Tuesday, Dec 16 2025 | Time 05:50 Hrs(IST)
देश-विदेश


बर्ड फ्लू संक्रमण से 11 साल की लड़की की मौत, स्थिति चिंताजनक- WHO

बर्ड फ्लू संक्रमण से 11 साल की लड़की की मौत, स्थिति चिंताजनक- WHO
न्यूज11 भारत

रांचीः H5N1 वायरस यानी बर्ड फ्लू के संक्रमण से 11 साल की एक लड़की की मौत हो गई. बता दें, साल 2014 के बाद H5N1 वायरस संक्रमण दक्षिण एशियाई देश का पहला ज्ञात मामला था. दरअसल, 11 साल के लड़की की मौत का यह मामला कंबोडिया के ग्रामीण प्री वेंग प्रांत का है जहां तेज बुखार और खांसी से लड़की गंभीर रूप से बीमार पड़ गई थी. 

 

इलाज के दौरान लड़की ने तोड़ा दम

इसकी जानकारी द इंडिपेंडेंट को देते हुए स्वास्थ्य मंत्री मैम बुन्हेंग ने बताया है कि H5N1 वायरस बर्ड फ्लू के संक्रमण से कंबोडिया के ग्रामीण प्री वेंग प्रांत की बच्ची बुखार और खांसी से गंभीर रूप से बीमार पड़ गई. उसकी हालत इतनी बिगड़ गई कि इलाज के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया. उन्होंने बताया कि, बच्ची को इलाज के लिए नोम पेन्ह के राष्ट्रीय अस्पताल में शिफ्ट किया गया था जहां बुधवार को उसकी मौत हो गई. .

 


 

वायरस की चपेट में मिले लड़की के पिता और 11 अन्य 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि 11 साल की लड़की की मौत बुधवार (22 फरवरी) को हुई. संक्रमण को लेकर जब जांच की गई तो इसकी चपेट में लड़की के पिता और 11 अन्य लोग भी पाए गए. इधर, WHO  निदेशक सिल्वी ब्रायंड ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी, कंबोडियाई अधिकारियों के साथ मामले और अन्य लोगों की टेस्टिंग को लेकर निकट संपर्क में थी.

 


 

मृत या बीमार जानवरों और पक्षियों को न रखें

जेनेवा में आयोजित एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में ब्रायंड ने एएफपी को बताया कि अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि यह वायरस एक इंसान से दूसरे इंसान में फैलता है या एक ही हवा में सांस लेने से लोग संक्रमित होते है. उन्होंने कहा कि कंबोडियाई स्वास्थ्य अधिकारियों ने मृतक 11 साल की लड़की के गांव के पास से मरे हुए पक्षियों के नमूने एकत्र जमा किए है साथ ही अधिकारियों ने लोगों से आग्रह किया है कि वे मृत या बीमार जानवरों और पक्षियों को न रखें. इसके अलावे वायरस के मद्देनजर अधिकारियों ने लोगों को एहतियाती उपायों का पालन करने की सलाह भी दी हैं.

 


 

एच5एन1 की स्थिति चिंताजनक- WHO  

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एवियन इन्फ्लुएंजा या बर्ड फ्लू से मनुष्यों में संक्रमण एक दुर्लभ मामला है हालांकि इस वायरस से इंसान तभी संक्रमित हो सकता है जब यह वायरस किसी भी व्यक्ति की आंख, नाक या मुंह में प्रवेश करता है, WHO  निदेशक सिल्वी ब्रायंड ने कहा कि 'विश्वभर में पक्षियों में वायरस के व्यापक प्रसार और इंसान सहित मैमल्स में मामलों की बढ़ती फ्लू की रिपोर्ट को देखते हुए एच5एन1 की स्थिति चिंताजनक है. साथ ही विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) इस वायरस से आने वाली जोखिमों को गंभीरता से ले रहा है और विश्व के सभी देशों को सतर्कता बढ़ाने का आग्रह करता है.'
अधिक खबरें
दिल्ली में आज होगी GST काउंसिल की बैठक, झारखंड केंद्र से मांगेगा क्षतिपूर्ति अनुदान
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 10:27 AM

दिल्ली में आज जीएसटी काउंसिल की बैठक होने वाली हैं. झारखंड से वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर बैठक में शामिल होंगे. झारखंड केंद्र से क्षतिपूर्ति अनुदान मांगेगे. पहले दिन वित्त सचिव और वाणिज्यकर अधिकारी बैठक

पीएम मोदी करेंगे सेमीकॉन इंडिया-2025 का शुभारंभ, 48 देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 10:17 AM

पीएम मोदी सेमीकॉन इंडिया-2025 का उद्घाटन करेंगे. नई दिल्ली के यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं. चार सितंबर तक तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन चलेगा. भारत को सेमीकंडक्टर

SpiceJet पर भारी पड़ा बर्गर और फ्राइज, उपभोक्ता आयोग ने लगा डाला 55 हजार का जुर्माना
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:49 AM

मुंबई उपनगर जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग ने एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट को एक यात्री को 55,000 रुपये मुआवजा देने का आदेश दिया हैं. यह मामला दुबई से मुंबई आने वाली उड़ान की 14 घंटे की देरी से जुड़ा है, जिसमें एयरलाइन ने यात्रियों को केवल एक बर्गर और फ्रेंच फ्राइज परोसकर जिम्मेदारी निभाने का दावा किया था.

दिल्ली से रांची जा रहा इंडिगो विमान में बड़ा हादसा टला, 95 यात्रियों की जान बची
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:08 AM

सोमवार को इंडिगो की दिल्ली-रांची विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गया. घटना के वक्त विमान में 95 यात्री सवार थे. दिल्ली रांची विमान संख्या 6E5066 अपने निर्धारित वक्त सुबह 9.10 बजे की जगह नौ मिनट पहले सुबह 8.51 बजे रांची आ गया

अमेरिका में देख रहे है काम करने का सपना, तो हो जाए सावधान! अब बिना इंटरव्यू के नहीं मिलेगा वीजा.. जानें क्या है नया नियम
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:00 AM

अमेरिका में पढ़ाई और नौकरी का सपना देख रहे भारतीयों के लिए बड़ी खबर हैं. सोमवार से अमेरिकी सरकार ने वीजा प्रक्रिया से जुड़ा नया नियम लागू कर दिया है, जिसके तहत अब अधिकांश आवेदकों को दूतावास जाकर वीजा इंटरव्यू देना अनिवार्य होगा.