झारखंडPosted at: फरवरी 16, 2023 136 बीएड कॉलेजों के 3379 सीट खाली, रांची विश्वविद्यालय को सौंपी गई जवाबदेही
उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग ने सभी विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों को लिखा पत्र

न्यूज11 भारत
रांचीः चार दौर के काउंसेलिंग के बाद भी राज्य के 136 बीएड कॉलेजों की 3379 सीटें खाली रह गयी है. सरकार की तरफ से बीएड कॉलेजों के 13 हजार से अधिक सीटों पर एडमिशन के लिए रांची विश्वविद्यालय को जवाबदेही सौंपी गयी थी. इसको लेकर विश्वविद्यालय प्रबंधन की तरफ से चार राउंड की काउंसेलिंग भी की गयी, जिसके बाद मात्र 10 हजार 221 छात्रों ने ही संबंधित कॉलेजों में अपना एडमिशन लिया. इसके अलावे अब भी 3379 सीटें खाली है. इन खाली सीटों पर संबंधित विश्वविद्यालयों के स्तर पर 2022-23 सत्र के लिए अब दाखिला लिया जायेगा. अब ओपेन कैटेगरी के तहत एडमिशन की औपचारिकताएं पूरी की जायेंगी. काउंसेलिंग की प्रक्रिया अब नहीं अपनायी जायेगी. इसको लेकर उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग की तरफ से एडमिशन लेने के लिए नया गाइडलाइन जारी कर दिया गया है.
रांची विश्वविद्यालय की तरफ से ली गयी काउंसेलिंग की प्रक्रिया में 33 हजार से अधिक सफल अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिनसे विश्वविद्यालय प्रशासन ने काउंसेलिंग शुल्क के रूपये में दो करोड़ रुपये लिये. उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग की तरफ से सभी विश्वविद्यालयों के कुलसचिव को पत्र लिख कर कहा गया है कि वे लगातार विज्ञापन जारी कर खाली सीटों के बारे में जानकारी दें. सात दिनों के अंदर योग्य और इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन लिये जायें. आवेदन के साथ संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा का मेरिट लिस्ट शामिल करना जरूरी है. अभ्यर्थियों के आवेदनों के आधार पर संबंधित बीएड कालेज प्रबंधन द्वारा नयी मेधा सूची जारी कर नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जायेगी.