Friday, May 10 2024 | Time 04:22 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » हजारीबाग


जेएलकेएम प्रत्याशी संजय मेहता ने चलाया जनसंपर्क अभियान

हमारी एकजुटता ही तय करेगा हज़ारीबाग का विकास : संजय मेहता
जेएलकेएम प्रत्याशी संजय मेहता ने चलाया जनसंपर्क अभियान
प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत 

हजारीबाग/डेस्क:- युवा राजनीतिज्ञ एवं हज़ारीबाग लोकसभा के  जेएलकेएम प्रत्याशी संजय मेहता ने अपने जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान सोमवार को हज़ारीबाग सदर प्रखंड पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मसीपीढ़ी, भेलवारा, हरहद - हुपाद, बेस - रेशम, मोरांगी, पौता, गुरहेत, बेहरी, सखिया, ओरिया, सिंघानी, चुटियारो, सिलवार कला, मेरु, अमनारी, बड़ासी, नगवां, सिंदूर, मंडई खुर्द पंचायत का दौरा किया. इस बीच वो लोगों से मिले एवं हज़ारीबाग के विकास पर परिचर्चाएं की. संजय जहां भी गए लोगों का हौसला और आशीर्वाद उन्हें भरपूर मिला.

 

हज़ारीबाग लोकसभा क्षेत्र वासियों के अबतक की अनदेखी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आज जिन बातों को लेकर चुनाव का मुद्दा होना चाहिए वो बातें विमर्श में हैं ही नहीं.आज जो मुद्दे हैं वो सामान्य जन जीवन से जुड़े हैं. हम आजादी के 75 साल बाद भी रोटी, कपड़ा, मकान की लड़ाई लड़ रहे है. ये सब इसलिए हो रहा है क्योंकि जिन्हें हमने अपना प्रतिनिधि बनाया वो किसी और के प्रतिनिधि बनकर उनके लिए काम करने लगे.

 

हर पाँच साल में लोकतंत्र का यह पर्व लोगों को एक मौका देती है. चुनाव के रूप में जनता अपने नेतृत्वकर्ता को चुनते हैं. अपने हित के लिए मतदाता कीमती वोट देते हैं. लेकिन दुर्भाग्य यह है कि पार्टी के हित में कार्य करने वाले ये प्रतिनिधि कभी भी आम जनमानस के बारे में सोचते तक नहीं. वो लोग जनता को सिर्फ अपना वोट बैंक समझते हैं.ऐसे में क्षेत्र के विकास के लिए अपने विकास को प्राथमिकता देनी होगी और अपना विकास अपनी जाति से चुनकर नहीं बल्कि उससे ऊपर उठकर चुनना होगा. ऐसे प्रतिनिधि चुनिए जो आपके हक़ में बोले, आपके हक़ में काम करे. वो जिस दिन चुना जाएगा उसी दिन विकास सुनिश्चित होगी. संजय मेहता के इस तरह की गंभीर बातों का ग्रामवासियों पर गहरा असर पड़ रहा है. लोग उनके साथ चल रहे हैं. उनका काफ़िला हर दिन बढ़ रहा है. स्थानीय लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.

 

सोमवार को हज़ारीबाग में जनसंपर्क के दौरान भुनेश्वर यादव, संजय महतो, महेंद्र प्रसाद, सूरज साहू, राजदेश रतन, उदय मेहता, आदित्य कुमार, नीतीश सिंह, रवि कुमार, ख़तियानी दिनेश, प्रेम नायक, लीलावती देवी, प्रियंका कुमारी, कुणाल मेहता, सुनील महतो, सागर सोनी, सुबेन्द्र साहू, श्रवण रविदास, धर्मेंद्र महतो, नंदलाल महतो, कुणाल सिंह, सूरज सिंह सहित भारी संख्या में समर्थक कार्यकर्तागण एवं आमलोग सम्मिलित रहे
अधिक खबरें
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड ने हजारीबाग के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
मई 09, 2024 | 09 May 2024 | 6:32 PM

मैं 20 वर्ष पहले ही रिटायर हो गया हूँ. मेरी याद से मतदाता बनने के बाद मैंने हर बार मतदान में भाग लिया है. अब 80 वर्ष का हो गया हूँ फिर भी इस बार के मतदान में मैं अवश्य अपने मताधिकार का प्रयोग करूंगा.

मतदाता जागरूकता स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन, रक्तदान शिविर में 32 यूनिट रक्त संग्रह किया गया
मई 09, 2024 | 09 May 2024 | 2:27 PM

रक्तदान शिविर हर संस्था के द्वारा आयोजित किया जाता है, जिले में रक्त की कमी ना हो जिसके लिए हर कोई एक दूसरे की मदद के लिए हमेशा आतुर नजर आता है. इसी क्रम मे भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा विश्व रेड क्रॉस दिवस के शुभ अवसर पर मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन के विशेष सहयोग से एकदिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन नए समाहरणालय भवन में किया गया.

हजारीबाग: एनटीपीसी केरेडारी और एलिमको के बीच समुदाय विकास की पहल के तहत समझौता पर हस्ताक्षर
मई 09, 2024 | 09 May 2024 | 1:17 PM

केरेडारी और चट्टीबारियातु परियोजनाओं के प्रभावित गांवों के गरीब और असहाय दिव्यांग लोगों के हित के लिए एनटीपीसी केरेडारी और एलिमको (भारतीय कृत्रिम अंग विनिर्माण निगम) के बीच समुदाय विकास की पहल के तहत समझौता पर हस्ताक्षर किए गए. इस अवसर पर एवी अशोक कुमार, उपमहाप्रबंधक और यूनिट हेड, एलिम्को सहायक उत्पादन केंद्र और एनटीपीसी केरेडारी के मानव संसाधन विभाग के रोहित पाल ने प्रतिनिधित्व किया.

विधायक अंबा ने राहुल तो पूर्व विधायक योगेंद्र साव ने सीएम से की मुलाकात
मई 09, 2024 | 09 May 2024 | 12:45 PM

बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद और पूर्व विधायक उनके पिता योगेंद्र साव ने बुधवार को रांची में अलग अलग राहुल गांधी और मुख्यमंत्री चंपई सोरेन से मुलाकात कर विस्थापितों की समस्याओं से अवगत कराया. बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का रांची एयरपोर्ट पर स्वागत कर भेंट की.

हजारीबाग: पानी की किल्लत से लोग परेशान, शासन-प्रशासन पर उठा रहे हैं सवाल
मई 09, 2024 | 09 May 2024 | 10:07 AM

पेयजल की समस्याओं से जूझ रहे बरही पूर्वी पंचायत के महिलाओं ने लोकसभा चुनाव में वोट नहीं देने की बात कह डाली. महिलाएं सुबह से ही दम तोड़ते एकमात्र जलमीनार के नीचे खाली बर्तन लेकर अपनी बारी का इंतजार कर रही थीं.