Saturday, May 11 2024 | Time 00:37 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » जमशेदपुर


धालभूमगढ़ ओवर ब्रिज पर दुर्घटना में मौत के मामले में मृतक ही बना अभियुक्त, एफआईआर दर्ज

धालभूमगढ़ ओवर ब्रिज पर दुर्घटना में मौत के मामले में मृतक ही बना अभियुक्त, एफआईआर दर्ज

 मुजतबा हैदर रिजवी/ न्यूज11भारत


जमशेदपुर/डेस्कः धालभूमगढ़ ओवर ब्रिज पर दुर्घटना में मौत के मामले में पुलिस ने परिजन के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की है. इस दुर्घटना में गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र के भालकी के सुरगी गांव के मित्तन कैवर्त की मौत हुई थी. मित्तन कैवर्तो 6 अप्रैल को हुई इस दुर्घटना में घायल हुए थे. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां से उन्हें एमजीएम अस्पताल रेफर किया गया था. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. एमजीएम अस्पताल से पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और मृतक के परिजन सुशांत कैवर्त के आवेदन पर इस दुर्घटना में मृतक मित्तन कैवर्त पर ही प्राथमिकी दर्ज की गई है. मृतक मित्तन कैवर्त को ही इस मामले में अभियुक्त बनाया गया है.

 


 

परिजन के बयान के आधार पर दर्ज हुआ है केस 

धालभूमगढ़ थाना पुलिस का कहना है कि यह प्राथमिकी उनके परिजन सुशांत केवर्त के आवेदन पर दर्ज हुई है. आवेदन में लिखा था कि स्कूटी चालक मित्तन कैवर्त तेजी से स्कूटी चला रहे थे और अपने ही स्कूटी के अनियंत्रित होकर गिरने से जख्मी हो गए. इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हुई. पुलिस का कहना है कि मामले में प्राथमिकी दर्ज होने से मृतक का अगर बीमा होगा तो उसका लाभ उसे मिलेगा. इसके अलावा अन्य लाभ भी मिल सकता है. इसीलिए प्राथमिकी दर्ज हुई है. क्योंकि परिजनों ने यह बताया कि मृतक मित्तन कैवर्त की स्कूटी को किसी दूसरे ने टक्कर नहीं मारी. खुद उनकी ही स्कूटी अनियंत्रित होकर गिर गई थी. इसीलिए इस मामले में मित्तन कैवर्त को ही आरोपी या अभियुक्त बनाया गया है.

 

 पुलिस को नहीं करनी होगी गिरफ्तारी 

धालभूमगढ़ पुलिस का कहना है कि इस मामले में मृतक के परिजन का बयान एमजीएम अस्पताल में तैनात पुलिस कर्मियों ने लिया. इसीलिए उसी बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. जानकारों का कहना है कि क्योंकि इस मामले में मृतक आरोपी बने हैं. इसलिए इस केस में गिरफ्तारी का कोई सवाल नहीं है. पुलिस को इस केस में गिरफ्तारी नहीं करनी पड़ेगी.
अधिक खबरें
कोऑपरेटिव कॉलेज में एवं स्ट्रांग रूम की होगी त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था, सामान्य व पुलिस प्रेक्षक ने देखी मतदान कर्मियों के डिस्पैच की व्यवस्था
मई 10, 2024 | 10 May 2024 | 7:10 PM

जमशेदपुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र में 25 मई को मतदान होना है. इसको लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद है. शुक्रवार को जेनरल एवं पुलिस ऑब्जर्वर ने ऑपरेटिव कालेज में मे बने डिस्पैच सेंटर एवं मतगणना केंद्र का निरिक्षण किया. इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल, वरीय आरक्षी अधीक्षक किशोर कौशल समेत तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने खामियों को दूर करने का निर्देश भी दिया.

धतकीडीह में एक जमीन पर कब्जा कर रहा बिल्डर, शर्मा होटल के मालिक ने धरना देकर प्रशासन से लगाई इंसाफ की गुहार
मई 10, 2024 | 10 May 2024 | 5:10 PM

बिष्टुपुर के धतकीडीह में शर्मा होटल के ओनर की जमीन पर एक बिल्डर अवैध कब्जा कर निर्माण करा रहा है. इसके विरोध में शर्मा होटल के मालिक दुर्गा प्रसाद शर्मा ने धरना दिया है. उनके साथ कई लोग शुक्रवार को उनके होटल के सामने धरने पर बैठे हुए हैं.

नक्शा में पचौरा को बता रहा ग्रीन लैंड (जंगल-झाड़), फिर झाड़ी-जंगल में किसके लिए तैयार हो रहा मतदान केंद्र- पचौरा वासी
मई 10, 2024 | 10 May 2024 | 2:52 PM

बोकारो विधानसभा क्षेत्र स्थित पचौरा विस्थापित गांव है. इसमें बंगाली टोला, गोस्वामी टोला, सेरसाडीह, चीराडीह, चीरूबेड़ा तथा मोहलीडीह मोहल्ला शामिल है.

मानगो के टीचर्स कॉलोनी में बदबूदार पानी की सप्लाई के बाद हुआ हंगामा, उप नगर आयुक्त ने दिए जांच के आदेश
मई 10, 2024 | 10 May 2024 | 2:35 PM

मानगो के टीचर्स कॉलोनी में बदबूदार पानी की सप्लाई के बाद शुक्रवार को जमकर हंगामा हुआ. इलाके के लोगों ने फौरन भाजपा नेता विकास सिंह को फोन किया.

गुड़ाबांदा थाना प्रभारी ने ज्वालकाटा में किया क्लस्टर का निरीक्षण, निर्माणाधीन शौचालय का तेज गति से निर्माण का निर्देश
मई 10, 2024 | 10 May 2024 | 1:40 PM

गुड़ाबांदा प्रखंड में लोकसभा चुनाव की तैयारी जोर-शोर से शुरू है. प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों पर पेयजल और शौचालय की सुविधा मुहैया कराई जा रही है.