीगल पेपर्स में विशाका राजगड़िया, ज्यूरिशप्रूडेंस में भावना श्रद्धा, कांस्टीट्यूशनल लॉ में भावना श्रद्धा, क्रिमिनल लॉ आनर्स में एकता भारती, फैमिली लॉ में एकता भारती, कांट्रैक्ट्स में एकता भारती, कार्पोरेट लॉ आनर्स में शिवम, प्रोसेड्यूरल लॉ में श्रेयशी झा, लेबर लॉ में श्रेयशी तिवारी को गोल्ड मेडल मिला. वहीं सत्र वहीं सत्र 2016-21 में पहला रैंक ऋषिका कौशिक ने प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया.

 

आइपीसी के लिए ऋषिका कौशिक, इंटरनेशनल लॉ के लिए ऋषिका कौशिक, प्रोसेड्यूरल लॉ के लिए ऋषिका कौशिक, क्लीनिकल लीगल पेपर्स के लिए ऋषिका कौशिक, लॉ आफ टॉर्ट्स के लिए ऋषिका कौशिक को गोल्ड मेडल मिला. वहीं सेकेंड रैंक आइपीआर में पूर्वी नीमा, लेबर लॉ में पूर्वी नीमा, फैमिली लॉ में पूर्वी नीमा, एडमिनिस्ट्रेटिव लॉ में पूर्वी नीमा को गोल्ड मिला है. वहीं माइनिंग लॉ के लिए निकिता शर्मा, लॉ आफ ट्रांसफर आफ प्रॉपर्टी के लिए प्रज्ञा रक्षिता, कांस्टीट्यूशनल लॉ के लिए राजी नीमा, कांट्रैक्ट्स के लिए अनवेशा पांडेय, ज्यूरिशप्रूडेंस के लिए नेहा पांडेय, लॉ आफ टैक्सेशन के लिए नेहा पांडेय, ट्राइबल एंड कस्टमरी लॉ के लिए साक्षी जमुआर को गोल्ड मिला है.

 


अधिक खबरें
पत्नी की पीट-पीटकर हत्या के बाद शव को किया आग के हवाले, आरोपी पति गिरफ्तार
मई 04, 2024 | 04 May 2024 | 9:55 AM

लातेहार जिले के गारू थाना क्षेत्र के कबरी कोटाम गांव के रहने वाले राजू यादव ने अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. जिसके बाद साक्ष्य को मिटाने के लिए उसके शव को आग के हवाले कर दिया. गुमला के बिशनपुर थाना क्षेत्र के करचा जंगल से महिला का आधा जला हुआ शव बरामद किया गया.

खूंटी लोकसभा सीट के निर्दलीय प्रत्याशी बसंत लोंगा पर JMM ने की कार्रवाई
मई 04, 2024 | 04 May 2024 | 8:02 AM

खूंटी लोकसभा सीट के निर्दलीय प्रत्याशी बसंत लोंगा को जेएमएम ने पार्टी से 06 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है.

दोबारा झारखंड दौरे पर आएंगे पीएम मोदी, 12 मई को बगोदर में करेंगे जनसभा !
मई 04, 2024 | 04 May 2024 | 7:28 AM

हाल ही में झारखंड दौरे से लौटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोबारा राज्य के दौरे पर आ सकते हैं. पीएम मोदी की जनसभा 12 मई को बगोदर विधानसभा क्षेत्र में प्रस्तावित है. बगोदर कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में आता है. प्रधानमंत्री यहां से कोडरमा, गिरिडीह और हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के लिए भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करेंगे.

JPSC मेन्स की तैयारी में अपनाएं यह टिप्स, सौ प्रतिशत मिलेगी सफलता
मई 04, 2024 | 04 May 2024 | 6:02 AM

बीते 29 अप्रैल को देर रात झारखंड लोक सेवा आयोग( JPSC) ने झारखंड संयुक्त सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2023 का रिजल्ट घोषित कर दिया था. इस एग्जाम में 7,011 अभ्यर्थी सफल हुए है.

JPSC परीक्षा में गड़बड़ी मामले में CBI ने 12 वर्षों बाद 37 लोगों को बनाया आरोपी
मई 04, 2024 | 04 May 2024 | 2:34 AM

लंबे समय के बाद 12 साल पुरानी जेपीएससी परीक्षा में गड़बड़ी मामले में सीबीआई ने CBI के न्यायाधीश पीके शर्मा की कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया. केस नंबर RC 5/2012 AHDR में CBI की विशेष अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया गया. मामले में सीबीआई ने 37 लोगों को आरोपी बनाया है.