न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः सोशल मीडिया से हमें ऐसी अजीबो-गरीब खबरें सुनने को मिलती है जिसे सुनकर हम अक्सर हैरान रह जाते है. लेकिन आज आपको हम कुछ ऐसी खबर बताने जा रहे है जो इतनी अनोखी है कि आप सुनकर ही दंग रह जाएंगे. दरअसल एक भैंस ने 2 लाख का मंगलसूत्र निगल लिया. लेकिन उसके पेट से मंगलसूत्र को पेट काट कर निकाल भी लिया गया.
चारा के साथ मंगलसूत्र खा गई भैंस
बता दें, यह मामला महाराष्ट्र के वाशिम जिले के सारसी गांव का है. यहां एक महिला ने अपने सोने का मंगलसूत्र गले से उतारकर उसे प्लेट में रख लिया था. जिसके बाद उसके अगले दिन उसने उसी प्लेट से जिसमें उसने सोने का मंगलसूत्र रखा था. उसी प्लेट में चारा डाला और उसे घर में रखे भैंस को दे दिया. भैंस ने देर किए बगैर गपागप सारे चारे को सोने के मंगलसूत्र के साथ कुछ ही पल में चंपत कर दिया.
घर में ढूंढने पर भी नहीं मिला मंगलसूत्र
भैंस को चारा देने के बाद महिला घर में मंगलसूत्र खोजने लगी. उसने घर में पूरी छानबीन की लेकिन उसने मंगलसूत्र नहीं पाया. लेकिन बाद में उसे याद आया कि उसने जिस प्लेट से भैंस को चारा डाला था उसी प्लेट में मंगलसूत्र रखा था इस मामले की जानकारी उसने अपने पति को दी जिसके बाद महिला के पति ने इसकी सूचना वाशिम के पशु चिकित्सा अधिकारी बालासाहब कौंदाने को कॉल पर बताई. जिसपर डॉक्टर ने उन्हें भैंस को लाने के लिए कहा.
ऑपरेशन के बाद भैंस के पेट से निकला गया मंगलसूत्र
चिकित्सा अधिकारी के कहने पर महिला का पति भैंस को लेकर वाशिम के पशुसंवर्धन कार्यालय पहुंचा. यहां पर पहले डॉक्टर ने मेटल डिटेकर से भैंस के पेट का जांच किया. जिसपर उन्हें यह पता चला कि भैंस के पेट में कोई धातु है. डॉक्टर ने उसके अगले दिन भैंस को फिर से लाने को कहा और उसके पेट को काटकर यानी ऑपरेशन कर सोने के मंगलसूत्र को बाहर निकाला. ऑपरेशन करीब दो घंटे तक चली. जिसमें भैंस को 65 टांके पड़े.
भैंस का ऑपरेशन करने के बाद डॉक्टर ने सभी पशुपालकों से गुजारिश की है कि किसी भी पशु को चारा या कुछ भी खिलाने के दौरान सावधानी बरतें. इधर इस मामले की जानकारी के बाद स्थानीय गांव वाले हैरत में पड़ गए हैं.