Sunday, May 12 2024 | Time 03:47 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » हजारीबाग


रामनवमी महासमिति अध्यक्ष का मीत यादव ने किया अभिनंदन

हम सब महासमिति अध्यक्ष के साथ मिलकर रामनवमी को सफल बनायेंगे : मीत यादव
रामनवमी महासमिति अध्यक्ष का मीत यादव ने किया अभिनंदन
प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत 

हजारीबाग/डेस्क:-बड़ा अखाड़ा के प्रांगण मे रामनवमी महासमिति के पूर्व अध्यक्षों व शहर के गणमान्य लोगो का एक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता रामनवमी महासमिति के पूर्व अध्यक्ष राजकुमार यादव व संचालन मंजीत यादव ने किया. बैठक का मुख्य विषय रहा कि आने वाले दिनों मे रामनवमी का जो हजारीबाग का स्वर्णिम इतिहास रहा है उसको कैसे संरक्षित किया जा सके, परंपरागत रामनवमी के स्वरूप को अछुन्न रखते हुए नए चीजों का समावेश भी हो ताकि इसकी भव्यता और विस्तृत हो साथ ही साथ रामनवमी महासमिति कि जो गरिमा है वो बरकरार रहे. इस हेतु सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि महासमिति के पूर्व अध्यक्षों एवं गणमान्य लोगो को मिलाकर एक समिति का निर्माण किया जाए. समिति का नाम श्री श्री चैत्र रामनवमी महावीर झंडा संरक्षक सह समन्वय सेवा समिति रखा गया. जिसका पदेन अध्यक्ष बड़ा अखाड़ा के महंत होंगे एवं सभी पूर्व अध्यक्ष और प्रबुद्ध जन कार्यकारिणी सदस्य होंगे. बैठक के बाद रामनवमी महासमिति के वर्तमान अध्यक्ष जीतू यादव को मीत यादव के द्वारा माला पहनाकर तलवार, लाठी, गमछा, महावीरी ध्वज व हनुमान चालीसा भेंटकर उनका अभिनंदन किया गया. मौके पर मीत यादव ने कहा कि जीतू यादव हमारे इस वर्ष के रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष हैं हम सब इनके साथ कांधे से कांधा मिलाकर रामनवमी को सफल बनायेंगे. रामनवमी महासमिति के पूर्व अध्यक्ष मंजीत यादव ने शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल मे रामनवमी मनाने कि अपील करते हुए कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीरामचंद्र जी का जन्मोत्सव भयमुक्त व नशामुक्त होकर भक्तिमय वातावरण मे मनायें. उन्होंने आगे कहा कि पिछले वर्ष रामनवमी को नशामुक्त मनाने को लेकर तत्कालीन रामनवमी महासमिति अध्यक्ष कुणाल यादव ने जो मुहिम चलाये थे जिसका प्रभाव यह था कि पिछले वर्ष के शोभायात्रा मे नशा करने वालो कि संख्या उपेक्षाकृत कम थे उस मुहिम को इस वर्ष भी जारी रखते हुए सप्तमी तिथि को नशामुक्ति व जागरूकता रथ बड़ा अखाड़ा से रवाना किया जाएगा. बैठक कि अध्यक्षता करते हुए पूर्व महासमिति अध्यक्ष राजकुमार यादव ने कहा कि रामनवमी कि भव्यता हर हाल मे बरकरार रखनी है. पूरे हिंदुस्तान मे रामनवमी कि शोभायात्रा हजारीबाग की ही देन है. महंत विजयानंद दास ने इस मौके पर कहा कि हमसबों को धर्म ध्वजा मजबूती के साथ थामे रखना है और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते रहना है.

 

इस मौके पर हजारीबाग रामनवमी महासमिति के पूर्व अध्यक्ष रंजन सहाय, विरेंद्र वर्मा वीरू, राजेश यादव, कुणाल यादव, समाजसेवी बसंत यादव, सुनील यादव, पंकज सिंह, चंदन सिंह, आशीष कुमा, सुनील वर्मा, टिंकू वर्मा, बबलू चंद्रवंशी, दिलीप उपाध्याय, पूर्व प्रमुख अशोक यादव, मनोज यादव, दीपू गोप, दीपक कुमार, लक्ष्मण पांडेय, सुनील यादव, सुधीर तिवारी, मिथलेश पांडेय, दीपक शंकर, वासुदेव साव, राजेश वर्मा, वासुदेव यादव, नितेश सिंह, अमरलाल यादव, प्रवीण यादव, तरुण यादव, विकास उपाध्याय समेत कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.
अधिक खबरें
स्वीप कार्यक्रम के तहत दिव्यांग जनों का खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन
मई 11, 2024 | 11 May 2024 | 6:06 PM

लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अन्तर्गत स्वीप कार्यक्रम के तहत दिव्यांजनों का खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन एम्फी थियेटर, झील परिसर हजारीबाग में किया गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में दिव्यांगजन उपस्थित थे.

हजारीबाग में शुरू होने से पहले ही दम तोड़ने लगी हर घर नल, हर घर जल योजना
मई 11, 2024 | 11 May 2024 | 11:48 AM

ठेकेदारों के हवाले सरकार की योजना हर घर नल, हर घर जल योजना शुरू होने से पहले ही दम तोड़ती दिख रही है. जिस-जिस प्रखंड में इस योजना को संचालित किया गया कही भी यह योजना कारगर साबित नहीं हुई. योजना की असफलता के पीछे की वजह सिर्फ एक अधिकारी ठेकेदार, पेटी ठेकेदार के भरोसे छोड़ खुद गर्मी में एसी कमरे में बैठ संचिकाओं को आगे बढ़ा रहे. ठेकेदार जो रिपोर्ट दे रहा उसकी स्थल जांच तक नहीं की जा रही.

स्वीप मतदाता जागरूकता वाहन को उपायुक्त ने दिखाई हरी झंडी
मई 10, 2024 | 10 May 2024 | 7:20 AM

लोकसभा निर्वाचन 2024 में सभी मतदाताओं में मतदान के प्रति उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा के संचार के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी का कार्यालय के स्वीप कोषांग द्वारा प्रचार प्रसार के विभिन्न आयामों के माध्यम से अनेकों मतदाता जागरुकता अभियान चलाएं जा रहे है.

माध्यमिक परीक्षा में राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय, हजारीबाग की छात्राओं को आयुक्त ने किया सम्मानित
मई 10, 2024 | 10 May 2024 | 6:06 PM

युवा भारत के लिए एक बहुमूल्य संसाधन हैं, जो न केवल देश की उन्नति में बल्कि वैश्विक विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान देने की क्षमता रखते हैं. उक्त बातें प्रमंडलीय आयुक्त श्रीमती सुमन कैथरीन किस्पोट्टा ने उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय कार्यालय सभागार में आयोजित झारखंड अधिविध परिषद दसवीं परीक्षा में राज्य स्तर पर प्रथम 10 स्थान पाने वाले इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय के मेधावी छात्राओं के सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कही.

2024 तक हजारीबाग से हवाई जहाज़ के उड़ान भरने का था लक्ष्य,ख्वाब अब भी अधूरा
मई 10, 2024 | 10 May 2024 | 5:07 PM

हवाई अड्डा बनने के ख्वाब को हकीकत में तब्दीली के लिए दो बार हुए शिलान्यास के बावजूद हवाई चप्पल पहन कर हवाई यात्रा कराने का भाजपा सांसद के दिखाए ख्वाब आज भी अधूरे हैं. बता दें कि 2024 तक हजारीबाग से हवाई जहाज़ के उड़ान भरने का लक्ष्य रखा गया था