Tuesday, May 21 2024 | Time 03:32 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » हजारीबाग


माध्यमिक परीक्षा में राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय, हजारीबाग की छात्राओं को आयुक्त ने किया सम्मानित

भविष्य में स्कूल का परचम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लहराए: क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल
माध्यमिक परीक्षा में राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय, हजारीबाग की छात्राओं को आयुक्त ने किया सम्मानित

प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत

हजारीबाग/डेस्क:
युवा भारत के लिए एक बहुमूल्य संसाधन हैं, जो न केवल देश की उन्नति में बल्कि वैश्विक विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान देने की क्षमता रखते हैं. उक्त बातें प्रमंडलीय आयुक्त श्रीमती सुमन कैथरीन किस्पोट्टा ने उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय कार्यालय सभागार में आयोजित झारखंड अधिविध परिषद दसवीं परीक्षा में राज्य स्तर पर प्रथम 10 स्थान पाने वाले इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय के मेधावी छात्राओं के सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आपने जो कर दिखाया है उसकी मनोकामना कई बच्चे करते हैं लेकिन आप सबने अपनी कड़ी मेहनत से इस चिराग को जलाया है. आप सबों ने यह पहला सोपान पार किया है. मैं कामना करती हूं कि भविष्य में बेहतर करियर विकल्प चुनकर आप पूरे राष्ट्र में अपना परचम लहराये और अपने स्कूल का नाम रोशन करें.


राज्य स्तर पर सिर्फ नवें स्थान को छोड़कर प्रथम 10 स्थान पाकर इंदिरा गांधी आवासीय विद्यालय हजारीबाग की छात्राओं ने अपना परचम लहराया है. जिसमें प्रथम स्थान पर ज्योत्सना ज्योति 99.2%, द्वितीय स्थान सना संजुरी 98.6%, तृतीय स्थान पर करिश्मा कुमारी एवं श्रष्टि सौम्या (98.4%), चौथे स्थान पर सुप्रिया कुमारी (98.2%), पांचवें स्थान पर सुकृति कुमारी एवं तनु राज मुक्ति 98%, छठे स्थान पर प्रेरणा तिर्की, सुभांगी सिंह एवं रिया कुमारी 97.8%, सातवें स्थान पर अंकिता कुमारी एवं सिमरन कुमारी 97.6%, आठवें स्थान पर कल्पना कुमारी, तनुजा कुमारी कमल एवं पुष्पा कुमारी 97.4% एवं दसवें स्थान पर सपना रानी, करिश्मा कुमारी एवं शुभ स्वर्ण 97% हासिल किए हैं. उक्त सभी छात्राओं को आयुक्त महोदया के द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. साथ ही उनके प्राचार्य  को भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.

इंदिरा गांधी आवासीय विद्यालय की प्रभारी प्राचार्य सह क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल हजारीबाग श्रीमती सुमनलता टोपनो बलिहार ने उक्त सम्मान समारोह में राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को धन्यवाद करते हुए अपने इसी जज्बे को बनाए रख भविष्य में भी बेहतर प्रदर्शन कर स्कूल का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने की शुभकामनाएं दी. उक्त सम्मान समारोह में आयुक्त के सचिव उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल हजारीबाग, अवर सचिव उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल, कोषागार पदाधिकारी हजारीबाग, प्रमंडल कार्यालय के कर्मीगण, छात्राओं के अभिभावक एवं शिक्षकगण उपस्थित रहें.

अधिक खबरें
हजारीबाग में नाबार्ड परियोजना अंतर्गत गुणवत्ता युक्त प्रोटीन मक्का के एकल संकर मक्का बीज उत्पादन एवं मूल्य संबंधित तीन दिवसीय प्रशिक्षण
मई 20, 2024 | 20 May 2024 | 2:11 AM

भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान झारखंड द्वारा नाबार्ड परियोजना अंतर्गत झारखंड में गुणवत्ता युक्त प्रोटीन मक्का के एकल संकर मक्का बीज उत्पादन एवं मूल्य संबध़ित उत्पाद बनाने की उन्नत तकनीकी विषय पर त्रिदिवसीय युवा कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में हजारीबाग जिले के 10 कृषक उत्पादक संगठन के कुल 63 किसानों ने भाग लेकर संकर मक्का बीज उत्पादन की तकनीकीयों को बारीकी से सीखा.

हजारीबाग के दारू प्रखंड में विचरण कर रहा 31 हांथियों का झुंड,  एक सप्ताह से मचा रहा है भारी तबाही
मई 20, 2024 | 20 May 2024 | 1:50 AM

दारु प्रखंड में पिछले एक सप्ताह से 31 हाथियों का झुंड लगातार तबाही मचा रहा है. प्रखंड क्षेत्र के दिगवार सोनडीहा, गाड्या, चिरूवा इरगा आदि जगहों पर हाथी रोजाना पहुंचकर भारी नुकसान कर तबाही मचा रहे हैं. इन हाथियों के झुंड में छोटे बड़े कुल 31 हाथी है. एक हाथी की मौत कुछ दिन पूर्व विद्युत करंट लगने से हो गई थी.

बरही की रानी को मिला एक्सीलेंस ब्यूटी अवार्ड, अक्षरा सिंह ने किया सम्मानित
मई 20, 2024 | 20 May 2024 | 1:29 AM

बरही रसोईया धमना निवासी केदार साव की पुत्री रानी शीतल को एक्सीलेंस ब्यूटी अवार्ड से नवाजा गया है. पिछले दिनों पटना में आयोजित इस प्रतियोगिता में रानी अव्वल रहीं थीं. जिसके लिए भोजपुरी में मशहूर गायिका अक्षरा सिंह ने उन्हें सम्मानित किया.

लोकसभा चुनाव- 2024 : हजारीबाग के भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने अपने परिवार के तीन पीढ़ी के साथ किया मतदान
मई 20, 2024 | 20 May 2024 | 1:14 AM

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने लोकसभा चुनाव- 2024 के दौरान सोमवार को मतदान करने अपनी धर्मपत्नी निशा जायसवाल, पुत्र करण जायसवाल, भाई प्रशांत जायसवाल और निशांत जायसवाल, भाई प्रशांत जायसवाल की धर्मपत्नी ट्विंकल जायसवाल के साथ बूथ पर पंहुचे और वोट डाला.

हजारीबाग संसदीय क्षेत्र: पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं के चेहरे खिलखिला उठे
मई 20, 2024 | 20 May 2024 | 12:56 PM

पहली बार वोटर बनने वाले मतदाताओं ने मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया. पहली बार वोट डालने वाले युवा मतदाता अपने परिजनों के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचे. मतदान करने के बाद बाहर आते समय वह उत्साहित नजर आए.