Saturday, Apr 27 2024 | Time 03:00 Hrs(IST)
 logo img
NEWS11 स्पेशल


डिफॉल्टर वाहन मालिक दबाए बैठे हैं रोड टैक्स का 42.41 करोड़

डिफॉल्टर वाहन मालिक दबाए बैठे हैं रोड टैक्स का 42.41 करोड़
सरफराज कुरैशी/न्यूज11 भारत

 

राजधानी में डिफॉल्टर वाहन मालिकों पर सख्ती बरतने की तैयारी जिला परिवहन कार्यालय ने शुरू कर दी है. पहले चरण में चार प्रकार के वाहनों की सूची तैयार की गई है. इसके तहत हेवी गुड्स व्हीकल (ट्रक, हाइवा व डंपर आदि), मीडियम गुड्स व्हीकल (ट्रक 709, 909,1109 आदि), हेवी पैसेंजर और मीडियम पैसेंजर कैटगेरी के 8825 वाहनों को चिह्नित किया गया है. इन वाहनों पर रोड टैक्स के रूप में सरकार का 42 करोड़ रुपए से अधिक बकाया है. टैक्स डिफॉल्टर कॉमर्शियल वाहन मालिकों से सरकार के बकाया रुपए को वसूलने की तैयारी शुरू की गई है. इसके तहत ऐसे वाहन मालिकों को जिला परिवहन कार्यालय की ओर से नोटिस भेजा जाएगा. नोटिस मिलने के बाद भी बकाया भुगतान नहीं करने पर मोटर वाहन एक्ट और राजस्व अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी.

 

50 हजार से लेकर 2 लाख तक है बकाया

 

कई वाहन मालिकों ने सालों से टैक्स जमा नहीं किया है. जिसके कारण वाहन मालिकों के पास 50 हजार से लेकर दो लाख रुपए व इससे अधिक बकाया है. जाहिर है टैक्स नहीं चुकाने का सीधा असर सरकारी खजाने पर पड़ रहा है. इसको देखते हुए जिला परिवहन कार्यालय ने जिन 8825 डिफॉल्टरों की सूची तैयार की है उसे पास सरकार का 42,41,35,630 बकाया है, जिसे वसूलने की तैयारी की गई है.

 

 

तीन नोटिस के बाद होगी कार्रवाई

 

जिला परिवहन कार्यालय द्वारा डिफॉल्टर वाहन मालिकों को टैक्स जमा करने के लिए तीन प्रकार से नोटिस भेजे जाएंगे. पहले चरण में परिवहन विभाग की वेबसाइट और अखबारों में विज्ञापन निकालकर वाहन मालिकों को टैक्स जमा करने के लिए कहा जाएगा. इसके बाद इसके बाद डिमांड नोटिस रजिस्टर्ड पोस्ट के जरिए भेजा जाएगा. इसके बाद भी वाहन मालिक टैक्स जमा नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया तेज होगी. 

 

सड़क पर डिफॉल्टर वाहन मिलते ही होगा जब्त

 

बकाएदार सभी कमर्शियल वाहन के मालिकों को सार्वजनिक नोटिस देकर भी टैक्स भुगतान का मौका दिया जाएगा. इसके बावजूद टैक्स जमा नहीं करने वाले वाहन अगर सड़क पर नजर आए या कहीं नजर आई तो उसे जब्त कर लिया जाएगा. इस संबंध में डीटीओ प्रवीण प्रकाश ने कहा कि जिन वाहनों का रोड टैक्स बकाया है वे फौरन जमा कर दें. ऐसा नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सड़क पर वाहन को जब्त करने के साथ अन्य कार्रवाई भी की जाएगी. 

 

इन वाहनों पर इस प्रकार है बकाया




वाहन का प्रकार वाहनों की संख्या         बकाया राशि

 

हेवी गुड्स व्हीकल      6995 37,64,52,373

मीडियम गुड्स व्ही.      1159 2,57,74,259

हेवी पैसेंजर्स व्ही.       391         1,35,21,172

मीडियम पै. व्हीकल     1159   83,87,826
अधिक खबरें
महुआ के 'फूलों की खुशबू' से गरीबों के जीवन में आ रही 'खुशहाली'
अप्रैल 08, 2024 | 08 Apr 2024 | 1:56 AM

हजारीबाग में मार्च महीने के अंतिम सप्ताह में जंगलों में महुआ के फूल गिरने लगते हैं. इन्हें इकट्ठा करने के लिए लोग मार्च से मई महीने में करीब 15 दिनों तक जंगल जाते हैं. इस दौरान महुआ के फूलों को चुनने के लिए पेड़ के नीचे की जमीन को साफ करने के लिए सूखे पत्तों में आग लगा दी जाती है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा से खास बातचीत, बेबाकी से रखी अपनी बात
अप्रैल 05, 2024 | 05 Apr 2024 | 9:36 AM

पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने अपने आवास ऋषभ वाटिका में हजारीबाग संसदीय क्षेत्र की राजनीति के अलावे देश के बड़े मुद्दों पर अपनी राय रखते हुए मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. कहा कि 1984 में भले ही हजारीबाग संसदीय क्षेत्र की जनता ने मुझे महज 10 हुजार 727 वोट दिया लेकिन मुझे इन वोटों के साथ एक निर्वाचन क्षेत्र मिल गया. मैं जब चाहूं हजारीबाग में भाजपा को दो फाड़ कर सकता हूं. इन 40 वर्षों के अपने इ

महुआ बन रहा ग्रामीणों के आर्थिक संरचना का आधार: बिचौलियों के कारण नहीं मिल रहा ग्रामीणों को उचित मूल्य
मार्च 28, 2024 | 28 Mar 2024 | 11:25 AM

झारखण्ड के दक्षिणी छोर पर बसे सिमडेगा की मुख्य आर्थिक संरचना वन उत्पादों पर आधारित है. कल कारखानों से रहित इस जिले मे मुख्य जीविका वनो से निकली उत्पादो पर ही अधारित हैं इन मे से सबसे महत्वपुर्ण उत्पाद महुआ है.

Summer Vacation: अगर आप भी गर्मी में कर रहे है घूमने का प्लान तो जरूर विजिट करें देश की ये बेस्ट जगहें
मार्च 18, 2024 | 18 Mar 2024 | 1:20 AM

हमारा भारत एक ऐसा देश है जहां हर मौसम में घूमने के लिए जगह बदल जाती है. अब लोगों को लगभग लगभग ठंड से राहत मिल गयी है. वहीं अब गर्मी का मौसम आने वाला ही है. ऐसे में लोग अभी से ही गर्मियों की छुट्टी में घूमने का प्लान बना लेते है. अगर आप भी घूमने का प्लान बना

महिलाओं को सफर में नहीं लेना होगा टेंशन क्योंकि अब साथ है 'मेरी सहेली'
मार्च 15, 2024 | 15 Mar 2024 | 3:21 AM

दिन-ब-दिन महिलाओं के साथ अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं. ट्रेन हो या चाहे बस कहीं भी महिलाएं सुरक्षित नहीं है. ऐसे में सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई तरह की योजना लाई जाती है. मेरी सहेली योजना भी एक ऐसी योजना है, जिसमें महिलाओं को यात्रा के समय सुविधाएं दी जाती है.