Saturday, Apr 27 2024 | Time 07:29 Hrs(IST)
 logo img
  • सिमडेगा के सिकरिया टांड़ में पति ने पत्नी को मिट्टी तेल छिड़क जलाया
  • सिमडेगा के सिकरिया टांड़ में पति ने पत्नी को मिट्टी तेल छिड़क जलाया
देश-विदेश


जूते पॉलिश करने से इंडियन आइडल जीतने तक का सफ़र

जूते पॉलिश करने से इंडियन आइडल जीतने तक का सफ़र

नई दिल्ली : विवार रात टेलीविज़न शो 'इंडियन आइडल 11' का ग्रैंड फिनाले हुआ. इस सीज़न को पंजाब के बठिंडा में रहने वाले सनी हिंदुस्तानी ने जीता. इंडियन आइडल 11 की ट्रॉफी अपने नाम करने के अलावा उन्होंने 25 लाख रुपए का इनाम भी जीता.

इस शो के दो रनरअप प्रतिभागियों को 5-5 लाख रुपए का इनाम दिया गया है. पहले रनरअप रोहित राउत और दूसरी रनरअप ओंकना मुखर्जी रहीं.

 

बूट पॉलिश करके गुज़ारा करते थे

सनी की कहानी प्रेरणा देने वाली कहानी से कम नहीं है. बठिंडा के एक छोटे से मोहल्ले से निकलकर मुंबई तक पहुंचना और मायानगरी में अपने पिंड और परिवार का नाम रोशन करना किसी ख़्वाब से कम नहीं.

 

सनी बेहद ग़रीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं. इस शो तक पहुंचने का सफर उनके लिए बहुत संघर्ष भरा रहा. सनी बताते हैं कि इस शो में आने से पहले वह जूते पॉलिश किया करते थे. उनकी मां सड़कों पर गुब्बारे बेचती थीं.

 

सनी अपने परिवार की ग़रीबी का ज़िक्र करते हुए बताते हैं कि उनकी मां उनका पालन-पोषण करने के लिए दूसरों के घरों से चावल मांगने तक जाया करती थीं. सनी कहते हैं कि यह उन्हें बहुत बुरा लगता था. इंडियन आइडल जीतने के बाद सनी बेहद खुश हैं कि अब उनकी मां को ये सारे काम नहीं करने होंगे. अब वह अपनी मां को हर वह खुशी देंगे, जिसकी वह हकदार हैं.

 

दोस्तों से उधार लेकर पहुंचे इंडियन आइडल

 

ज़िंदगी के शुरुआती दिनों में सनी ने जूते पॉलिश करने के अलावा बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों पर गाने गाकर अपना और अपने परिवार का गुज़ारा चलाते थे.

 

उन्हें कभी ऐसा अंदाज़ा नहीं था कि वह एक दिन हिंदुस्तान की आवाज़ बनकर देश में पंजाब और बठिंडा का नाम रोशन करेंगे. उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उन्हें फिल्मों में गाने का मौका मिलेगा. वह बताते हैं, "मुझे आज भी याद है जब मेरे दोस्त अक्सर मुझसे रिऐलिटी शो में जाने के लिए कहते थे, लेकिन मेरे पास इतने पैसे भी नहीं थे कि मैं ऑडिशन दे सकूं. दोस्तों ने मुझे इंडियन आइडल 11 के लिए ऑडिशन देने को कहा था. फिर एक दोस्त ने मुझे पैसे भी उधार दिए."

 

सनी ने यह भी बताया, "मेरी मां मुझे ऑडिशन में नहीं जाने दे रही थीं. मैंने मां से एक मौका देने के लिए कहा और मेरी मां ने मुझे वह मौका दिया. मेरी कोई तैयारी नहीं थी. मैंने नुसरत साहब के दो-तीन गाने सुने हुए थे, वही गाने ऑडिशन में गाए और सिलेक्ट हो गया."

 

शो के दौरान सनी को मिले ये ऑफर्स

फिल्मों में मिले ऑफर्स को लेकर सनी बताते हैं कि उन्हें तब बेहद खुशी हुई, जब आयुष्मान खुराना अपनी फिल्म 'शुभ मंगल ज़्यादा सावधान' का प्रमोशन करने फिनाले में फिल्म की पूरी स्टार कास्ट के साथ पहुंचे. शो के दौरान उन्होंने कहा कि इंडियन आइडल 11 का जो भी विनर होगा, उसे टी-सीरीज़ की अगली फिल्म में प्लेबैक सिंगिंग का मौका मिलेगा.

 

सनी अपनी सफलता का सारा श्रेय अपनी मां को देते हैं.

शो के दौरान ही सनी हिंदुस्तानी को उनका पहला ब्रेक इमरान हाशमी की फिल्म 'द बॉडी' में मिला. इसके बाद उन्हें कंगना रनौत की फिल्म 'पंगा' के लिए भी गाना गाने का मौका मिला था.

 


 

अधिक खबरें
ट्रक से आ रही थी ठक-ठक की आवाज, कद्दू के अंदर छिपाकर ले जा रहे थे ऐसा सामान कि देखकर उड़ गए पुलिस के होश
अप्रैल 26, 2024 | 26 Apr 2024 | 6:28 PM

रांची/डेस्क:-असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस ने गुरुवार को कद्दू के अंदर छिपाकर रखी गई 3.

कोर्ट की अनुमति के बिना सहायक शिक्षक नियुक्ति का परिणाम जारी ना करें JSSC और झारखंड सरकार- शीर्ष अदालत
अप्रैल 26, 2024 | 26 Apr 2024 | 4:26 PM

JTET (झारखंड टेट) की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में सहायक शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में सीटेट पास और झारखंड के पड़ोसी राज्य से टेट परीक्षा पास अभ्यर्थियों को शामिल करने की मांग वाली याचिका पर आज सुनवाई हुई. मामले में सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस जेके महेश्वरी और जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने सुनवाई हुई.

इस राज्य का बोर्ड रिजल्ट आने के बाद 30 घंटो में 7 स्टूडेंट्स ने किया सुसाइड
अप्रैल 26, 2024 | 26 Apr 2024 | 3:44 AM

तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TSBIE) द्वारा इंटरमीडिएट के नतीजों की घोषणा के 30 घंटे के भीतर, विभिन्न हिस्सों के 7 छात्रों ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है.

सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की VVPAT वेरिफिकेशन की सभी याचिकाएं
अप्रैल 26, 2024 | 26 Apr 2024 | 2:20 AM

लोकसभा चुनाव को लेकर देश में आज दूसरे चरण का मतदान डाला जा रहा है. इस दौरान सर्वोच्चतम न्यायालय (सुप्रीम कोर्ट) ने एक अहम और बड़ा फैसला सुनाया है. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्शन कमीशन को बड़ी राहत दी है.

विटामिन ए और विटामिन सी  के साथ और भी कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते है चोलाई साग में, इम्यून सिस्टम को भी करता है बूस्ट
अप्रैल 26, 2024 | 26 Apr 2024 | 2:21 PM

हमेशा ही हम कई चीजों को मामूली समझकर नजरंदाज कर दिया करते है. जैसे की साग, हम साग का सेवन तो करते है लेकिन अक्सर ये नहीं पता होता है कि उनमें कौन-कौन से पोषक तत्व और गुण छुपे होते है. चोलाई साग में भी कई तरह के पोषक तत्व और गुण पाए जाते है, जो हमारे शारीर के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है.