Tuesday, May 7 2024 | Time 06:42 Hrs(IST)
 logo img
  • एसएसपी ने सरायकेला जिला की सीमा पर गठित अंतर जिला चेक नाका का किया औचक निरीक्षण
देश-विदेश


'डायन हो तुम' ये कहकर घर में घुसकर भतीजे ने की महिला की नृशंस हत्या, जानिए पूरी खबर

'डायन हो तुम' ये कहकर घर में घुसकर भतीजे ने की महिला की नृशंस हत्या, जानिए पूरी खबर

न्यूज 11 भारत


रांची: दुनिया चांद को पार कर मंगल की उड़ान भर रही लेकिन झाखंड के युवा अबतक डायन बिसाही में उलझकर जघन्य अपराध किए जा रहे. झाारखंड में नहीं रुक रहीं डायन हत्या का सिलसिला ऐया ही एक मामला आया है  झारखंड के चाईबासा के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत केकाटेपाड़ा बुरूसाई गांव से जहां एक महिला की हत्या डायन बिसाही के आरोप में रॉड और धारदार हथियार से वार कर की गयी.

 

बता दें हत्या का आरोपी कोइ अन्य नहीं बल्कि मृतक वृद्ध महिला का भतीजा ही है. इस नृशंस हत्या की वारदात को अंजाम देकर आरोपी भतीजा मौक से फरार हो गया. पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज कर आरोपी की धरपकड़ में जुट गई है. बता दें  63 वर्षीय वृद्ध महिला सरस्वती हेम्ब्रम की हत्या उसी के भतीजे बुधराम हेम्ब्रम ने रॉड और भुजाली से वॉर कर दी क्योकि उसे शक था कि ये महिला डायन है.

 


 

इस हत्याकांड की घटना को अंजाम देकर भतीजा बुधराम हेम्ब्रम फरार हो गया है, पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. वहीं मृतक महिला सरस्वती हेम्ब्रम के बेटे अनिल हेम्ब्रम ने पुलिस को बताया कि उसकी मां सरस्वती हेंब्रम अपनी छोटी बहू और पोता पोती के साथ बुरुसाई टोला में ही उसके घर से कुछ दूरी पर स्थित दूसरे घर में रहती थी.

 

जिस बहू के साथ मृतका रहती थी वह विधवा है, इसी बीच शनिवार की देर रात मृतक महिला का भतीजा बुधराम हेंब्रम हाथों में रॉड और भुजाली लेकर उसकी मां को डायन कहते हुए उसके घर आ धमका था. हालांकि युवक की मानसिकता को भांपते हुए हुए घर के लोगो ने दरवाजा नहीं खोला, आवेश में आकर आरोपी ने पैरों से मारकर दरवाजे को खोलाऔर सीधा वृद्ध महिला के गर्दन और छाती पर रॉड और भुजाली से वार उसकी नृशंस हत्या कर दी. इस मामले में पूलिस की जांच जारी है. 
अधिक खबरें
कैश के अपेक्षा UPI आनलाईन पेमेंट करने से लोगों के खर्च में हुई है बढ़ोत्तरी, एक सर्वे में सामने आया रिपोर्ट
मई 06, 2024 | 06 May 2024 | 8:30 AM

आईआईटी दिल्ली के छात्रों के द्वारा एक सर्वे किया गया जिसमें इस बात की पुष्टि की गई कि य़ुपीआई के द्वारा आनलाइन पेमेंट करने से लोगों में जरुरत से ज्यादा खर्च बढ़ गया है. युपीआई पेमेंट के फायदे व नुकसान को लेकर छात्रों ने 276 लोगों के बीच एक सर्वेक्षण करवाया जिसमे 74 फीसदी उत्तरदाताओं ने माना कि युपीआई पेमेंट के चलते लोगों में खर्च बढ़ जा रहा है.

कौन हैं ED के एडिशनल जॉइन्ट डायरेक्टर कपिल राज, जिन्होंने हेमंत सोरेन और अरविंद केजरीवाल को किया गिरफ्तार
मई 06, 2024 | 06 May 2024 | 7:51 PM

ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के OSD संजीव लाल के सहायक जहांगीर आलम के घर पर ED की छापेमारी में अब तक 45 करोड़ रुपए से ज्यादा मिले हैं. वहीं प्रवर्तन निदेशालय (ED) के एडिशनल जॉइन्ट डायरेक्टर कपिल राज भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने छापेमारी में जब्त पैसों की जानकारी ली.

2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी खेलने टीम इंडिया का पाकिस्तान जाने को लेकर बीसीसीआई सचिव का बड़ा बयान!
मई 06, 2024 | 06 May 2024 | 6:39 PM

अगला चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाएगा. यह खबर इस समय सुर्खियों में इसलिए भी है इससे सबके मन में ये सवाल उठ रहा है कि क्या ट्रॉफी खेलने टीम इंडिया पाकिस्तान जाएगी? इसको लेकर के बीसीसीआई के सचिव अमित शाह ने साफ कर दिया है कि भारतीय टीम पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएगी.

7 मई को मनाया जाएगा विश्व अस्थमा दिवस, क्या है इस साल का थीम और इसके इतिहास!
मई 06, 2024 | 06 May 2024 | 5:28 PM

मई के पहले सप्ताह के पहले मंगलवार को विश्व अस्थमा दिवस मनाया जाता है, इस बार 7 मई को मनाया जाएगा. सांस से जुड़ी ये बीमारी बच्चे व बड़े दोनों को समान रुप से प्रभावित करती है.

ICSE और ISC का परिणाम घोषित, जानें कैसे चेक करें अपना रिजल्ट
मई 06, 2024 | 06 May 2024 | 5:17 AM

ICSE के 10वीं और ISC के 12वीं का रिजल्ट काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) द्वारा जारी कर दिया गया है. इस वर्ष ICSE 10वीं परीक्षा में 99.47% और ISC 12वीं परीक्षा में 98.19% छात्रों ने सफलता हासिल कर ली है. बता दें कि इस साल 52,765 लड़के और 147,136 लड़कियों ने 12वीं परीक्षा दी थी. जिसमें 98.92% लड़कियां और 97.53% लड़के सफल हुए हैं. वहीं 10वीं में 99.65% लड़कियां और 99.31% लड़के पास हुए हैं.