न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क : शुक्रवार की शाम जमशेदपुर सिविल कोर्ट में क्लर्क राकेश कुमार पर धारदार हथियार से कातिलाना हमला किया गया था. इससे वह बुरी तरह घायल हो गए थे. हमला कर भागते हुए हमलावर शाहिद को वहां मौजूद कर्मियों ने पकड़ लिया था.इस घटना पर अब झारखंड हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है. हालांकि शनिवार को अवकाश के बावजूद कोर्ट के तरफ से विशेष तौर पर सुनवाई की गई. यह सुनवाई हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र की अध्यक्षता वाली अदालत में हुई. कोर्ट के आदेश पर राज्य के गृह सचिव अविनाश कुमार और डीजीपी अजय कुमार सिंह अदालत में उपस्थित हुए.
कोर्ट अब अगली सुनवाई 4 सितंबर को करेगा
हाईकोर्ट ने उनसे इस गंभीर घटना और राज्य की अदालतों,जजों और कोर्ट कर्मियों में सुरक्षा के बारे में जवाब तलब किया. कोर्ट ने इस घटना पर पुलिस की जांच और कार्रवाई को लेकर सवाल किए. इस पर सरकार की ओर से बताया गया कि हमलावर को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ हीं बताया गया है कि शाहिद ड्रग्स का आदी है और उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है.वह जेल जाना चाहता था इसलिए उसने इस घटना को अंजाम दिया.सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से हाईकोर्ट को बताया गया कि अदालतों की सुरक्षा के मद्देनजर 3,293 सीसीटीवी कैमरे इन्स्टॉल कराए जाएंगे.कोर्ट द्वारा इस मामले में अगली सुनवाई 4 सितंबर को तय की गई है.उस दिन जमशेदपुर के डीसी और एसएसपी को भी कोर्ट के तरफ से वर्चुअली पेश होने का आदेश दिया गया है.