Tuesday, May 7 2024 | Time 02:29 Hrs(IST)
 logo img
देश-विदेश


सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की VVPAT वेरिफिकेशन की सभी याचिकाएं

उम्मीदवार चाहे तो चुनाव नतीजों के बाद EVM की करवा सकते हैं जांच
सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की VVPAT वेरिफिकेशन की सभी याचिकाएं

न्यूज11 भारत


रांची/डेस्कः लोकसभा चुनाव को लेकर देश में आज दूसरे चरण का मतदान डाला जा रहा है. इस दौरान सर्वोच्चतम न्यायालय (सुप्रीम कोर्ट) ने एक अहम और बड़ा फैसला सुनाया है. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्शन कमीशन को बड़ी राहत दी है. इसके साथ ही EVM के माध्यम डाले गए वोट की VVPAT की पर्चियों से 100 प्रतिशत मिलान मामले में सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को करारा झटका दिया है. मामले में फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने साफ कह दिया है कि देश में बैलेट पेपर से चुनाव का दौर फिर से वापस नहीं आएगा. मतलब देश में EVM से ही मतदान होगा. इसके अलावे कोर्ट ने अपने फैसले में यह भी कहा कि VVPAT से शत प्रतिशत मिलान भी नहीं होगा. हालांकि वोटिंग के 45 दिनों तक EVM को सुरक्षित रखा जाएगा. चुनाव के नतीजों के बाद अगर 7 दिनों के भीतर किसी के द्वारा शिकायत की जाती है तो ऐसी स्थिति में इसकी जांच कराई जाएगी. 

 

आपको बता दें, सुप्रीम कोर्ट ने मामले से जुड़ी सभी याचिकाएं खारिज कर दी है. जस्टिस दीपांकर दत्ता और संजीव खन्ना की बेंच ने मामले में अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि कोर्ट में दायर सभी याचिकाओं को हमने खारिज किया है. कोर्ट ने आघे कहा कि मतदान के बाद सिंबल लोडिंग यूनियों को भी सील करके सुरक्षित रख दिया जाएगा. इतना ही नहीं कोर्ट ने निर्देश देते हुए बताया कि उम्मीदवारों के पास परिणामों की घोषणा के उपरांत टेक्निकल की एक टीम की तरफ से ईवीएम के माइक्रो कंट्रोलर प्रोग्राम की जांच करने का भी विकल्प होगा. जिसे उम्मीदवार चुनाव के नतीजों के ऐलान होने के 7 दिनों के अंतर किया जाएगा. 

 


 

वहीं मतदान पर्चियों की गिनती को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सिंबल लोडिंग यूनिट्स के पूर्ण होने पर कंटेनर में सील कर दिया जाएगा. कोर्ट ने कहा कि इसपर उम्मीदवारों के हस्ताक्षर होंगे. रिजल्ट (नतीजे) घोषित होने के 45 दिनों तक ईवीएम के डेटा और रिकॉर्ड को स्ट्रॉन्ग रूम में सुरक्षित रखा जाएगा. इधर, वीवीपैट वेरिफिकेशन की मांग को लेकर सभी याचिकाओं और बैलेट पेपर की मांग को लेकर दर्ज याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दी है. कोर्ट के इस फैसले के बाद चुनाव आयोग ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

 

चुनाव आयोग से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हम सम्मान करते हैं. चुनाव कराना एक लंबी प्रक्रिया है. इसे हम पूरी ईमानदारी और गंभीरता से करते हैं. उम्मीद हैं कि सुप्रीम कोर्ट के इस अहम फैसले के बाद भारतीय नागरिकों को अब EVM मशीन को लेकर संदेह नहीं रहेगा. इसके साथ ही इस तरह के पुराने सवाल अब और नहीं पूछे जाएंगे. अब वो समय आ गया है कि अविश्वास के इस पुराने अध्याय को पूरी तरह से खत्म कर दिया जाए. हम सब मिलकर भविष्य में अधिक से अधिक सुधारवादी कदमों की उम्मीद कर सकते हैं. आगे चुनाव आयोग ने कहा कि कोर्ट के इस फैसले के बाद अब किसी को भी EVM पर शक नहीं रहना चाहिए. पुराने सवाल अब खत्म होना चाहिए. चुनाव आयोग ने कहा कि भविष्य में भी चुनाव सुधार जारी रहेगा.

 


सुप्रीम कोर्ट ने VVPAT पर दिए दो महत्वपूर्ण निर्देश


  • सिंबल लोडिंग प्रोसेस पूरी होने के बाद SLU (सिंबल लोडिंग यूनिट) को सील किया जाना चाहिए और इसके बाद अगले 45 दिन तक सुरक्षित रखा जाना चाहिए.

  • चुनाव नतीजे में दूसरे और तीसरे नंबर पर आने वाले उम्मीदवार अगर चाहें तो वह नतीजे आने के 7 दिनों के भीतर दोबारा जांच की मांग कर सकते हैं. ऐसी स्थिति में इंजीनियरों की एक टीम द्वारा माइक्रो कंट्रोलर की मेमोरी की जांच कराई जाएगी. 


 

उम्मीदवारों को देना होगा वेरिफिकेशन के लिए खर्चा


  • मामले में सुनवाई के दौरान जस्टिस खन्ना ने कहा कि उम्मीदवारों को खुद ही VVPAT वेरिफिकेशन का खर्चा उठाना पड़ेगा. अगर EVM में गड़बड़ी पाई जाती है तो ऐसी स्थिति में खर्च वापस कर दिया जाएगा.

  • जबकि जस्टिस दत्ता ने कहा कि आंख मूंदकर किसी सिस्टम पर संदेह करना ठीक नहीं है. लोकतंत्र, सभी स्तंभों के बीच सद्भाव और विश्वास बनाए रखने के बारे में है. विश्वास और सहयोग की संस्कृति को बढ़ावा देकर हम अपने लोकतंत्र की आवाज को मजबूत कर सकते हैं.


अधिक खबरें
कैश के अपेक्षा UPI आनलाईन पेमेंट करने से लोगों के खर्च में हुई है बढ़ोत्तरी, एक सर्वे में सामने आया रिपोर्ट
मई 06, 2024 | 06 May 2024 | 8:30 AM

आईआईटी दिल्ली के छात्रों के द्वारा एक सर्वे किया गया जिसमें इस बात की पुष्टि की गई कि य़ुपीआई के द्वारा आनलाइन पेमेंट करने से लोगों में जरुरत से ज्यादा खर्च बढ़ गया है. युपीआई पेमेंट के फायदे व नुकसान को लेकर छात्रों ने 276 लोगों के बीच एक सर्वेक्षण करवाया जिसमे 74 फीसदी उत्तरदाताओं ने माना कि युपीआई पेमेंट के चलते लोगों में खर्च बढ़ जा रहा है.

कौन हैं ED के एडिशनल जॉइन्ट डायरेक्टर कपिल राज, जिन्होंने हेमंत सोरेन और अरविंद केजरीवाल को किया गिरफ्तार
मई 06, 2024 | 06 May 2024 | 7:51 PM

ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के OSD संजीव लाल के सहायक जहांगीर आलम के घर पर ED की छापेमारी में अब तक 45 करोड़ रुपए से ज्यादा मिले हैं. वहीं प्रवर्तन निदेशालय (ED) के एडिशनल जॉइन्ट डायरेक्टर कपिल राज भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने छापेमारी में जब्त पैसों की जानकारी ली.

2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी खेलने टीम इंडिया का पाकिस्तान जाने को लेकर बीसीसीआई सचिव का बड़ा बयान!
मई 06, 2024 | 06 May 2024 | 6:39 PM

अगला चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाएगा. यह खबर इस समय सुर्खियों में इसलिए भी है इससे सबके मन में ये सवाल उठ रहा है कि क्या ट्रॉफी खेलने टीम इंडिया पाकिस्तान जाएगी? इसको लेकर के बीसीसीआई के सचिव अमित शाह ने साफ कर दिया है कि भारतीय टीम पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएगी.

7 मई को मनाया जाएगा विश्व अस्थमा दिवस, क्या है इस साल का थीम और इसके इतिहास!
मई 06, 2024 | 06 May 2024 | 5:28 PM

मई के पहले सप्ताह के पहले मंगलवार को विश्व अस्थमा दिवस मनाया जाता है, इस बार 7 मई को मनाया जाएगा. सांस से जुड़ी ये बीमारी बच्चे व बड़े दोनों को समान रुप से प्रभावित करती है.

ICSE और ISC का परिणाम घोषित, जानें कैसे चेक करें अपना रिजल्ट
मई 06, 2024 | 06 May 2024 | 5:17 AM

ICSE के 10वीं और ISC के 12वीं का रिजल्ट काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) द्वारा जारी कर दिया गया है. इस वर्ष ICSE 10वीं परीक्षा में 99.47% और ISC 12वीं परीक्षा में 98.19% छात्रों ने सफलता हासिल कर ली है. बता दें कि इस साल 52,765 लड़के और 147,136 लड़कियों ने 12वीं परीक्षा दी थी. जिसमें 98.92% लड़कियां और 97.53% लड़के सफल हुए हैं. वहीं 10वीं में 99.65% लड़कियां और 99.31% लड़के पास हुए हैं.