Friday, May 10 2024 | Time 03:56 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » हजारीबाग


ग्रामीणों के वोट बहिष्कार की खबर से पदाधिकारियों में हड़कंप

प्रशासन की टीम पहुंची डाडी घाघर, ग्रामीणों की मान मन्नोवल जारी
ग्रामीणों के वोट बहिष्कार की खबर से पदाधिकारियों में हड़कंप
प्रशांत शर्मा/न्यूज11 भारत

हजारीबाग/डेस्कः इचाक प्रखंड के अति सुदूरवर्ती डाडीघाघर पंचायत के ग्रामीणों ने इस बार लोकसभा चुनाव 2024 में वोट का बहिष्कार करने का आवेदन नोडल ऑफिसर सह उपायुक्त हजारीबाग को दिया था. जिसके बाद मीडिया में प्रमुखता से छपी खबर के बाद जिला प्रशासन हरकत में आई. जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार गुप्ता, अंचल अधिकारी रामजी प्रसाद गुप्ता, थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह, अंचल निरीक्षक लवकेश सिंह, बादल कुमार के संयुक्त नेतृत्व में पुलिस प्रशासन की टीम डाडीघाघर पहुंचकर ग्रामीणों के नाराजगी का जायजा लिया. 

 

इधर, नाराज ग्रामीणों ने बताया कि सांसद और विधायक आज तक हमारे गांव ग्रामीणों का हाल जानने की कोशिश नहीं किए. वहीं, ग्रामीण जब अपने मौलिक अधिकारों की जब मांग करते हैं तो प्रशासन और जनप्रतिनिधि आश्वासन देकर मौन हो जाते हैं. हमारी कोई नही सुनता. प्रखंड का अति सुदूरवर्ती डाडीघाघर पंचायत के डाडीघाघर, पुरंपनिया, सिमरातरी, गर्डीह, सालुजम, फुफंदी समेत दुर्गम इलाके में बसे गांव के ग्रामीण आज भी बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा समेत कई मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. लेकिन जनप्रतिनिधि और प्रशासन केवल वोट के समय हमारा इस्तेमाल करते हैं. जिससे क्षुब्द होकर सभी ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का फैसला लिया है.

 

पूरे प्रकरण पर अंचल अधिकारी राम जी प्रसाद गुप्ता ने कहा कि वर्तमान और पूर्व मुखिया के साथ सभी ग्रामीणों की उपस्थिति में बैठक की गई. जिसमें ग्रामीणों के द्वारा किए गए मांग पर पूर्ण विचार किया जा रहा है. क्योंकि मांझगांवा पथ निर्माण को लेकर यह विवाद उत्पन्न हुआ है. उसमें अंचल के द्वारा पूर्व में विभाग को सौंपी गई रिपोर्ट में कुछ कमी रह गई थी. क्योंकि अंचल में अभिलेख उपलब्ध नहीं होने के कारण भूमि का सही जानकारी दे पाना मुश्किल था. वन विभाग ने आनन फानन में यह रिपोर्ट तैयार कर पथ विभाग को सौपा. लेकिन ग्रामीणों की समस्या प बीबीर पूर्ण रूप से विचार किया गया है और पथ निर्माण होने में आ रही परेशानियों के लिए भूमि संबंधी जांच रिपोर्ट भेजा जाएगा.

 

इसके बाद पथ निर्माण होना संभव है. उन्होंने तमाम मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि मतदान आपका अधिकार है. जिसका सही इस्तेमाल करना हर नागरिक का फर्ज है. मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करने का के लिए जागरूक किया. समस्या को निपटाने के लिए सभी ने एक मत होकर सकारात्मक पहल करने की बात कहीं. मौके पर मुखिया नंद किशोर मेहता, राजेंद्र गंझू समेत दर्जनों ग्रामीण मौजुद थे.
अधिक खबरें
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड ने हजारीबाग के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
मई 09, 2024 | 09 May 2024 | 6:32 PM

मैं 20 वर्ष पहले ही रिटायर हो गया हूँ. मेरी याद से मतदाता बनने के बाद मैंने हर बार मतदान में भाग लिया है. अब 80 वर्ष का हो गया हूँ फिर भी इस बार के मतदान में मैं अवश्य अपने मताधिकार का प्रयोग करूंगा.

मतदाता जागरूकता स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन, रक्तदान शिविर में 32 यूनिट रक्त संग्रह किया गया
मई 09, 2024 | 09 May 2024 | 2:27 PM

रक्तदान शिविर हर संस्था के द्वारा आयोजित किया जाता है, जिले में रक्त की कमी ना हो जिसके लिए हर कोई एक दूसरे की मदद के लिए हमेशा आतुर नजर आता है. इसी क्रम मे भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा विश्व रेड क्रॉस दिवस के शुभ अवसर पर मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन के विशेष सहयोग से एकदिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन नए समाहरणालय भवन में किया गया.

हजारीबाग: एनटीपीसी केरेडारी और एलिमको के बीच समुदाय विकास की पहल के तहत समझौता पर हस्ताक्षर
मई 09, 2024 | 09 May 2024 | 1:17 PM

केरेडारी और चट्टीबारियातु परियोजनाओं के प्रभावित गांवों के गरीब और असहाय दिव्यांग लोगों के हित के लिए एनटीपीसी केरेडारी और एलिमको (भारतीय कृत्रिम अंग विनिर्माण निगम) के बीच समुदाय विकास की पहल के तहत समझौता पर हस्ताक्षर किए गए. इस अवसर पर एवी अशोक कुमार, उपमहाप्रबंधक और यूनिट हेड, एलिम्को सहायक उत्पादन केंद्र और एनटीपीसी केरेडारी के मानव संसाधन विभाग के रोहित पाल ने प्रतिनिधित्व किया.

विधायक अंबा ने राहुल तो पूर्व विधायक योगेंद्र साव ने सीएम से की मुलाकात
मई 09, 2024 | 09 May 2024 | 12:45 PM

बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद और पूर्व विधायक उनके पिता योगेंद्र साव ने बुधवार को रांची में अलग अलग राहुल गांधी और मुख्यमंत्री चंपई सोरेन से मुलाकात कर विस्थापितों की समस्याओं से अवगत कराया. बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का रांची एयरपोर्ट पर स्वागत कर भेंट की.

हजारीबाग: पानी की किल्लत से लोग परेशान, शासन-प्रशासन पर उठा रहे हैं सवाल
मई 09, 2024 | 09 May 2024 | 10:07 AM

पेयजल की समस्याओं से जूझ रहे बरही पूर्वी पंचायत के महिलाओं ने लोकसभा चुनाव में वोट नहीं देने की बात कह डाली. महिलाएं सुबह से ही दम तोड़ते एकमात्र जलमीनार के नीचे खाली बर्तन लेकर अपनी बारी का इंतजार कर रही थीं.