Sunday, May 12 2024 | Time 05:45 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » हजारीबाग


आखिर क्यों नहीं बन पा रहा चुनावी मुद्दा: जमीन माफिया, बिजली संकट से "जंग" लड़ रही हजारीबाग की जनता

कोई मोदी तो कोई राहुल के नाम पर मांग रहा वोट,अंचल कार्यालयों में व्याप्त करप्शन पर जन प्रतिनिधियों के होठ सिले
आखिर क्यों नहीं बन पा रहा चुनावी मुद्दा: जमीन माफिया, बिजली संकट से

प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत

हजारीबाग/डेस्क:-
कभी मिनी शिमला के रूप में विख्यात " हजार बागों के शहर" हजारीबाग का तापमान 44 डिग्री के पर चल रहा. जिले में बिजली संकट का यह हाल की हजारीबाग की शहरी और ग्रामीण जनता को ना दिन में चैन है ना रात में दिनभर और रातभर हर आधे घंटे बाद बिजली काट दी जा रही. लोग न तो चैन से सो पा रहे और ना ही जाग पा रहे. बिजली कटौती का यह सिलसिला हर आधे, एक घंटे बाद जारी रहता है. यह अलग बात है कि बिजली विभाग जीरो कट बिजली हजारीबाग की जनता को देने की घोषणा कई बार कर चुका. पर घोषणा तो घोषणा ही रहती. जनप्रतिनिधि भी मौन हैं. न तो सत्ता पक्ष ना विपक्ष इस जवलंत समस्या पर अपनी अपनी मुंह खोल रहा. सबके होठ सील गए हैं. यहां कोई मोदी के नाम पर वोट मांग रहा तो कोई राहुल के नाम पर. ऐसे में पीस तो रही है हजारीबाग की जनता. शहर के अलावा गांवों में भी ऐसे कम ही घर होंगे जहां इन्वर्टर नही हैं, मगर बिजली संकट का यह हालत है की अब इस वैकल्पिक व्यवस्था ने भी हाथ खड़े कर दिए हैं. घरों,  दुकानों में इन्वर्टर अब शोभा की वस्तु बनकर रह गया है. सुरज का ताप इतना बढ़ गया है की अब लोगो का दिन दस बजे से शाम पांच बजे तक घरों से निकलना मौत को आमंत्रण देने के समान हो गया है. दिन दस बजे के बाद से ही गर्म हवा के झोंके चलने शुरू हो जाते. बिजली विभाग का कहना है कि लोड ज्यादा होने के कारण लाइन स्वतः ट्रिप कर जा रही. लोग पूछते हैं की इस भीषण गर्मी में वीआईपी इलाकों की लाइन ट्रिप क्यो नही करती. खैर जो भी हो इस समस्या का समाधान भी तो बिजली विभाग को ही करना है.



अब बात करते हैं भ्रष्टाचार की. जिले के सभी अंचलों में यह कोढ़ में खाज की तरह व्याप्त हैं. अंचल जाने पर दाखिल खारिज, एलपीसी, परिवारिक सूची बनाने से लेकर कोई भी काम बिना पैसे के नही होता. हर काम के लिए रेट तय है. यदि लोग अपने काम के लिए सीधे अंचल गए तो लोगो को बार बार दौड़ाया जाता. आवेदन बाद में कोई बहाना बनाकर निरस्त कर दिया जाता. यही काम यदि दलाल के मार्फत कराया जाए तो आवेदन में कोई कमी नहीं दिखती और बड़े से बड़ा काम चुटकियों में अंचल के लोग निपटा देते.



इन मुद्दों पर कोई प्रत्याशी कुछ नही बोल रहा

अभी लोकसभा चुनाव होने जा रहे. भाजपा प्रत्याशी सदर विधायक मनीष जायसवाल, कांग्रेस प्रत्याशी जेपी पटेल तुफानी जनसंपर्क अभियान चला रहे. मगर जनता के वास्तविक मुद्दे पर इनके होठ सिल गए हैं. मनीष मोदी के नाम पर तो जेपी पटेल राहुल के नाम पर वोट मांग रहे. आम लोगो की समस्या पर कोई भी एक शब्द नहीं बोल रहे.



जिले में जमीन दलालों/माफियाओं का आतंक, पर जनप्रतिनिधि "खामोश"

आज की तारीख में अगर हजारीबाग की जनता मूलभूत समस्याओं से परेशान है तो जिले में जमीन माफिया का भी उनमें कम खौफ नही. ग्रामीण से लेकर शहरी जनता तक जमीन दलालों और माफियाओं से त्रस्त है. ये दबंग कब किसकी जमीन पर कब्जा कर ले कोई नही जानता. अंचल के कर्मचारियों को अपने इलाके की जमीन की जितनी जानकारी नहीं होगी उससे ज्यादा ये जमीन माफिया जानकारी रखते. अपने अपने इलाके की एक एक जमीन का रिकार्ड इन जमीन दलालों और माफियाओं के पास होता. इन जमीन दलालों को अंचल से लेकर स्थानीय थाना तक का संरक्षण हासिल है. थानों से लेकर अंचल कार्यालय तक इनकी हनक है. मगर इन जमीन दलालों के विरोध में बोलने का साहस भी ये प्रत्याशी नही जुटा पा रहे, ना ही इसे चुनावी मुद्दा बना पा रहे.

अधिक खबरें
स्वीप कार्यक्रम के तहत दिव्यांग जनों का खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन
मई 11, 2024 | 11 May 2024 | 6:06 PM

लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अन्तर्गत स्वीप कार्यक्रम के तहत दिव्यांजनों का खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन एम्फी थियेटर, झील परिसर हजारीबाग में किया गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में दिव्यांगजन उपस्थित थे.

हजारीबाग में शुरू होने से पहले ही दम तोड़ने लगी हर घर नल, हर घर जल योजना
मई 11, 2024 | 11 May 2024 | 11:48 AM

ठेकेदारों के हवाले सरकार की योजना हर घर नल, हर घर जल योजना शुरू होने से पहले ही दम तोड़ती दिख रही है. जिस-जिस प्रखंड में इस योजना को संचालित किया गया कही भी यह योजना कारगर साबित नहीं हुई. योजना की असफलता के पीछे की वजह सिर्फ एक अधिकारी ठेकेदार, पेटी ठेकेदार के भरोसे छोड़ खुद गर्मी में एसी कमरे में बैठ संचिकाओं को आगे बढ़ा रहे. ठेकेदार जो रिपोर्ट दे रहा उसकी स्थल जांच तक नहीं की जा रही.

स्वीप मतदाता जागरूकता वाहन को उपायुक्त ने दिखाई हरी झंडी
मई 10, 2024 | 10 May 2024 | 7:20 AM

लोकसभा निर्वाचन 2024 में सभी मतदाताओं में मतदान के प्रति उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा के संचार के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी का कार्यालय के स्वीप कोषांग द्वारा प्रचार प्रसार के विभिन्न आयामों के माध्यम से अनेकों मतदाता जागरुकता अभियान चलाएं जा रहे है.

माध्यमिक परीक्षा में राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय, हजारीबाग की छात्राओं को आयुक्त ने किया सम्मानित
मई 10, 2024 | 10 May 2024 | 6:06 PM

युवा भारत के लिए एक बहुमूल्य संसाधन हैं, जो न केवल देश की उन्नति में बल्कि वैश्विक विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान देने की क्षमता रखते हैं. उक्त बातें प्रमंडलीय आयुक्त श्रीमती सुमन कैथरीन किस्पोट्टा ने उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय कार्यालय सभागार में आयोजित झारखंड अधिविध परिषद दसवीं परीक्षा में राज्य स्तर पर प्रथम 10 स्थान पाने वाले इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय के मेधावी छात्राओं के सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कही.

2024 तक हजारीबाग से हवाई जहाज़ के उड़ान भरने का था लक्ष्य,ख्वाब अब भी अधूरा
मई 10, 2024 | 10 May 2024 | 5:07 PM

हवाई अड्डा बनने के ख्वाब को हकीकत में तब्दीली के लिए दो बार हुए शिलान्यास के बावजूद हवाई चप्पल पहन कर हवाई यात्रा कराने का भाजपा सांसद के दिखाए ख्वाब आज भी अधूरे हैं. बता दें कि 2024 तक हजारीबाग से हवाई जहाज़ के उड़ान भरने का लक्ष्य रखा गया था