न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: G 20 समिट के लिए दिल्ली को पूरी तरह सजा के तैयार किया जा रहा है. इस दौरान 20 से अधिक देशों के राष्ट्राध्यक्ष और प्रतिनिधि राजधानी में मौजूद रहेंगे. ऐसे में उन्हें भारत की अच्छी छवि दिखे इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है. आइए तस्वीरों के जरिऐ देखते हैं दिल्ली में चल रही G 20 की तैयारियों को.
लाइटिंग से सजने लगी हैं सड़कें
. 
फूलों की मनमोहक प्रदर्शनी से होगा मेहमानो का स्वागत

दिखेगी भारत की प्राचीन सत्कार की झलक

तरह-तरह की खूबसूरत कलाकृतियों से सज गई हैं दीवारें.

खूबसूरत मूर्तियों की सजावट बनेगीं आकर्षण का केंद्र

होगा लाइटिंग का खूबसूरत शो

भव्यता से होगा मेहमानों का स्वागत

खूबसूरत फाउंटेंन शो से लोगों का ध्यान आकर्षित करने की तैयारी

ये भी पढ़ें -