न्यूज11 भारत
रांची: झारखंड में पारा शिक्षक की पहली आकलन परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 20 जुलाई यानी गुरूवार से जारी करने का काम शुरू हो गया है. परीक्षा 30 जुलाई को होनी है. आवेदक झारखंड एकेडमिक काउंसिल की वेबसाइट
www.jac.jharkhand.gov.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
बता दें, राज्य में लगभग 47 हजार ऐसे पारा शिक्षक हैं, जो झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा पास नहीं हैं. इन शिक्षकों के लिए आकलन परीक्षा ली जा रही है. 43 हजार शिक्षकों ने आवेदन जमा किया है. आंकलन परीक्षा पास होने के बाद मानदेय में 10 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी. परीक्षा को लेकर सभी जिला मुख्यालय में केंद्र बनाया गया है. राज्य में 115 परीक्षा केंद्र होंगे 43 हजार पारा शिक्षक परीक्षा में शामिल होंगे.
इन विषयों की होगी परीक्षा
एग्जाम 150 अंकों का होगा. क्लास 1-5 में हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू (उर्दू शिक्षक) क्षेत्रीय और जनजातीय भाषा, गणित, पर्यावरण, विज्ञान, मानसिक दक्षता और रिजनिंग की परीक्षा ली जाएगी. जनजातीय और क्षेत्रीय भाषा हिंदी और अंग्रेजी की परीक्षा 30-30 अंकों की होगी. गणित, पर्यावरण विज्ञान, बालि विकास विषय की परीक्षा 25-25 अंकों की होगी मानसिक दक्षता और रिजनिंग की परीक्षा 15 अंक की होगी. क्लास 6-8 तक में हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू (उर्दू शिक्षक) और क्षेत्रीय और जनजातीय भाषा, बाल विकास और मानसिक दक्षता और रिजनिंग की परीक्षा अनिवार्य विषय के तहत होगी.