Saturday, Mar 25 2023 | Time 01:35 Hrs(IST)
 logo img
" "; ";
झारखंड


बजट सत्र: पीमए मोदी ने कहा देश के बजट पर विश्व की नजर, जानिए और किन बातों पर हुई चर्चा

बजट सत्र:  पीमए मोदी ने कहा देश के बजट पर विश्व की नजर, जानिए और किन बातों पर  हुई चर्चा

न्यूज 11 भारत


रांची: संसद का बजट का पहला सत्र आज से शुरू हो गया. बजट सत्र के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बजट सत्र का पहला दिन महत्वपूर्ण है. सदन में तकरार तो होगी और होनी भी चाहिए. विपक्ष पूरी तैयारी के साथ आया है और हम पूरी तरह मंथन करके देश के लिए अमृत निकालेंगे.

 

उन्होंने कहा कि देश के बजट पर विश्व की नजर है. बजट से लोगों को काफी उम्मीदें हैं इसलिए दुनिया के कई देश हमें देख रहे हैं. हमारा लक्ष्य देश पहले-देशवासी भी होना चाहिए. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इकोनॉमिक सर्वे पेश करेंगी. इससे पहले राष्ट्रपति दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी.

 

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले मोदी सरकार का अंतिम पूर्ण बजट है. मोदी सरकार साल 2014 से अब तक कुल 9 बजट पेश कर चुकी है. इस साल 10वां बजट पेश होगा.  बजट सत्र के हंगामेदार होने की संभावना है. विपक्ष महंगाई, चीन की सेना की घुसपैठ, बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री, कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा ,राम रहीम की परौल, हिंडनबर्ग की रिपोर्ट और अडानी जैसे मुद्दों पर सरकार को घेर सकती है. उन्होंने कहा, आज एक दिन बेहद महत्वपूर्ण है.

 

देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहली बार संसद के दोनों सदनों को संबोधित करेंगी और उनका संबोधन भारत के संविधान, संसदीय प्रणाली का गौरव है और नारी सम्मान का भी अवसर है. इसके बाद पीएम ने कहा, दूर-सुदूर जंगलों में जीवन बसर करने वाली हमारी महान आदिवासी परंपरा के सम्मान का भी ये अवसर है.

 


 

पीएम बोदी ने महिला प्रघानता पर जोर देते हुए कहा कि हमारी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी एक महिला हैं जो कल बजट पेश करने वाली हैं. आज की वैश्विक परिस्थितियों में भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया की नजर भारत के बजट पर है. पीएम मोदी आगे बोले, 'भारत पहले, नागरिक पहले' की सोच को लेकर हम संसद के इस बजट सत्र को आगे बढ़ाएंगे.

 

मुझे उम्मीद है कि विपक्षी नेता संसद के समक्ष अपने विचार रखेंगे. हालांकि इस दौरान उन्होंने कहा, इस बजट सत्र में तकरार भी रहेगी लेकिन तकरीर भी होनी चाहिए. हमें विश्वास है कि हमारे विपक्ष के सारे साथी पूरी तैयारी के साथ बारीकी से अध्ययन करके सदन में अपनी बात रखेंगे. 

 

आम लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करेगा बजट

 

बजट को लेकर पीएम ने कहा कि अस्थिर वैश्विक आर्थिक स्थिति के बीच, भारत का बजट आम नागरिकों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने का प्रयास करेगा. दुनिया को जो आशा की किरण दिख रही है उसके लिए मुझे दृढ़ विश्वास है कि निर्मला सीतारमण उन आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए सभी प्रयास करेंगी.

 

बता दें संसद के बजट सत्र का पहला भाग आज यानि 31 जनवरी से शुरू हो गया है, जो 14 फरवरी तक चलेगा. वहीं, बजट सत्र का दूसरा हिस्सा 13 मार्च से 6 अप्रैल तक चलेगा. इस बीच 14 फरवरी से 12 मार्च तक छुट्टी रहेगी. दूसरे चरण में संसद के दोनों सदनों में वित्त विधेयक पर चर्चा की जाएगी जिसके बाद विधेयक को दोनों सदनों से पास कराया जाएगा.  31 जनवरी से 6 अप्रैल तक कुल 66 दिनों (छुट्टी मिलाकर) में कुल 27 बैठकें होंगी.

 

पहली बार राष्ट्रपति ने दोनो सदनो को किया संबोधन, जानिए किन बातों का किया जिक्र

 

पीएम के बाद महामहीम द्रौपदी मुर्मु ने दोनो सदनो को पहली बार संबोधित किया. राष्ट्रपति के आते ही पूरे सदन ने मेजें थपथपाकर उनका स्वागत किया गया. वहीं अपने अभिभाषण में रार्ष्टपति ने कहा कि भारत में मजबूत इच्छाशक्ति वाली सरकार है तथा यह सरकार बिना डरे बिना किसी दबाव के काम कर रही है.

 

इस दौरान महामहिम ने सर्जिकल स्ट्राइक, आर्टिकल 370 और तीन तलाक का भी जिक्र किया. मोदी सरकार को लेकर द्रौपइी मुर्मु ने कहा की यह मजबूत इच्छा शक्ति वाली सरकार है. इसके साथ ही रार्ष्टपति मुर्मु ने सरकार को लगातार दो बार मौका देने के लिए लोगों का आभार भी जताया. उन्होंने कहा हमें आत्मनिर्भर भारत बनाना है. जो मानवीय दायित्वों का निर्वहन करने में सक्षम हो. जहां गरीबी न हो और मध्यम वर्ग वैभव से युक्त हो. युवा समय से दो कदम आगे चलते हों, ऐसा भारत हो. 
अधिक खबरें
रेणुका ने कहा पीएम पर मैं भी करूंगी केस,राहुल गांधी मामले में कांग्रेसियों का आज विरोध प्रदर्शन
मार्च 24, 2023 | 24 Mar 2023 | 12:21 PM

गुरुवार को सूरत के कोर्ट में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उपनाम को लेकर की गयी उनकी टिप्पणी पर 2019 के आपराधिक मानहानि मामले में दोषी पाया गया. इस मामले की सुनवाई करते हुए न्यायालय ने उन्हे दो साल की जेल की सजा सुनाई.

मां ने ही किया था अपने नवजात का 1 लाख में सौदा, 5 महिलाएं समेत 11 गिरफ्तार
मार्च 24, 2023 | 24 Mar 2023 | 11:01 AM

चतरा सदर अस्पताल में एक नवजात को बेच दिए जाने को लेकर उठे हंगामें के बीच इस वारदात में पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं बेचे गए बच्चे को बोकारो जिले के पेटरवार से सकुशल बरामद कर लिया गया है. इस पूरे मामले में सबसे हैरानी की बात ये है कि एम मां ने ही जन्म देते ही अपने बच्चे को दूसरों के हाथों बेच दिया.

आज हर्षोल्लास के साथ निकलेगी सरहुल की शोभायात्रा, मेन रोड में 12 बजे दिन से वाहनों कि रहेगी नो एंट्री
मार्च 24, 2023 | 24 Mar 2023 | 9:52 AM

सरहुल को लेकर आज शहर में धूम है. पिछले कई दिनों से इस पर्व को लेकर प्रसाशन व लोगों की तैयारियां चल रही थी. वहीं आज सरहुल की शोभा यात्रा निकाली जाएगी. इस दौरान प्रसाशन ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है. साथ ही शहरवासियों के लिए रूट में बदलाव भी किया गया है.

सात जिलों को जोड़नेवाला रिंगरोड होगा पर्यटन के लिए सुगम, नितिन गडकरी ने की घोषणा
मार्च 24, 2023 | 24 Mar 2023 | 9:12 AM

गुरूवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने धुर्वा स्थित पुराना विधानसभा मैदान में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान अपने संबोधान में बताया कि जल्द ही रांची में आउटर रिंग रोड का निर्माण किया जाएगा. इस रिंग रोड की खासियत यह होगी कि यह राज्य के सात जिलों को आपस में जोड़ेगा. इस रिंग रोड से जुड़नेवाले जिलों में हजारीबाग, रांची, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, खूंटी और जमशेदपुर जिले शामिल हैं.