Sunday, May 12 2024 | Time 05:05 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » हजारीबाग


कटकमसांडी प्रखंड क्षेत्र में सक्रिय हैं 235 जमीन माफिया, अंचल से लेकर थाना तक इनकी अच्छी पैंठ

थाना से लेकर अंचल कार्यालय में जमीन माफियाओं को मिलती है कुर्सी, ग्रामीणों को कही नही मिल रहा न्याय
कटकमसांडी प्रखंड क्षेत्र में सक्रिय हैं 235 जमीन माफिया, अंचल से लेकर थाना तक इनकी अच्छी पैंठ

प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत

हजारीबाग/डेस्क:-
कटकमसांडी प्रखंड क्षेत्र में जमीन माफियाओं का दबदबा इस क़दर बढ़ रहा है कि अब ग्रामीणों को अपनी पुरखौती/पुस्तैनी जमीन बचाना मुश्किल हो रहा है. ये जमीन माफिया कागजात में थोड़ी चूक देख भी दशकों से काबिज ग्रामीणों की जमीन आतंक के बलबूते हड़प ले रहे है. अंचल से लेकर थानों तक जमीन माफियाओं की तूती बोल रही है. ग्रामीणों को ना तो थानों में न्याय मिल रहा ना अंचल कार्यालय से. जमीन दलाल फर्जी एग्रीमेंट दिखाकर  सरकारी जमीन, भूमि दान की जमीनों पर, मठ/मंदिर की जमीन, तालाब की जमीन, आश्रम की जमीन, पर कब्जा कर रहे हैं जमीन माफिया पहले अंचल के कर्मचारी के सहयोग से जाली कागज तैयार करते हैं फिर दावेदारी ठोक देते है. ऐसे जमीन की प्राइवेट अमीन से मापी कराया जाता है दावेदारी मजबूत करने हथियार दिखाकर का इलाकों में फिर पोल गाड़ कब्जा कर ले रहे हैं. जिले पुलिस द्वारा राज्य पुलिस मुख्यालय को भेजी गई रिपोर्ट के मुताबिक प्रखंड क्षेत्र में 235 जमीन माफिया/दलाल सक्रिय हैं



थाने से लेकर अंचल तक जमीन माफिया की है पैंठ

जमीन माफियाओं की थानों से लेकर अंचल कार्यालय तक पैंठ गहरी हो चुकी है. जमीन कारोबारी धडल्ले से अंचल कार्यालय से अपना काम कर लेते हैं. सूत्र बताते हैं कि सरकारी ऑफिस तक अंचल कार्यालय रिकॉर्ड रूम एवं अपर समाहर्ता कार्यालय तक जमीन कारोबारी की गहरी पकड़ हो गई है.



कटकमसाडी प्रखंड क्षेत्र के कई पंचायत के गांवो में जमीन दलालों का आतंक

कटकमसाडी प्रखंड क्षेत्र के कई पंचायत के कई गांव में भूमि दान जमीनों की खरीद फरोख्त धड़ल्ले से जारी है. जमीन माफिया लालच देकर भूदान में मिले जमीन को एग्रीमेंट करने में लगे हुए हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार खाता नंबर 51 प्लॉट नंबर 2294 रब्बा 1.20 डिसमिल जमीन दुनुवा भुईयां पिता बितल भुईयां साकिन बसंतपुर,का है. इस जमीन को भी जमीन माफियाओं ने हड़प लिया है. बीतल अब न्याय के लिए थाना से लेकर अंचल की दौड़ लगा रहा है, मगर उसकी फरियाद कही नही सुनी जा रही है. प्रखंड क्षेत्र के प्रतिबंधित सूची जमीनों को जमीन माफिया के द्वारा अंचल और थाना के सांठगांठ काफी फल फूल रहा है.



हाई कोर्ट का आदेश भी जिले में बेअसर

मालूम हो की झारखंड राज्य में हजारीबाग रेंज में सर्वाधिक जमीन माफिया हैं. हाईकोर्ट जस्टिस स्वर्गीय एम वाई इकबाल के रांची में जमीन पर कब्जा के बाद हाई कोर्ट ने पुलिस से सक्रिय जमीन माफिया की सूची मांगी थी. पुलिस रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक जमीन माफिया हजारीबाग रेंज में हैं. हजारीबाग रेंज में जमीन माफियाओं की संख्या 1100 के पार है. जिले में जमीन माफियाओं पर 89 केस दर्ज किया गया है. जिसमें 257 लोगों को आरोपी बनाया गया है और 9 जमीन माफियाओं पर सीसीए भी लगाया गया है, वही 477 जमीन माफिया पर 107 के तहत कार्रवाई की गई है. बावजूद इसके थानों से जमीन माफियाओं पर नकेल कसने की दिशा में कोई कारगर कदम नहीं उठाया जा रहा है.

अधिक खबरें
स्वीप कार्यक्रम के तहत दिव्यांग जनों का खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन
मई 11, 2024 | 11 May 2024 | 6:06 PM

लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अन्तर्गत स्वीप कार्यक्रम के तहत दिव्यांजनों का खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन एम्फी थियेटर, झील परिसर हजारीबाग में किया गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में दिव्यांगजन उपस्थित थे.

हजारीबाग में शुरू होने से पहले ही दम तोड़ने लगी हर घर नल, हर घर जल योजना
मई 11, 2024 | 11 May 2024 | 11:48 AM

ठेकेदारों के हवाले सरकार की योजना हर घर नल, हर घर जल योजना शुरू होने से पहले ही दम तोड़ती दिख रही है. जिस-जिस प्रखंड में इस योजना को संचालित किया गया कही भी यह योजना कारगर साबित नहीं हुई. योजना की असफलता के पीछे की वजह सिर्फ एक अधिकारी ठेकेदार, पेटी ठेकेदार के भरोसे छोड़ खुद गर्मी में एसी कमरे में बैठ संचिकाओं को आगे बढ़ा रहे. ठेकेदार जो रिपोर्ट दे रहा उसकी स्थल जांच तक नहीं की जा रही.

स्वीप मतदाता जागरूकता वाहन को उपायुक्त ने दिखाई हरी झंडी
मई 10, 2024 | 10 May 2024 | 7:20 AM

लोकसभा निर्वाचन 2024 में सभी मतदाताओं में मतदान के प्रति उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा के संचार के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी का कार्यालय के स्वीप कोषांग द्वारा प्रचार प्रसार के विभिन्न आयामों के माध्यम से अनेकों मतदाता जागरुकता अभियान चलाएं जा रहे है.

माध्यमिक परीक्षा में राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय, हजारीबाग की छात्राओं को आयुक्त ने किया सम्मानित
मई 10, 2024 | 10 May 2024 | 6:06 PM

युवा भारत के लिए एक बहुमूल्य संसाधन हैं, जो न केवल देश की उन्नति में बल्कि वैश्विक विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान देने की क्षमता रखते हैं. उक्त बातें प्रमंडलीय आयुक्त श्रीमती सुमन कैथरीन किस्पोट्टा ने उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय कार्यालय सभागार में आयोजित झारखंड अधिविध परिषद दसवीं परीक्षा में राज्य स्तर पर प्रथम 10 स्थान पाने वाले इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय के मेधावी छात्राओं के सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कही.

2024 तक हजारीबाग से हवाई जहाज़ के उड़ान भरने का था लक्ष्य,ख्वाब अब भी अधूरा
मई 10, 2024 | 10 May 2024 | 5:07 PM

हवाई अड्डा बनने के ख्वाब को हकीकत में तब्दीली के लिए दो बार हुए शिलान्यास के बावजूद हवाई चप्पल पहन कर हवाई यात्रा कराने का भाजपा सांसद के दिखाए ख्वाब आज भी अधूरे हैं. बता दें कि 2024 तक हजारीबाग से हवाई जहाज़ के उड़ान भरने का लक्ष्य रखा गया था