न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची के कई जगहों पर चोरी छुपे अवैध शराब निर्माण का भी काम धड़ल्ले से चल रहा है. पुलिस के कार्रवाई के करने बावजूद भी शराब कारोबारियों का मनोबल थमने का नाम नहीं ले रहा है. रांची पुलिस अवैध शराब कारोबार के खिलाफ लगातार कार्रवाई में जुटी हुई है. इसी कड़ी में पुलिस ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए न केवल इस कारोबार से जुड़े लोगों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. बल्कि भविष्य में जहरीली शराब से होने वाली एक और बड़ी घटना पर विराम लगा दिया है.
राजधानी रांची में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई की है. अवैध शराब के कारोबार से जुड़े आठ तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. सहायक उत्पाद आयुक्त निर्देश पर एक साथ कई इलाकों में छापेमारी की गई. बता दें, जगरनाथपुर बस्ती, आदर्श नगर सरना टोली डैम साइड सहित कई इलाकों में रविवार को छापेमारी हुई. छापेमारी के दौरान आठ तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य 5 भागने में सफल रहे. पुलिस ने छापेमारी में जावा महुआ 1830 किग्रा के साथ 200 लीटर चुलाई शराब जब्त किया है. मामले पर कार्रवाई जारी है.