Friday, May 10 2024 | Time 05:39 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » हजारीबाग


प्रचंड गर्मी का असर, लू लगने से एक की गई जान

प्रचंड गर्मी का असर, लू लगने से एक की गई जान

प्रशांत शर्मा/न्यूज़11भारत

हजारीबाग/डेस्क:-
विष्णुगढ़ में प्रचंड गर्मी जानलेवा साबित हो रही है.चढ़ते पारे से लोग परेशान हैं. यहां का तापमान  44 डिग्री तक पहुंच चुका है. सड़कें सूनी हैं और बाजारों में कर्फ्यू जैसा दृश्य है. जरूरी काम निपटाने के लिए घर से निकलने वाले इसकी चपेट में आकर अपनी जान गंवा रहे हैं. प्रखंड अंतर्गत गोविंदपुर के उमेश महतो(50) की भीषण गर्मी ने जान ले ली. घटना रविवार की है. तपती दोपहरी में उमेश अपनी पत्नी को लेकर बाइक से शादी समारोह में शामिल होने के लिए सीधा बारा (गोमिया) जा रहे थे. गोविंदपुर के मंगरो पुल के पास उन्होंने अपनी पत्नी को बताया कि उन्हें चक्कर आ रहा और उनके हांथ पैर में खिंचाव है. इसके बाद वहीं बाइक खड़ी कर सुस्ताने लगे. कुछ देर बाद उनकी आंखें बंद हो गईं.  पत्नी ने उठाने की कोशिश की, मगर उठ नहीं पाए.  उनके प्राण पखेरू उड़ चुके थे. पत्नी निशब्द थी. राहगीरों ने भी देखा कि उमेश का शरीर ठंढा पड़ चुका था. सूचना पर पहुंचे परिजन उमेश को डॉक्टर के पास ले गए. जांच के बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक अपने पीछे पत्नी के अलावा  दो बेटे कामेश्वर कुमार (22), जीतू कुमार (17)  और बेटी मनीषा कुमारी (12)  को छोड़ गया है

अधिक खबरें
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड ने हजारीबाग के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
मई 09, 2024 | 09 May 2024 | 6:32 PM

मैं 20 वर्ष पहले ही रिटायर हो गया हूँ. मेरी याद से मतदाता बनने के बाद मैंने हर बार मतदान में भाग लिया है. अब 80 वर्ष का हो गया हूँ फिर भी इस बार के मतदान में मैं अवश्य अपने मताधिकार का प्रयोग करूंगा.

मतदाता जागरूकता स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन, रक्तदान शिविर में 32 यूनिट रक्त संग्रह किया गया
मई 09, 2024 | 09 May 2024 | 2:27 PM

रक्तदान शिविर हर संस्था के द्वारा आयोजित किया जाता है, जिले में रक्त की कमी ना हो जिसके लिए हर कोई एक दूसरे की मदद के लिए हमेशा आतुर नजर आता है. इसी क्रम मे भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा विश्व रेड क्रॉस दिवस के शुभ अवसर पर मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन के विशेष सहयोग से एकदिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन नए समाहरणालय भवन में किया गया.

हजारीबाग: एनटीपीसी केरेडारी और एलिमको के बीच समुदाय विकास की पहल के तहत समझौता पर हस्ताक्षर
मई 09, 2024 | 09 May 2024 | 1:17 PM

केरेडारी और चट्टीबारियातु परियोजनाओं के प्रभावित गांवों के गरीब और असहाय दिव्यांग लोगों के हित के लिए एनटीपीसी केरेडारी और एलिमको (भारतीय कृत्रिम अंग विनिर्माण निगम) के बीच समुदाय विकास की पहल के तहत समझौता पर हस्ताक्षर किए गए. इस अवसर पर एवी अशोक कुमार, उपमहाप्रबंधक और यूनिट हेड, एलिम्को सहायक उत्पादन केंद्र और एनटीपीसी केरेडारी के मानव संसाधन विभाग के रोहित पाल ने प्रतिनिधित्व किया.

विधायक अंबा ने राहुल तो पूर्व विधायक योगेंद्र साव ने सीएम से की मुलाकात
मई 09, 2024 | 09 May 2024 | 12:45 PM

बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद और पूर्व विधायक उनके पिता योगेंद्र साव ने बुधवार को रांची में अलग अलग राहुल गांधी और मुख्यमंत्री चंपई सोरेन से मुलाकात कर विस्थापितों की समस्याओं से अवगत कराया. बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का रांची एयरपोर्ट पर स्वागत कर भेंट की.

हजारीबाग: पानी की किल्लत से लोग परेशान, शासन-प्रशासन पर उठा रहे हैं सवाल
मई 09, 2024 | 09 May 2024 | 10:07 AM

पेयजल की समस्याओं से जूझ रहे बरही पूर्वी पंचायत के महिलाओं ने लोकसभा चुनाव में वोट नहीं देने की बात कह डाली. महिलाएं सुबह से ही दम तोड़ते एकमात्र जलमीनार के नीचे खाली बर्तन लेकर अपनी बारी का इंतजार कर रही थीं.