Sunday, Dec 10 2023 | Time 20:21 Hrs(IST)
 logo img
" "; ";
  • विधानसभा चुनाव में जीत पर मध्यप्रदेश BJP अध्यक्ष ने सांसद दीपक प्रकाश का जताया आभार
  • गढ़वा में चोरों ने रोकने पर की चौकीदार के साथ मारपीट, विफल होने पर की हवाई फायरिंग
  • शख्स की हैवानियत CCTV में कैद, बेजुबान कुत्ते के बच्चे की पटककर ली जान, Video देखकर दहल जाएगा आपका दिल
  • गिरिडीह में साइबर अपराधियों पर पुलिस की कारवाई, छहः गिरफ्तार
  • नाबालिग के साथ छेड़छाड़, भाई के विरोध करने पर किया तलवार से हमला
  • खूंटी स्थित डियर पार्क के पास बस ने बाइक सवार को रौंदा, एक की मौत, एक की हालत गंभीर
  • न्यूज11 भारत का कॉन्कलेव 2023: राजनीति, उद्योग और शिक्षा जगत के कई दिग्गज हो रहे शामिल
  • Jharkhand Weather Update: मिचौंग का असर खत्म, न्यूनतम तापमान घटेगा, बढ़ेगी ठंड
खेल


World Cup Final: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के लिए दिया 241 रनों का लक्ष्य

World Cup Final: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के लिए दिया 241 रनों का लक्ष्य
न्यूज11 भारत

रांची/डेस्क: साल का सबसे रोमांचक खेल टूर्नामेंट, ICC वर्ल्ड कप 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों के बीच महामुकाबला जारी है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2023 के इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. जबकि भारत ने बैटिंग का फैसला लिया. बता दें, भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

 


मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 50 ओवर में 240 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. बता दें, केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 66 रनों की अपनी पारी खेली. वहीं विराट कोहली ने 54 रन और कप्तान रोहित शर्मा ने 47 रनो की पारी खेली. वहीं विपक्षी टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा तीन विकेट मिचेल स्टॉर्क ने लिये. जबकि पैट कमिंस और जोश हेजलवुड को दो-दो सफलताएं हासिल हुई. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को खिताब जीतने के लिए 241 रनों का लक्ष्य दिया है.

 



मैच के शुरू होने के कुछ देर बाद ही भारत ने तीन विकेट बहुत जल्दी गंवाए, शुरूआती से लेकर चौथे ओवर के अंतराल में शुभमन गिल ने 7 बॉल में सिर्फ 4 रन ही बनाई. इसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ साझेदारी निभाने विराट कोहली मैदान में उतरे. इस बीच रोहित शर्मा ने 31 बॉल में 47 रनों की पारी खेली. उसके बाद विराट और केएल राहुल ने 67 रन की साझेदारी पारी खेली. कोहली (54 रन) और केएल राहुल (66 रन) ने अर्धशतक लगाया. 

 



फाइनल में ICC ने रिचर्ड इलिंगवर्थ और रिचर्ड कैटलबोरो को अंपायर नियुक्त किया है और थर्ड अंपायर के रुप में जोए विल्सन रहेंगे. कैटलबोरो भारतीय टीम के लिए अनलकी साबित हुए हैं. 2014 टी-20 विश्व कप फाइनल, 2015 विश्व कप सेमीफाइनल, 2016 टी-20 विश्व कप सेमीफाइनल, 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल, 2019 वनडे विश्व कप सेमीफाइनल और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में वो ही अंपायर थे और इन सभी मैचों में भारत हारा था.  


ICC वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 2 बजे भारत-ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच महामुकाबला शुरू हो चुका है. इस मुकाबले में भारतीय टीम की कोशिश तीसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनने की होगी. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम भी छठी बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम करने की पूरी कोशिश करेगी. अहमदाबाद के नरेद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच के शुरू होने से पहले ही स्टेडियम को अच्छी तरह से सजा ली गई है साथ ही इसमें कई तरह की लाइट्स लगाई गई हैं. 



कोहली, अय्यर और शमी ने भारत को विश्व कप फाइनल में पहुंचाया

न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में, रोहित शर्मा ने बल्ले से धमाकेदार शुरुआत की, साथी सलामी बल्लेबाज शुबमन गिल के साथ कमाल किया. इससे पहले की विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ते हुए अपना 50 वां वनडे शतक पूरा किया. मोहम्मद शमी ने गेंद से वर्ल्ड कप 2023 में इतिहास रच दिया. वे वनडे क्रिकेट के इतिहास में भारत की ओर एक पारी में 7 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए. उनके बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली. 397 रन का विशाल स्कोर बनाकर न्यूजीलैंड ने डेरिल मिशेल के शतक की मदद से कुछ राहत दिखाई, लेकिन केवल 70 रन से चूक गया. 

 



 

वहीं, सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के साथ दोबारा मैच में पैट कमिंस की टीम थोड़ी कमजोर थी, हालांकि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जोरदार शुरुआत करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 24/4 पर रोक दिया. डेविड मिलर के शतक ने प्रोटियाज़ को उम्मीद जगाई, हालांकि यह कमिंस और मिशेल स्टार्क ही थे. जिन्होंने तीन विकेट की तनावपूर्ण जीत को बरकरार रखते हुए जीत में अपना बल्ला लहराया. 

 


दस्ते

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, इशान किशन, प्रसिद्ध कृष्णा, सूर्यकुमार यादव.

 

ऑस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, मिच मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा, मिशेल स्टार्क.

 


 

अधिक खबरें
राहुल द्रविड़ बने रहेंगे टीम इंडिया के हेड कोच
नवम्बर 30, 2023 | 30 Nov 2023 | 2:28 PM

ICC किक्रेट वर्ल्ड कप 2023 के खत्म होने के पहले इस बात की अटकलें लगाई जा रही थी कि भारतीय टीम का मुख्य कोच कौन होगा. खबर यह थी कि राहुल द्रविड़ टीम से आगे जुड़े रहना नहीं चाहते थे. इसलिए नये कोच की तलाश चल रही थी. BCCI ने राहुल द्रविड़ को बतौर मुख्य कोच फिर से ऑफर दिया है. हालां‎कि उनका कार्यकल खत्म हो गया है

जूनियर वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2023 में झारखंड की अमीषा केरकेट्टा ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह
नवम्बर 28, 2023 | 28 Nov 2023 | 1:30 PM

अर्मेनिया के येरेवन में आयोजित जूनियर वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2023 में झारखंड की अमीषा केरकेट्टा ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. अमीषा ने बॉक्सिंग चैंपियनशिप में मैक्सिकी को बॉक्सर आरआर देवानी को हराने में सफल रही है. यह बॉक्सिंग चैंपियनशिप का उद्घाटन आर्मेनिया के येरेवन 23 नवंबर को किया गया. जिसके बाद प्रतियोगिता 24 नवंबर से 4 दिसंबर तक चलेगा.

रांची के JSCA स्टेडियम में लीजेंड्स लीग क्रिकेट का पांचवा व अंतिम आज, जानें किन दो टीमों के बीच होगी भिड़ंत
नवम्बर 23, 2023 | 23 Nov 2023 | 2:25 AM

राजधानी रांची स्थित झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) स्टेडियम में लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 का आरंभ हो चुका है. JSCA को 5 मैचों की मेजबानी मिली है. यह क्रिकेट लीग 9 दिसंबर तक चलेगा. 18 नवंबर को पहला मैच इंडिया कैपिटल्स और भीलवाड़ा किंग्स के बीच खेला गया. 21 नवंबर को अर्बनराईजर्स हैदराबाद और साउथर्न सुपरस्टार्स के बीच दूसरा मैच खेला गया.

रांची के JSCA स्टेडियम में लीजेंड्स लीग क्रिकेट का चौथा मैच आज, जानें किन दो टीमों के बीच होगी भिड़ंत
नवम्बर 22, 2023 | 22 Nov 2023 | 12:02 PM

जधानी रांची स्थित झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) स्टेडियम में लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 का आरंभ हो चुका है. JSCA को 5 मैचों की मेजबानी मिली है. यह क्रिकेट लीग 9 दिसंबर तक चलेगा. 21 नवंबर को JSCA स्टेडियम में अर्बनराईजर्स हैदराबाद और साउथर्न सुपरस्टार्स के बीच मैच खेला गया.

World Cup 2023 Final: ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर जीत के साथ रिकॉर्ड छठी बार खिताब जीता
नवम्बर 20, 2023 | 20 Nov 2023 | 8:22 AM

ऑस्ट्रेलिया ने क्रिकेट विश्व कप 2023 फाइनल में छह विकेट की व्यापक जीत के साथ अहमदाबाद में भारतीयों का दिल तोड़ दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए, भारत केवल 240 रन ही बना सका, जिसे ट्रैविस हेड के शानदार शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से हासिल कर लिया.