Saturday, Apr 27 2024 | Time 02:11 Hrs(IST)
 logo img
NEWS11 स्पेशल


‘मदर्स डे’ आज, क्या है इस दिन का इतिहास, कब हुई इसकी शुरुआत?

मई के दुसरे रविवार को विश्व भर में मनाया जाता है यह दिन
‘मदर्स डे’ आज, क्या है इस दिन का इतिहास, कब हुई इसकी शुरुआत?
न्यूज़11 भारत

 

रांची: पूरा विश्व आज का दिन मदर्स डे के रूप में मन रहा है. यूँ तो मां का दिन हर दिन है और किसी एक दिन में इसे सेलिब्रेट कर पाना संभव नहीं है क्योंकि बच्चों के लिए मां के द्वारा किया गया त्याग, बलिदान, स्नेह और प्यार अतुल्य है. इस संसार में हर किसी का अस्तित्व उसकी मां की वजह से ही है पर आज यहां हम जानेंगे कि इस मदर्स डे मनाने का प्रचलन अस्तित्व में कैसे आया. 

 

“जननी जन्मभूमिश्च, स्वर्गादपि गरी असि”. बचपन में हम सब ने कही न कही इसे पढ़ा या सुना होगा. जिसका  अर्थ होता है कि जननी यानि कि मां और जन्मभूमि दोनों स्वर्ग से  भी महान है. सबसे छोटे शब्द में ‘मां’ को परिभाषित करने के लिए शब्दकोश के सारे शब्द कम पड़ जाते है. आज इस दिन को आपके लिए और अच्छा बनाने के लिए हम यहां चर्चा करेंगे और जानेंगे कि इस दिन का क्या इतिहास है और क्यों ए दिवस मनाया जाता है और अगले 5 साल कब-कब मदर्स डे मनाया जाएगा. 

 


 

कब से और क्यों मनाया जाता है मदर्स डे?

 

दावा है कि मदर्स डे का रिवाज पुराने ग्रीस से उत्पन्न हुई है. स्य्बेले ग्रीक देवताओं की मां थी. और उन्ही के सम्मान में मदर्स डे मनाने की मान्यता शुरू हुई. बता दें कि पहले यह त्योहार एशिया माइनर के आसपास के साथ-साथ रोम में भी मनाया जाता था. वहीं कुछ लोगों का मानना है कि मदर्स डे की शुरुआत अमेरिकन एक्टिविस्ट एना जार्विस ने की थी. कहा जाता है कि एना जार्विस को अपनी मां से बहुत लगाव था. और इसीलिए मां के गुजर जाने के बाद अपनी मां के याद में उन्होंने इस दिन की शुरुआत की. जानकारों की मानें तो 1912 में एना जार्विस ने मई के सेकंड संडे और मदर्स डे कहावत को ट्रेडमार्क बनाया और मदर्स डे इंटरनेशनल का सृजन किया. हालांकि  मातृ दिवस कई अलग अलग  देशों में 8 मार्च यानि  कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन भी मनाया जाता है. मदर्स डे  प्रोक्लामेशन जूलिया वार्ड होवे के द्वारा सर्वप्रथम अमेरिका में मदर्स डे मनाया गया था. अगर कहे कि मातृ दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य अपनी मां के प्रति  सम्मान और आदर को प्रदर्शित करना है तो गलत ना हो.

 

अगले पांच साल कब मनाया जाएगा “मदर्स डे”

 

रविवार, मई  14, 2023

 

रविवार, मई  12, 2024

 

रविवार, मई  11, 2025

 

रविवार, मई 10, 2026

 

रविवार, मई  9, 2027

 

कुछ देशों में अलग तारीख

 

मातृ दिवस कई देशों में मई के बजाय अन्य महीनों में मनाया जाता है. यूनाइटेड किंगडम में इसे मार्च महीने के चौथे रविवार को मनाया जाता है. वहीं, नॉर्वे में मातृ दिवस फरवरी में मनाया जाता है. अलग-अलग कहानियों से प्रेरित होकर भिन्न तारीखों पर ही, लेकिन इस दिन सभी अपनी माताओं को सम्मान देते हैं.

 

अधिक खबरें
महुआ के 'फूलों की खुशबू' से गरीबों के जीवन में आ रही 'खुशहाली'
अप्रैल 08, 2024 | 08 Apr 2024 | 1:56 AM

हजारीबाग में मार्च महीने के अंतिम सप्ताह में जंगलों में महुआ के फूल गिरने लगते हैं. इन्हें इकट्ठा करने के लिए लोग मार्च से मई महीने में करीब 15 दिनों तक जंगल जाते हैं. इस दौरान महुआ के फूलों को चुनने के लिए पेड़ के नीचे की जमीन को साफ करने के लिए सूखे पत्तों में आग लगा दी जाती है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा से खास बातचीत, बेबाकी से रखी अपनी बात
अप्रैल 05, 2024 | 05 Apr 2024 | 9:36 AM

पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने अपने आवास ऋषभ वाटिका में हजारीबाग संसदीय क्षेत्र की राजनीति के अलावे देश के बड़े मुद्दों पर अपनी राय रखते हुए मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. कहा कि 1984 में भले ही हजारीबाग संसदीय क्षेत्र की जनता ने मुझे महज 10 हुजार 727 वोट दिया लेकिन मुझे इन वोटों के साथ एक निर्वाचन क्षेत्र मिल गया. मैं जब चाहूं हजारीबाग में भाजपा को दो फाड़ कर सकता हूं. इन 40 वर्षों के अपने इ

महुआ बन रहा ग्रामीणों के आर्थिक संरचना का आधार: बिचौलियों के कारण नहीं मिल रहा ग्रामीणों को उचित मूल्य
मार्च 28, 2024 | 28 Mar 2024 | 11:25 AM

झारखण्ड के दक्षिणी छोर पर बसे सिमडेगा की मुख्य आर्थिक संरचना वन उत्पादों पर आधारित है. कल कारखानों से रहित इस जिले मे मुख्य जीविका वनो से निकली उत्पादो पर ही अधारित हैं इन मे से सबसे महत्वपुर्ण उत्पाद महुआ है.

Summer Vacation: अगर आप भी गर्मी में कर रहे है घूमने का प्लान तो जरूर विजिट करें देश की ये बेस्ट जगहें
मार्च 18, 2024 | 18 Mar 2024 | 1:20 AM

हमारा भारत एक ऐसा देश है जहां हर मौसम में घूमने के लिए जगह बदल जाती है. अब लोगों को लगभग लगभग ठंड से राहत मिल गयी है. वहीं अब गर्मी का मौसम आने वाला ही है. ऐसे में लोग अभी से ही गर्मियों की छुट्टी में घूमने का प्लान बना लेते है. अगर आप भी घूमने का प्लान बना

महिलाओं को सफर में नहीं लेना होगा टेंशन क्योंकि अब साथ है 'मेरी सहेली'
मार्च 15, 2024 | 15 Mar 2024 | 3:21 AM

दिन-ब-दिन महिलाओं के साथ अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं. ट्रेन हो या चाहे बस कहीं भी महिलाएं सुरक्षित नहीं है. ऐसे में सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई तरह की योजना लाई जाती है. मेरी सहेली योजना भी एक ऐसी योजना है, जिसमें महिलाओं को यात्रा के समय सुविधाएं दी जाती है.