न्यूज11 भारत
रांचीः आकाशवाणी में आयोजित होने वाले कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्र के श्रोताओं को संबोधित किया. बता दें, पीएम मोदी के इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण हर महीने आखिरी रविवार को आयोजित होता है और यह 'मन की बात' कार्यक्रम का 98वां एपिसोड है.
पीएम ने दी होली की शुभकामनाएं
'मन की बात' कार्यक्रम में संबोधित करते हुए पीएम ने राष्ट्र को कहा कि आप सभी ने जनभागीदारी की अभिव्यक्ति का अद्भुत प्लेटफॉर्म बना दिया है. जैसे आप अपने मन की शक्ति जानते है वैसे ही समाज की शक्ति से देश की शक्ति बढ़ती है. पीएम मोदी ने कहा कि हमने 'मन की बात' के कई अलग-अलग एपिसोड देखें और अनुभव भी किए और इसे स्वीकार भी किया. बता दें, 8 मार्च को पूरा देश होली का पर्व मनाने वाला है. वहीं पीएम मोदी ने इसे लेकर हार्दिक शुभकामनाएं दी. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि आज से कुछ दिन बाद ही रंगों का त्यौहार होली है. आप सभी को होली की शुभकामनाएं. उन्होंने कहा कि हमारे त्यौहार को हमें वोकल फॉर लोकल के संकल्प के साथ ही मनाने है.
विदेशों में भारतीय खिलौनों का क्रेज
पीएम मोदी ने कहा कि मुझे वो दिन आज भी याद है जब हमने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में भारत के पारंपरिक खेलों को प्रोत्साहन की बात की थी. उस समय तुरंत ही देश में भारतीय खेलों के जुड़ने की, इनमें रमने की, सीखने की एक लहर सी उठी. अपने संबोधन में पीएम ने कहा कि 'मन की बात' में जब भारतीय खिलौनों की बात हुई, तो देश के लोगों ने इसे हाथों-हाथ बढ़ावा दे दिया. अब तो भारतीय खिलौनों का इतना ज्यादा क्रेज हो गया है कि विदेशों में इनकी काफी डिमांड होने लगी है. जब स्टोरी टेलिंग की भारतीय विधाओं पर हमने बात की, तो उनकी प्रसिद्धि भी दूर-दूर तक पहुंच गई है. लोग भारतीय स्टोरी टेलिंग की विधाओं की तरफ आकर्षित होने लगे है.
पीएम मोदी ने कहा कि जब बात बनारस की हो, शहनाई की हो, उस्ताद बिस्मिल्लाह खान जी की हो, तो यह स्वाभाविक है कि मेरा ध्यान उस तरफ जरूर जाएगा. पीएम ने कहा कि हाल में उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार दिए गए. यह पुरस्कार परफॉर्मिंग आर्ट और म्यूजिक के क्षेत्र में उभर रहे, प्रतिभाशाली कलाकारों को प्रदान किए जाते हैं. यह पुरस्कार कला और संगीत जगत की लोकप्रियता बढ़ाने और इसकी समृद्धि में अपना योगदान देने में अहम भूमिका निभा रहे हैं.
लता दीदी की याद आना स्वाभाविक- पीएम
आगे पीएम मोदी ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम के इस मौके पर लता दीदी की याद आना भी स्वाभाविक है क्योंकि जब यह प्रतियोगिता शुरू हुई थी उस समय दीदी ने ट्वीट करके राष्ट्र की जनता से आग्रह किया था कि वे इस प्रथा में जरूर जुड़े. पीएम ने कहा कि लोरी राइटिंग कम्पटीशन में, पहला पुरस्कार, कर्नाटक के चामराजनगर जिले के बी.एम. मंजूनाथ जी ने जीता है.
ई-संजीवनी एप के जरिए ले सकते है डॉक्टरी सलाह
आगे पीएम ने कहा कि तेजी से डिजिटल इंडिया की ताकत अब देश के कोने-कोने में पहुंच रही है. ई-संजीवनी नाम का एक एप है. जिसमें वीडियो क्रॉन्फ्रेंस के जरिए आप डॉक्टरी सलाह ले सकते हैं. इस एफ के जरिए करीब 10 करोड़ मरीज और डॉक्टर के साथ अद्भुत नाता है. इसकी उपलब्धि के लिए सभी डॉक्टरों व मरीजों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं. भारत के लोगों ने इस तकनीक को जीवन का एक हिस्सा बनाया है.