न्यूज11भारत
रांची/डेस्क: आप सभी ने कभी न कभी पकड़वा विवाह के बारे में जरूर सुना होगा. यह एक ऐसी शादी है जिसमें लड़के का अपहरण कर उसकी जबरदस्ती शादी करा दी जाती है. इस तरह का विवाह खासतौर पर बिहार व यूपी पहले देखा जाता था. किसी भी अच्छे परिवार के लड़के को पकड़कर बंदूक की नोक पर शादी करा दी जाती थी. एक बार शादी हो जाने के बाद लड़का उस रिश्ते से बंध जाता है. अब एक बार फिर ऐसा ही नया मामला सामने आया है.
जानें क्या हैं पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बताया जा रहा है कि बुधवार (29 नवंबर) को गौतम कुमार नाम के युवक को अपहरण कर लिया गया था. जानकारी दें कि, गौतम हाल ही में बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की परीक्षा पास कर टीचर बना था. और वह रोज स्कूल बच्चों को पढ़ने जाया करता था. लेकिन एक दिन जब वह स्कूल की ओर जा रहा था तभी कुछ लोगों की टोली सामने से आई उसे उठा कर ले गई. इसके बाद उसे बंदूक देखा कर उसी अपहरणकर्ताओं में से एक की बेटी से शादी करने के लिए गौतम पर दबाब बनाने लगे.
परिजनों ने किया शिकायत दर्ज
पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, अपहरण की वारदात बिहार के वैशाली जिले में हुई है. गौतम कुमार पातेपुर के रेपुरा स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में नवनियुक्त टीचर है. गौतम के लापता होने के बाद परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी. इस घटना को लेकर परिवार ने राजेश राय नाम के शख्स पर आरोप लगाया है. जिसमें कहा गया था कि उसने अपनी बेटी चांदनी की शादी अपने बेटे से की थी. बरहाल, राजेश राय ने इस आरोप को मानने से इनकार कर दिया. इस मामले में FIR दर्ज कर ली गई है. और अब आगे की जांच शुरू कर दी गई है, जल्द ही इस मामले का खुलासा कर पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करेगी.