Sunday, Dec 14 2025 | Time 23:15 Hrs(IST)
खेल


IND vs PAK LIVE Score: केएल राहुल और विराट के शतक से भारत ने पाकिस्तान को दिया 357 का लक्ष्य

IND vs PAK LIVE Score: केएल राहुल और विराट के शतक से भारत ने पाकिस्तान को दिया 357 का लक्ष्य
न्यूज11 भारत

रांची/डेस्कः एशिया कप-2023 के सुपर-4 स्टेज का दूसरा मुकाबला आज रिजर्व डै पर भारत और पाकिस्तान के बीच शुरू हो गया है. भारत के दोनो बल्लेबाज जो कल पिच पर मौजूद थे उन्होने वापस से अपनी पारी वहीं से शुरु कर दी है. विराट कोहली और केएल राहुल अभी पिच पर मौजूद हैं. 

भारत ने दिया 357 का टारगेट

कोहली और राहुल की शतकीय पारी से भारत का स्कोर 350 पार. दोनों की पारी की बदौलत भारत ने पाकिस्तान के सामने 357 का टारगेट रखा है. भारत ने दो विकेट के नुकसान पर 356 रन बनाए हैं. 

केएल और विराट ने ठोके शतक

विराट कोहली और केएल राहुल ने कल की पारी को बड़ा बनाते हुए शतक जमा दिए हैं. दोनों ने सधी हुई शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील कर दिया है, दोनों की पारी से भारत का स्कोर 330 से भी ज्यादा है. 


कोहली का भी पचासा पूरा

शादाब खान की गेंद पर 1 रन लेते हीं कोहली का अर्धशतक भी पूरा. यह उनकी ओर से एक नपी-तुली पारी है. अपना बल्ला उठाते हुए उन्होनें अभिवादन स्वीकार किया. दर्शक तालियाँ बजा कर कोहली का हौसला बढ़ा रहे हैं. 

 


केएल राहुल ने ठोका पचासा

कल की अपनी 31 रनो्ं की पारी को आगे बढ़ाते हुए केएल राहुल ने हाफ सेंचुरी जड़ दी है. वहा इस वक्त 61 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं कोहली ने भी सधी हुई शुरुआत करते हुए 38 रन बना चुके हैं.

 


कल बारिश की वजह से रुका था खेल

कोलंबो में तेज बारिश की  वजह से खेल को रोक दिया गया था. भारत का स्कोर खेल रोके जाने तक 24.1 ओवरों में दो विकेट पर 147 रन था. अभी पारी के वापस शुरु होने के बाद केएल राहुल 31 और कोहली 22 रन बनाकर खेल आगे बढ़ा रहे हैं.

 


दूसरा झटका, गिल भी आउट

भारतीय टीम को एक बार फिर दूसरा झटका लगा. कप्तान रोहित शर्मा के बाद अब शुभमन गिल भी आउट हो गए. गिल अपनी शानदार पारी खेलते हुए आउट हो गए. शाहीन आफरीदी ने आगा सलमान के हाथों कैच कराकर गिल को आउट कराया. गिल ने 52 गेंदों पर कुल 58 रन बनाए, इसमें 10 चौके शामिल थे. गिल के आउट होने के बाद अब केएल राहुल बैटिंग करने मैदान में आए हैं. भारत का स्कोर 18 ओवरों में दो विकेट पर 124 रन है.

 



भारत को झटका..रोहित शर्मा आउट

भारतीय टीम को पहला बड़ा झटका लग गया है. शादाब खान ने कप्तान रोहित शर्मा को फहीम अशरफ के अपने हाथों कैच आउट कराया. अब रोहित शर्मा के आउट होने के बाद मैदान में विराट कोहली उतर आए है. कप्तान रोहित ने आउट होने से पहले 49 गेंदों पर 56 रन बनाए, जिसमें उसने 6 चौके और चार छक्के जड़े. भारतीय टीम का स्कोर 17 ओवरों में एक विकेट पर 122 रन है. गिल 58 और विराट कोहली 1 रन बनाकर खेल को आगे बढ़ा रहे हैं.


 

रोहित ने भी लगाए अर्धशतक



टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने 42 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. इस बीच उन्होंने 5 चौक्के के साथ 4 छक्के जड़े. अबतक भारत ने अपने शानदार प्रदर्शन के साथ 14.2 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 113 रन बना लिए है.

 



गिल ने लगाया अर्धशतक

शुभमन गिल ने अपने शानदार पारी खेलते हुए 38 बॉल में अर्धशतक लगाए. गिल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 चौके मारे है. वहीं रोहित शर्मा ने 41 बोल में 44 रन बनाए है. 5 चौका 3 छक्के लगाए है. दोनों भारतीय खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर रहे है. 14.00 ओवरों में भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 103 रन है. 


 


भारतीय टीम ने पूरे किए 50 रन 

भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच की शुरूआत धमाकेदार तरीके से की है टीम ने 9वें ओवर में ही 50 रन पूरे कर लिए है. शुभमन गिल 41 वहीं रोहित शर्मा 10 रन जड़ते हुए खेल को आगे बढ़ा रहे है हैं. भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 8.5 ओवरों के बाद 53 रन है. इससे पहले भारतीय टीम ने पाकिस्तान टीम के ख‍िलाफ खेल की रोमांचक शुरुआत की थी और 3 ओवर में 23 रन बनाए. 


टीम इंडिया में 2 बदलाव



इस मैच को लेकर टीम इंडिया ने दो बदलाव किए है. वो यह है कि बैक इंजरी के कारण इस मुकाबला में श्रेयस अय्यर नहीं खेल पाएंगे. इनके जगह पर केएल राहुल को अवसर दिया गया है. वहीं जसप्रीत बुमराह को मोहम्मद शमी की जगह मैदान में उतारा गया है. पाकिस्तान के टॉस जीतन के बाद रोहित ने कहा रि 'हम टॉस जीतकर बैटिंग ही करना चाहते थे. हमारे लिए सभी मुकाबले अहम हैं.'

 



भारत-पाक दोनों टीम की प्लेइंग-11 इस प्रकार

भारतीय टीम में: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, ईशान किशन, जसप्रीत बुमराह, शार्दूल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव.

 

पाकिस्तान टीम में: बाबर आजम (कप्तान), इमाम-उल-हक, फखर जमान,  सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शादाब खान, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, फहीम अशरफ और हारिस रऊफ. 

अधिक खबरें
रोजर बिन्नी ने BCCI अध्यक्ष पद छोड़ा, नया अध्यक्ष चुने जाने तक राजीव शुक्ला रहेंगे कार्यवाह अध्यक्ष
अगस्त 29, 2025 | 29 Aug 2025 | 3:21 PM

भारत की सबसे बड़ी खेल संस्था में एक बड़ा परिवर्तन हुआ है. BCCI का अध्यक्ष पद पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज रोजर बिन्नी ने छोड़ दिया है. इसका उन्होंने ऐलान भी कर दिया है. रोजर बिन्नी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे देने के बाद बोर्ड के उपाध्यक्ष

Ranchi में राष्ट्रीय खेल दिवस पर तीन दिवसीय खेल उत्सव का आयोजन, होंगी कई प्रतियोगिताएं
अगस्त 29, 2025 | 29 Aug 2025 | 10:00 AM

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय खेल उत्सव का आयोजन किया जाएगा, जो 29 यानी आज से 31 अगस्त तक रांची के विभिन्न स्टेडियमों और मैदानों में होगा.

रविचंद्रन अश्विन की IPL की पारी समाप्त! लिया संन्यास, अब दूसरी प्रीमियर लीग में दिखायेंगे जलवा
अगस्त 27, 2025 | 27 Aug 2025 | 2:44 AM

कुछ समय पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटसे संन्यास लेने वाले दिग्गज ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से भी संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. हालांकि संन्यास लेने के बाद भी उनका क्रिकेट सफर जारी रहेगा.

झारखंड की बेटियों का जलवा: सलीमा टेटे करेंगी भारतीय महिला हॉकी टीम की अगुवाई, झारखंड की 4 खिलाड़ी टीम में शामिल
अगस्त 21, 2025 | 21 Aug 2025 | 7:08 PM

हॉकी इंडिया ने महिला एशिया कप 2025 के लिए 20 सदस्यीय भारतीय महिला हॉकी टीम की घोषणा कर दी है, जिसमें झारखंड की चार बेटियों - सलीमा टेटे, निक्की प्रधान, संगीता कुमारी और ब्यूटी डुंगडुंग - को शामिल किया गया है. 5 से 14 सितंबर के बीच चीन के हांग्जो में होने वाले इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भारत की कप्तानी की जिम्मेदारी एक बार फिर सिमडेगा की सलीमा टेटे को सौंपी गई है.

टीम इंडिया पाकिस्तान के साथ मैच खेलने के लिए विवश! BCCI ने आखिर क्यों कहा ऐसा?
अगस्त 21, 2025 | 21 Aug 2025 | 2:48 PM

9 सितम्बर से एशिया कप 2025 की शुरुआत हो रही है. भारत 10 सितम्बर को अपने अभियान की शुरुआत करेगा, लेकिन सबकी निगाहें भारत और पाकिस्तान के 14 सितम्बर को खेले जाने वाले मैच पर लगी हैं. यह मैच एक और वजह