Wednesday, May 8 2024 | Time 07:16 Hrs(IST)
 logo img
  • BJP प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी आज खूंटी में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को करेंगे संबोधित
  • पाकुड़ से हज के लिए जत्था रवाना
  • बराही धाम का वार्षिक महोत्सव, मां भगवती जागरण व भव्य भंडारे के साथ संपन्न
झारखंड


BCCL पाथरडीह कोल वाशरी में 4 राउंड फायरिंग, क्षेत्र में दहशत का माहौल

BCCL पाथरडीह कोल वाशरी में 4 राउंड फायरिंग, क्षेत्र में दहशत का माहौल

न्यूज़ 11 भारत 


धनबाद : बीसीसीएल के पाथरडीह कोल वाशरी में एसीबी कम्पनी द्वारा बनाये जा रहे नए वाशरी प्लांट व पुराने प्लांट को डिस्मेंटल कर स्क्रेप को बेचा जा रहा है. वही बुधवार की दोपहर करीब 2 बजे स्क्रैप कटिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात अपराधियों ने 4 राउंड हवाई फायरिंग की जिसके बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल फैल गया. वहीं अपराधी मौके से फरार हो गए. घटना के बाद एसीबी के अधिकारी सहित स्क्रैप लोड करने आई ट्रक भी मौके से फरार हो गई. घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है.


इसे भी पढ़ें, धनबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, छापेमारी के दौरान 3700 टन अवैध कोयला जब्त


घटना के सम्बंध में पाथरडीह थाना प्रभारी अभय कुमार ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही मौक़े पर पहुंचे परन्तु कोई जानकारी नहीं मिली. जाँच अभी जारी है. वहीं बीसीसीएल के एसीबी के परियोजना पदाधिकारी पीके बाग ने कहा कि उन्हें घटना की कोई जानकारी नहीं मिली है.


बता दें की घटना के सम्बंध में मासस नेता हरे मुरारी महतो ने कहा कि फायरिंग की सूचना मिलने पर वो घटना स्थल पर पहुंचे और वारदात जाईजा लिया.  वहीं उन्होंने बताया दो तीन पूर्व में भी गोली चलने की सूचना उनको प्राप्त हुई थी. 


इसे भी पढ़ें, रांची में आठ माह में घरेलू गैस सिलिंडर 190 और व्यावसायिक 363 रुपये हुआ महंगा


 

 

अधिक खबरें
जब्त पैसों का क्या करती है ED, जानिए क्या है Process
मई 07, 2024 | 07 May 2024 | 10:19 PM

वर्तन निदेशालय (ED) ने ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के OSD के सहायक जहांगीर के घर से 45 करोड़ रुपए बरामद किया है. ED को कार्रवाई में जब्त संपत्ति जब्त करने का अधिकार है. ईडी छापेमारी के दौरान जीतने भी पैसे जब्त करता, उसका पहले आरोपी से सोर्स पूछा जाता है. अगर आरोपी द्वारा सोर्स की जानकारी नहीं प्रदान की जाती है तो ED बरामद पैसों को जब्त कर लेती है. रांची से ED ने अलग-अलग छापेमारी में 45 करोड़ से ज्यादा की नकदी जब्त कर ली है.

दुगदा रेलवे साइडिंग में कोयले के साथ चारकोल मिला कर पावर प्लांटों को किया जा रहा सप्लाइ, दो कंपनियों पर दर्ज हुई प्राथमिकी
मई 07, 2024 | 07 May 2024 | 9:26 PM

दुगदा रेलवे साइडिंग से कोयले के अवैध धंधे का खुलासा हुआ है. झारखंड पुलिस को मिली इनपुट के आधार पर रांची मुख्यालय से आयी पुलिस की एक विशेष टीम ने दुगदा रेलवे साइडिंग में छापेमारी किया था. इस दौरान पुलिस ने बताया कि दुगदा में अच्छे कोयले में चारकोल मिला कर कई पावर प्लांट में सप्लाइ की जा रही है. रांची से आई पुलिस की टीम जिसका नेतृत्व इंस्पेक्टर आभाष कुमार कर रहे थे. उन्होंने छापेमारी के दौरान पाया कि दुगदा में बीकेबी कंपनी व एके लॉजिस्टिक कंपनी के डिपो में मिलावटी कोयला मिला है.

ED ने जमशेदपुर में जुगसलाई के गौशाला नाला रोड पर एक बिल्डर के यहां की छापामारी
मई 07, 2024 | 07 May 2024 | 8:08 AM

लाई के गौशाला नाला रोड पर एक बिल्डर के यहां ईडी ने छापामारी की है. ईडी ने मंगलवार की शाम छापामारी की. ईडी के अधिकारी थोड़ी देर तक गौशाला नाला रोड स्थित बिल्डर के आवास पर रहे.

ED की कार्रवाई में करोड़ों रुपए बरामद, कई अधिकारी व राजनेता आएंगे टेंडर कमीशन के खेल की जद में
मई 07, 2024 | 07 May 2024 | 7:51 PM

ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के OSD संजीव लाल के सहायक के घर से जब्त करोड़ रुपये को लेकर ED ने जांच के बाद खुलासा किया है किया है कि बरामद पैसा टेंडर घोटाला और मनी लाउंड्रिग से जुड़ा हुआ है. ED ने दावा किया है कि इस पूरे मामले में कई अधिकारी संलिप्त हैं और कई नेता बड़े नेताओं का उन्हें संरक्षण प्राप्त है.

राजमहल से लोबिन हेम्ब्रम के नामांकन दर्ज करते ही बढ़ गई सियासी गर्मी
मई 07, 2024 | 07 May 2024 | 6:12 AM

जेएमएम के कद्दावर नेता व बोरियो से विधायक लोबिन हेम्ब्रोम की राजमहल सीट से नामांकन दर्ज करवाने के बाद राज्य की सियासी सरगर्मी बढ़ गई है, बता दें कि सातवें चरण में होने वाली चुनाव को लेकर 7 से 14 मई तक नामांकन दर्ज किया जाएगा। 17 मई तक नाम वापसी का समय दिया गया है, इस चरण में राजमहल सीट पर वोटिंग होना है, आज इस सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में लोबिन हेम्ब्रम ने पर्चा भर दिया है. हलांकि लोबिन ने ये आश्वासन दिया है कि वे बागी नहीं हैं.