Saturday, May 11 2024 | Time 09:13 Hrs(IST)
 logo img
  • चुनावी गतिविधियों पर बारीक नज़र रखेंगे "Micro observers "
  • चुनावी गतिविधियों पर बारीक नज़र रखेंगे "Micro observers "
  • पहले हनुमान की शरण फिर चुनावी रण, तिहाड़ से बाहर आकर गरजे Arvind Kejriwal
  • पहले हनुमान की शरण फिर चुनावी रण, तिहाड़ से बाहर आकर गरजे Arvind Kejriwal
  • सांसद मनोज तिवारी के टिप्पणी पर चन्द्रवंशी समाज में रोष, पुतला जला जताया विरोध
  • आज झारखंड के सिमरिया में हुंकार भरेंगे PM मोदी
  • आज झारखंड के सिमरिया में हुंकार भरेंगे PM मोदी
  • Doha Diamond league: दोहा डायमंड लीग जीतने से चूक गए नीरज चोपड़ा, रहे दूसरे नंबर पर
झारखंड


BREAKING : ट्रेजरी से भुगतान पर लगी रोक हटी, मोबिलाइजेशन एडवांस पर रोक अब भी कायम

BREAKING : ट्रेजरी से भुगतान पर लगी रोक हटी, मोबिलाइजेशन एडवांस पर रोक अब भी कायम
रांची : योजना सह वित्त विभाग ने बुधवार को ट्रेजरी से भुगतान पर लगी रोक हटा ली है. हालांकि, मोबिलाइजेशन एडवांस के भुगतान पर रोक अभी भी कायम है. विभाग के अपर सचिव अविनाश कुमार सिंह ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है.

बता दें कि मुख्यि सचिव डॉ डीके तिवारी ने 24 दिसंबर को इसपर रोक संबंधी आदेश जारी किया था. उन्होंने अपने आदेश में नई योजना की स्वीकृति एवं सिविलि निर्माण कार्य का भुगतान अगले आदेश तक नहीं करने का निर्देश दिया था. इससे विभिन्न एजेंसियों के करीब 2 हजार करोड़ रुपये के बिल लटके हुए थे.

झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स ने लंबित भुगतान को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से गुहार लगाई थी. संस्था के अध्यक्ष कुणाल अजमानी ने इस संदर्भ में सीएम को पत्र लिखा था. कुणाल ने लिखा था कि झारखंड में सरकारी कोषागार से पैसों की निकासी बंद होने के कारण सरकारी प्रोजेक्ट में आपूर्तिकर्ताओं द्वारा आपूर्ति किए गए माल के एवज में भुगतान लंबित है. इसके कारण संबंधित व्यापारी अनावश्यक परेशान हैं. भुगतान के अभाव में मजदूर, इन्फ्रास्ट्रक्चर कार्यों पर आश्रित छोटे व्यापारी की आजीविका पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है.

बाजार में कैश की कमी भी बनी हुई है. प्रदेश में अब नये मंत्री परिषद का विस्तार हो चुका है, ऐसे में सरकारी कोषागार के कार्यों को अविलंब शुरू करना बहुत जरूरी है. उन्हें प्रदेश के आपूर्तिकर्ताओं के लंबित भुगतान के लिए अविलंब विभागीय निर्देश जारी करने का आग्रह किया था.
अधिक खबरें
आज झारखंड के सिमरिया में हुंकार भरेंगे PM मोदी
मई 11, 2024 | 11 May 2024 | 8:06 AM

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फिर से झारखंड दौरे पर आ रहे है. पीएम के झारखंड आगमन को लेकर चतरा जिला के सिमरिया स्थित मुरबे मैदान में चुनावी जनसभा का आयोजन किया गया है

नगर पंचायत क्षेत्र में चलाया गया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, छात्रों ने मोहल्लों में किया नुक्कड़ नाटक
मई 10, 2024 | 10 May 2024 | 10:44 PM

नगर पंचायत क्षेत्र में शुक्रवार को मतदाता जागरूकता क्लब के माध्यम से रमेश सिंह मुंडा स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय बुंडू के छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक एवं पद यात्रा कर मतदाताओं को 13 मई के लोकसभा चुनाव में बढ़-चढकर हिस्सा लेने तथा मतदान करने हेतु प्रोत्साहित किया. विदित हो कि बृहत्तम भारतीय लोकतंत्र में मतदान प्रतिशत में भारी कमी से सरकार एवं चुनाव आयोग काफी चिंतित है और मतदान प्रतिशत की बढ़ोतरी हेतु हर संभव प्रयास कर रही है.

बोकारो और पिछरी में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मनाया गया भगवान परशुराम का जन्मोत्सव
मई 10, 2024 | 10 May 2024 | 10:30 PM

ब्रह्माण समाज झारखंड की ओर से शुक्रवार को भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम जी का जन्म उत्सव बोकारो और पिछरी में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच मनाया गया. पुजारी कैलाश पांडेय ने पूजा कराई. अध्यक्षता करते हुए संपूर्ण ब्राह्मण समाज के संरक्षक सह पूर्व मुखिया छत्रधारी मिश्रा ने कहा कि ब्राह्मण समाज ने शुरू से ही धर्म की रक्षा करते हुए दूसरे समाज के लिए भी पथ-प्रदर्शक की भूमिका निभाई है.

10 हजार से अधिक नकद नहीं खर्च कर सकेंगे उम्मीदवार, सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक ही होगा लाउडस्पीकर से प्रचार
मई 10, 2024 | 10 May 2024 | 10:13 PM

जमशेदपुर लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों को चुनाव निशान आवंटित किए जाने के बाद प्रचार जोर-शोर से शुरू हो गया है. डीसी ऑफिस में शुक्रवार को उम्मीदवारों के साथ बैठक कर जिला प्रशासन ने उन्हें चुनाव के नियमों से अवगत कराया. उम्मीदवारों को बताया गया कि वह 10 हजार से अधिक नकद खर्च नहीं कर सकेंगे. वह जो भी चुनावी खर्च करेंगे वह उसी खाते से करेंगे जो चुनाव के लिए बैंक में खोला गया है.

चंदवा के चिरो मोड़ के समीप शराब के नशे में धुत युवक बाइक से गिर कर घायल
मई 10, 2024 | 10 May 2024 | 9:51 PM

एनएच-75 रांची मदीना नगर मुखी मार्ग अंतर्गत चंदवा थाना क्षेत्र के चिरो मोड़ के समीप शुक्रवार की शाम एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार बाइक सवार युवक साप्ताहिक शुक्रवार हाट से वापस आ रहे थे व नशे की हालत में काफी तेज गति से वाहन चला रहा था. इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.