Saturday, Apr 27 2024 | Time 09:15 Hrs(IST)
 logo img
  • हजारीबाग में एनजीटी के आदेश की धज्जियां उड़ा कर खुलेआम हो रहा बालू का अवैध कारोबार
  • हजारीबाग में एनजीटी के आदेश की धज्जियां उड़ा कर खुलेआम हो रहा बालू का अवैध कारोबार
  • अज्ञात लोगों ने देर रात बांस के झुंड सहित बगीचा में लगाई आग, पूरा झुंड जलकर हुआ राख, लाखों रुपए का नुकसान
  • अज्ञात लोगों ने देर रात बांस के झुंड सहित बगीचा में लगाई आग, पूरा झुंड जलकर हुआ राख, लाखों रुपए का नुकसान
  • Pm Modi मई के पहले सप्ताह आएंगे चाईबासा, चुनावी सभा को करेंगे संबोधित
  • सिमडेगा में पति से झगड़ा होने पर गुस्साई पत्नी ने खाया जहरीला कीटनाशक, हालत गंभीर
  • सिमडेगा में पति से झगड़ा होने पर गुस्साई पत्नी ने खाया जहरीला कीटनाशक, हालत गंभीर
  • सिमडेगा के सिकरिया टांड़ में पति ने पत्नी को मिट्टी तेल छिड़क जलाया
  • सिमडेगा के सिकरिया टांड़ में पति ने पत्नी को मिट्टी तेल छिड़क जलाया
झारखंड


पूजा सिंघल को कौन पहुंचाता था महीने की मोटी रकम? जानें कौन है अवैध माइनिंग किंग

पूजा सिंघल को कौन पहुंचाता था महीने की मोटी रकम? जानें कौन है अवैध माइनिंग किंग

न्यूज 11 भारत


रांची: झारखंड राज्य खनिज विकास निगम के बालू प्रभारी अशोक कुमार जो निम्न वर्गीय लिपिक हैं, उसको अवैध माइनिंग किंग के रूप में जाना जाता है. सूत्रों के अनुसार इनका देवघर, पलामू, गढ़वा समेत कई जिलों में अवैध बालू उत्खनन कराने का गंभीर आरोप है. इसमें उन पर माइनिंग डेवलपमेंट आर्डर (एमडीओ) को लेकर अवैध उत्खनन को लेकर सारे हथकंडे अपनाये जाते रहे हैं. 


 

ED के रडार पर जेएसएमडीसी के कई कर्मी

जानकारी के अनुसार बालू उत्खनन की अवैध वसूली में से एक मोटी रकम IAS पूजा सिंघल के पास भी पहुंचता था. प्रवर्तन निदेशालय के रडार में जेएसएमडीसी के कई कर्मी आ गये हैं, जल्द ही इन पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है. वैसे भी पलामू, रांची, दुमका और साहेबगंज के जिला खनन पदाधिकारियों को सरकार की तरफ से स्पष्टीकरण मांगा गया है, वह भी बालू के उत्खनन को लेकर अशोक कुमार से उनका पक्ष जानने के लिए न्यूज 11 भारत ने संपर्क की. जिसमें उन्होंने कहा कि अब वे बालू प्रभारी नहीं हैं और कोई भी सवाल का उन्होंने जवाब नहीं दिया. 

 

अशोक कुमार के कई डीएमओ से हैं अच्छे संबंध

राजधानी रांची के हरमू हाउसिंग कालोनी में रहने वाले अशोक कुमार एक सिंडिकेट के जरिये अवैध बालू खनन कराते थे. इनके बारे में जेएसएमडीसी का कोई भी शख्स कुछ भी बोलने से हिचक रहा है. बालू प्रभारी अशोक कुमार के सिंडीकेट में रंजीत कुमार, संजीव कुमार, डीएमओ देवघर राजेश कुमार, डीएमओ पलामू, डीएमओ दुमका, डीएमओ साहेबगंज, डीएमओ गढ़वा, रंजन प्रसाद और मो अबदुल्ला नामक व्यक्ति शामिल हैं. यह सिंडिकेट पैसे के बल पर हाईवा, पोकलेन और हेवी मैकेनिकल वाहनों से नदियों से बालू का अवैध उत्खनन करता था. सिंडिकेट को नेशनल ग्रीन ट्रीब्यूनल (एनजीटी) और सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों की कोई परवाह नहीं थी. 2017 में तत्कालीन रघुवर दास की सरकार ने बालू घाटों का संचालन का जिम्मा झारखंड राज्य खनिज विकास निगम को सौंप दिया था. जेएसएमडीसी राज्य सरकार के खान एवं भूतत्व विभाग की एजेंसी है. इसलिए इस पर अधिकतर जिलों में प्रशासन के स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती थी.

 

एनजीटी और सुप्रीम कोर्ट की रोक के बाद अवैध माइनिंग कराया

जेएसएमडीसी की तरफ से सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी की रोक के बाद भी 15 अक्तूबर 2019 को शिवम धीर नामक कांट्रैक्टर को जेएसएमडीसी ने रानीगंज सैंड माइंस के लिए एमडीओ नियुक्त किया. 6 जनवरी 2022 को शिवम धीर का एग्रीमेंट बालू प्रभारी अशोक कुमार ने रद्द कर दिया. रंजीत सिंह नामक एक बड़े बालू कारोबारी के कहने पर यह काम किया गया, जिसके एवज में बड़ी रकम पहुंचायी गयी. 5 जनवरी 2022 को यही बालू घाट मो. अबदुल्ला को दे दिया गया. रानीगंज सैंड माइनिंग क्षेत्र में मो. अबदुल्ला ने पोकलेन, हाईवा और अन्य उपकरणों के जरिये बालू खनन शुरू कर दिया. इसके लिए बालू प्रभारी अशोक कुमार ने किसी प्रकार की निविदा नहीं निकाली. पूर्व के कांट्रैक्टर का समझौता भी रद्द कर दिया. 

 

सैंड माइंस के लिए दिया जाता है जेएसएमडीसी से चालान

रानीगंज सैंड माइंस के लिए मेसर्स राजन प्रसाद को जेएसएमडीसी से चालान दिया जाता रहा है. यह सिलसिला अब भी जारी है. ये राजन प्रसाद बिहार के मधेपुरा के रहने वाले हैं, जिनका बालू ट्रांसपोर्टेशन का बड़ा कारोबार है. इनके बारे में यह बताया जाता है कि ये कारोबारी रंजीत सिंह के करीबी हैं. जेएसएमडीसी के अशोक कुमार ने अवैध बालू उत्खनन का चालान जिला खनन पदाधिकारी पलामू संजीव कुमार और डीएमओ रांची की मदद से चालान की प्रति धड़ल्ले से जारी की.  31 जनवरी 2022 को पत्रांक संख्या 13 के जरिये एक आदेश जेएसएमडीसी के बालू प्रभारी ने निकाला कि माइनिंग के लिए किसी प्रकार की मैकेनिकल उपकरणों अथवा तकनीकी उपकरणों का इस्तेमाल किया जायेगा. इसके बाद पत्रांक 14, दिनांक दो फरवरी 2022 को इस पत्र को विलोपित कर दिया गया. कई शिकायतें भी एनजीटी तक पहुंची की जेएसएमडीसी की ओर से संचालित बालू घाटों में हेवी उपकरणों का इस्तेमाल किया जा रहा है. इस पर एनजीटी की तरफ से दुमका की शिकायत पर जिला प्रशासन की रिपोर्ट पर नाराजगी भी व्यक्त की थी. 

 

न्यूज 11 भारत ने पहले से ही कई मामलों का किया है खुलासा

न्यूज 11 भारत के ने दो दिन पहले ही आइएएस पूजा सिंघल और खान निदेशक के खिलाफ बालू के अवैध उत्खनन का मामला उठाया था. इस खेल में जहां खान निदेशक ने राजमहल ट्रेडर्स को जामताड़ा में आवंटित मौजा मजालो के दो बालू घाटों का बंदोबस्ती इसलिए रद्द कर दिया, क्योंकि उन्हें समय पर फारेस्ट क्लीयरेंस नहीं मिला. इतना ही नहीं जामताड़ा के अजय नदी स्थित राम कुमार सिंह के बालू घाट की बंदोबस्ती भी रद्द कर दी गयी. इसके विपरीत गढ़वा में मेसर्स गंगा कावेरी कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड को साढ़े छह वर्ष बाद मिले पर्यावरण क्लीयरेंस को मान्य करते हुए खोखा सैंड माइनिंग प्रोजेक्ट से बालू उठाव की अनुमति दे दी गयी. सूत्रों का कहना है कि पेपर वेट इतना अधिक भारी था कि इसको लेकर वन और पर्यावरण विभाग के प्रावधान भी क्षांत हो गये.  इसको लेकर 15 करोड़ रुपये के लेन देन होने की बातें कही जा रही हैं, जो आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल से लेकर गढ़वा डीसी रमेश घोलप, खान निदेशक अमित कुमार और जिला खनन पदाधिकारी तक पहुंचे.

 

पूर्व एमडी के श्रीनिवासन के करीबी रहे हैं अशोक कुमार

जेएसएमडीसी के पूर्व एमडी और खान सचिव के श्रीनिवासन के काफी करीबी थे अशोक कुमार. के श्रीनिवासन के छोटे से कार्यकाल के कारनामों को लेकर निर्दलीय विधायक सरयू राय ने भी शिकायत की थी. जानकारी के अनुसार बालू में ई-चालान और ट्रांसपोर्टेशन की व्यवस्था इन्होंने शुरू की थी. सितंबर 2020 में ये खान सचिव बने थे. एक साल तक खान सचिव रहते हुए जेएसएमडीसी के एमडी भी थे. 2017 के बाद से जहां बालू घाटों का जिम्मा जेएसएमडीसी के पास था. उस समय से अशोक कुमार की तरफ से बालू का अवैध खेल खेला जाता रहा.
अधिक खबरें
Pm Modi मई के पहले सप्ताह आएंगे चाईबासा, चुनावी सभा को करेंगे संबोधित
अप्रैल 27, 2024 | 27 Apr 2024 | 7:46 AM

मई के पहले सप्ताह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाईबासा आयेंगे. पीएम मोदी बीजेपी प्रत्याशी गीता कोड़ा के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. बता दें, चौथे चरण में 13 मई को चाईबासा सीट पर वोट डाले जायेंगे. जानकारी के अनुसार, केंद्रीय नेतृत्व से इस संबंध में भाजपा प्रदेश कमेटी को निर्देश मिल चुका है.

अज्ञात लोगों ने देर रात बांस के झुंड सहित बगीचा में लगाई आग, पूरा झुंड जलकर हुआ राख, लाखों रुपए का नुकसान
अप्रैल 27, 2024 | 27 Apr 2024 | 8:45 AM

शुक्रवार की देर रात बेंगाबाद थाना क्षेत्र के सोनबाद पंचायत अंतर्गत महदैया गांव में अज्ञात लोगों ने एक बांस के झुंड सहित बगीचे में आग लगा दिया. आग लगने से पूरे बांस के झुंड सहित पूरा बगीचा जलकर राख हो गया.

सिमडेगा में पति से झगड़ा होने पर गुस्साई पत्नी ने खाया जहरीला कीटनाशक, हालत गंभीर
अप्रैल 27, 2024 | 27 Apr 2024 | 7:36 AM

सिमडेगा के तपकरा में पत्नी ने पति से झगड़ा होने पर पत्नी ने जहरीला कीटनाशक खा लिया, जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. जानकारी के अनुसार तपकरा निवासी सनम देवी नामक महिला का आज सुबह उसके पति अजय नायक के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ.

सिमडेगा के सिकरिया टांड़  में पति ने पत्नी को मिट्टी तेल छिड़क जलाया
अप्रैल 27, 2024 | 27 Apr 2024 | 6:45 AM

सिमडेगा के पाकर टांड़ थाना क्षेत्र के सिकरिया टांड़ में एक पति ने अपनी पत्नी को मामूली विवाद पर मिट्टी तेल छिड़क कर आग में जला दिया. जिससे उसकी पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है. जानकारी के अनुसार सिकरिया टांड़ निवासी फुलवई कुजूर नामक महिला का पति दीपक मिंज देर रात नशे में धुत घर लौटा.

रांची लोकसभा के प्रत्याशी होंगे भारतीय जनतंत्र मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी
अप्रैल 26, 2024 | 26 Apr 2024 | 9:11 PM

भारतीय जनतंत्र मोर्चा के संसदीय चुनाव समिति की बैठक आज रांची में संपन्न हुई. बैठक में सर्वसहमति से निर्णय हुआ कि पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी रांची लोकसभा से चुनाव लड़ेंगे.