Friday, May 10 2024 | Time 00:45 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » हजारीबाग


मतदाता को जागरूक करने धोबघट पहुंचे बरही एसडीओ, मतदान को लेकर चलाया जागरूकता अभियान

शत प्रतिशत मतदान के लिए लोगों को जागरूक करना हमारी प्राथमिकता : जोहन टुडू
मतदाता को जागरूक करने धोबघट पहुंचे बरही एसडीओ, मतदान को लेकर चलाया जागरूकता अभियान
प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत  

हजारीबाग/डेस्क:-बरही अनुमंडल प्रशासन द्वारा शहरी क्षेत्रों के साथ सुदूरवर्ती क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. बरही एसडीओ जोहन टुडू बरही के सबसे सुदूरवर्ती क्षेत्र रानीचुंवा पंचायत के धोबघट समेत आदिवासी बहुल गांव पहुंचे और परिवार के सभी सदस्यों से मतदान दिवस के दिन बूथों पर जाकर अपने अधिकार का प्रयोग करने की अपील की. वहीं एसडीओ जोहन टुडू ने धोबघट गांव में परिवार के सभी मतदाताओं को मतदान के महत्व से अवगत कराते हुए उन्हें मतदान की शपथ भी दिलाई. इस दौरान एसडीओ जोहन टुडू ने बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य महिला सहित सभी वर्ग के मतदाताओं को जागरूक करना है. ताकी वे मतदान कर सकें. उन्होंने युवाओं को वोटर हेल्प लाइन के एप्लिकेशन से सम्बंधित बातें भी बताएं और उन्होंने कहा कि इच्छुक मतदाता स्वयं घर बैठे भी अपना वोटर आईडी कार्ड बनवा सकते है, उन्हें बेवजह कहीं दौड़ने की आवश्यकता नही है. इसके अलावा उन्होने महिलाओं को मतदाता जागरूकता शपथ के तहत भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा, अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई. कहा कि चुनाव का पर्व, देश का गर्व है और प्रत्येक मतदाता को 20 मई 2024 को अपने घरों से निकलकर मताधिकार का उपयोग जरूर करना चाहिए. उन्होंने कहा कि मतदान हमारा अधिकारी ही नहीं अपितु कर्तव्य भी है. सुदृढ़ लोकतंत्र के लिए मतदान जरूरी है और मतदान का यह पर्व पांच वर्ष में एक बार आता है. उन्होंने सभी नागरिकों का आह्वान करते हुए कहा कि अपने परिवार के अलावा आस पड़ोस मतदान करने से कोई भी छूटे नहीं. इसके अलावा उन्होंने महुगढ़ा, चलंगा, रानीचुंवा के विद्यालय का भी निरीक्षण किया और विद्यालय में पड़ने वाले बूथ का सत्यापन कर सभी व्यवस्था से अवगत हुए. मौके पर जेपीएस सांवना मांझी, आलोक कुमार, रंजीत कुमार, रवि कुमार सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे.

 

अधिक खबरें
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड ने हजारीबाग के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
मई 09, 2024 | 09 May 2024 | 6:32 PM

मैं 20 वर्ष पहले ही रिटायर हो गया हूँ. मेरी याद से मतदाता बनने के बाद मैंने हर बार मतदान में भाग लिया है. अब 80 वर्ष का हो गया हूँ फिर भी इस बार के मतदान में मैं अवश्य अपने मताधिकार का प्रयोग करूंगा.

मतदाता जागरूकता स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन, रक्तदान शिविर में 32 यूनिट रक्त संग्रह किया गया
मई 09, 2024 | 09 May 2024 | 2:27 PM

रक्तदान शिविर हर संस्था के द्वारा आयोजित किया जाता है, जिले में रक्त की कमी ना हो जिसके लिए हर कोई एक दूसरे की मदद के लिए हमेशा आतुर नजर आता है. इसी क्रम मे भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा विश्व रेड क्रॉस दिवस के शुभ अवसर पर मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन के विशेष सहयोग से एकदिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन नए समाहरणालय भवन में किया गया.

हजारीबाग: एनटीपीसी केरेडारी और एलिमको के बीच समुदाय विकास की पहल के तहत समझौता पर हस्ताक्षर
मई 09, 2024 | 09 May 2024 | 1:17 PM

केरेडारी और चट्टीबारियातु परियोजनाओं के प्रभावित गांवों के गरीब और असहाय दिव्यांग लोगों के हित के लिए एनटीपीसी केरेडारी और एलिमको (भारतीय कृत्रिम अंग विनिर्माण निगम) के बीच समुदाय विकास की पहल के तहत समझौता पर हस्ताक्षर किए गए. इस अवसर पर एवी अशोक कुमार, उपमहाप्रबंधक और यूनिट हेड, एलिम्को सहायक उत्पादन केंद्र और एनटीपीसी केरेडारी के मानव संसाधन विभाग के रोहित पाल ने प्रतिनिधित्व किया.

विधायक अंबा ने राहुल तो पूर्व विधायक योगेंद्र साव ने सीएम से की मुलाकात
मई 09, 2024 | 09 May 2024 | 12:45 PM

बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद और पूर्व विधायक उनके पिता योगेंद्र साव ने बुधवार को रांची में अलग अलग राहुल गांधी और मुख्यमंत्री चंपई सोरेन से मुलाकात कर विस्थापितों की समस्याओं से अवगत कराया. बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का रांची एयरपोर्ट पर स्वागत कर भेंट की.

हजारीबाग: पानी की किल्लत से लोग परेशान, शासन-प्रशासन पर उठा रहे हैं सवाल
मई 09, 2024 | 09 May 2024 | 10:07 AM

पेयजल की समस्याओं से जूझ रहे बरही पूर्वी पंचायत के महिलाओं ने लोकसभा चुनाव में वोट नहीं देने की बात कह डाली. महिलाएं सुबह से ही दम तोड़ते एकमात्र जलमीनार के नीचे खाली बर्तन लेकर अपनी बारी का इंतजार कर रही थीं.