Tuesday, Apr 30 2024 | Time 10:17 Hrs(IST)
 logo img
  • आज से दो दिवसीय झारखंड दौरे पर राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा, BJP प्रत्याशी ढुलू महतो के नामांकन में होंगे शामिल
  • JAC 12th Result 2024: आज 11 बजे आएगा झारखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, ऐसे करे चेक
झारखंड


रामनवमी को लेकर SDM व SDPO के नेतृत्व में फ्लैग मार्च

रामनवमी को लेकर SDM व SDPO के नेतृत्व में फ्लैग मार्च

विकास कुमार/न्यूज11 भारत


पलामू/डेस्क: रामनवमी पर्व में शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर हुसैनाबाद अनुमंडल पुलिस प्रशासन ने हुसैनाबाद के विभिन्न मार्गों पर फ्लैग मार्च किया. फ्लैग मार्च में सीआरपीएफ व जिला पुलिस बल के जवान शामिल थे. फ्लैग मार्च का नेतृत्व एसडीओ पीयूष सिन्हा, एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो, थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने किया. एसडीएम (SDM) पीयूष सिन्हा ने कहा कि रामनवमी के अवसर पर निकलने वाले जुलूस के निर्धारित मार्ग में किसी तरह का परिवर्तन नहीं होगा. अधिकारियों ने जुलूस के मार्ग का भी निरीक्षण किया. जुलूस के मार्ग में पड़ने वाले अस्थायी अवरोध को हटाने का निर्देश संबंधित लोगों को दिया है. एसडीपीओ (SDPO) मुकेश कुमार महतो ने कहा कि जुलूस के दौरान मार्ग में पड़ने वाले धार्मिक स्थलों के अलावा चौक-चौराहों पर पुलिस पदाधिकारी के साथ जवान तैनात रहेंगे. उन्होंने कहा कि सभी अखाड़ा कमेटी के पदाधिकारियों को सरकार और चुनाव आयोग की गाइड लाइन से अवगत करा दिया गया है. इसका पालन नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

 

एसडीओ व एसडीपीओ ने बीती रात झारखंड बिहार बॉर्डर नबीनगर रोड में सघन वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया। उन्होंने देर सोमवार की देर शाम एसडीओ व एसडीपीओ ने हुसैनाबाद शहर के विभिन्न मोहल्लों का भ्रमण भी किया. रामनवमी अखाड़ा समिति के लोगों के साथ जुलूस को लेकर विचार विमर्श भी किया. उधर हैदरनगर के पुराना थाना से एसडीओ व एसडीपीओ के नेतृत्व ने फ्लैग मार्च निकाला गया. जो मुख्य बाजार के विभिन्न गली मोहल्लों से गुजरते हुए पुनः पुराना थाना के समीप संपन्न हो गया. इस बीच एसडीओ पीयूष सिन्हा व एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो ने रामनवमी जुलूस के मार्ग का भी निरीक्षण किया. एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो ने जुलूस के दिन रेलवे गुमटी से बाजार जाने वाले पथ से मछली मुर्गा दुकान हटाने के साथ साथ अन्य अवरोधों को हटाने का निर्देश दिया. इस मौके पर हैदरनगर बीडीओ विश्वप्रताप मालवा के अलावा हैदरनगर थाना पुलिस मौजूद थे. 
अधिक खबरें
आज से दो दिवसीय झारखंड दौरे पर राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा, BJP प्रत्याशी ढुलू महतो के नामांकन में होंगे शामिल
अप्रैल 30, 2024 | 30 Apr 2024 | 6:55 AM

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा झारखंड के दो दिवसीय दौरे पर आज (30 अप्रैल) को धनबाद आ रहे हैं. वहां से एनडीए प्रत्याशी ढुल्लू महतो के नामांकन में शामिल होंगे और अपराह्न 3:00 बजे प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करेंगे. शाम 7:00 बजे रांची पहुंचकर मारवाड़ी धर्मशाला हरमू में प्रबुद्ध जनों के साथ बैठक करेंगे. रात्रि विश्राम रांची में होगा.

JAC 12th Result 2024: आज 11 बजे आएगा झारखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, ऐसे करे चेक
अप्रैल 30, 2024 | 30 Apr 2024 | 6:42 AM

झारखंड 12वीं बोर्ड के छात्रों के लिए बड़ी खबर है. आज यानि 30 अप्रैल को इंटरमीडिएट के तीनों संकाय विज्ञान, वाणिज्य और कला समेत वोकेशनल का परिणाम झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) 11 बजे जारी करेगा. बता दें, इस परीक्षा में लगभग 4 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे.

BIOME Institute के ओरिएंटेशन कार्यक्रम में शामिल हुए 1500 से अधिक विद्यार्थी, विशेषज्ञों ने दिया सफलता का मूलमंत्र
अप्रैल 29, 2024 | 29 Apr 2024 | 9:25 PM

बायोम इंस्टीट्यूट की ओर से आज 'ओरिएंटेशन प्रोग्राम 2024' का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न 23 बैच के 1500 से अधिक विद्यार्थी और अभिभावक शामिल हुए. ओरिएंटेशन प्रोग्राम का संचालन खास तौर पर 11वीं कक्षा में शामिल हुए विद्यार्थियों के लिए संचालित फाउंडेशन बैच, 11वीं कक्षा से 12वीं में दाखिल हुए विद्यार्थियों के फ्रेशर्स बैच और 12वीं पास आउट विद्यार्थियों के लिए संचालित टार्गेट बैच के लिए हुआ. इस कार्यक्रम का उद्देश्य मेडिकल प्रवेश परीक्षा 'नीट यूजी' को अपना लक्ष्य मानते विद्यार्थी के लिए हैं कार्यक्रम में बतौर अतिथि के रूप में संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर पंकज सिंह, शिक्षक बैंकट और प्रिया मौजूद रहें.

चतरा से 30 अप्रैल और हजारीबाग, धनबाद से 1 मई को अपना नामांकन पर्चा भरेंगे कांग्रेस प्रत्याशी
अप्रैल 29, 2024 | 29 Apr 2024 | 8:24 PM

चतरा लोकसभा सीट से 30 अप्रैल जबकि हजारीबाग और धनबाद लोकसभा सीट से 1 मई को कांग्रेस प्रत्याशी अपना नामांकन पर्चा भरेंगे. इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने बताया

रांची से भोपाल के लिए रवाना हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव
अप्रैल 29, 2024 | 29 Apr 2024 | 7:08 AM

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव एक दिवसीय दौरे पर झारखंड पहुंचे है. रांची पहुंचने के बाद वे हरमू स्थित बीजेपी कार्यालय पहुंचे जहां बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सहित कई नेताओं ने उनका स्वागत किया.