Monday, May 20 2024 | Time 04:46 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » बोकारो


बोकारो प्लांट के अंदर मजदूरों का आमरण अनशन

बोकारो प्लांट के अंदर मजदूरों का आमरण अनशन
अमरनाथ पोद्दार/न्यूज 11 भारत

बोकारो/डेस्क:-बोकारो इस्पात संयंत्र के शीत बेलनशाला नंबर तीन के हाइड्रोजन प्लांट में कार्यरत ठेका मजदूरों ने मुख्य महाप्रबंधक सीआरएम 3 तथा ठेका कंपनी मे० इलेक्ट्रोलाइजर लिमिटेड के सांठ-गांठ एवं तानाशाही के खिलाफ क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ (एचएमएस) के बैनर तले मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय पर न्याय मिलने तक आमरण अनशन पर बैठ गए. अनशन पर बैठे ठेका मजदूरों ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि हम लोग 01 जनवरी से कंपनी में कार्यरत है और सभी लोग अपने कार्य में दक्ष है. जब हम लोगों ने नियमानुसार वेतन और हक की मांग की तो हमें जबरन कार्यस्थल से धक्का मुक्की कर बाहर कर दिया गया और कहा गया कि दोबारा यहां दिखे तो मार भी पड़ेगी.न्याय की आस में हम लोग मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय पर आमरण अनशन को मजबूर हैं.

 

मजदूरों ने कहा कि हाइड्रोजन प्लांट में कार्यरत ठेका मजदूरों की समस्याओं को लेकर मुख्य महाप्रबंधक से बात हुई थी हमें आश्वासन दिया गया था कि सभी मजदूरों के साथ न्याय होगा. बात होने के बाद मजदूरों को काम से बाहर निकाल देना साफ-साफ जाहिर करता है कि मामले में मुख्य महाप्रबंधक की भूमिका बेहद संदेहास्पद है. मजदूरों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हाइड्रोजन प्लांट के ठेका मजदूरों को जल्द से जल्द न्याय नहीं मिला तो संपूर्ण बोकारो स्टील प्लांट को बंद करने के लिए बाध्य होंगे.
अधिक खबरें
जब तक गांव की सरकार चुनने का नहीं मिलेगा अधिकार, जारी रहेगा वोट बहिष्कार- ग्रामीण
मई 19, 2024 | 19 May 2024 | 3:42 PM

धनबाद लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत बोकारो विधानसभा का एक बड़ा हिस्सा विस्थापित क्षेत्र है. विस्थापित क्षेत्र के कुछ विस्थापित गांवों को पंचायत का दर्जा प्राप्त है. वहीं उत्तरी विस्थापित क्षेत्र का 19 गांव आज भी पंचायत का दर्जा पाने के संघर्षरत है.

आबकारी विभाग द्वारा भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 6:36 PM

बोकारो उपायुक्त के निर्देश पर सहायक आयुक्त उत्पाद बोकारो के नेतृत्व में निरीक्षक उत्पाद के द्वारा आसन्न लोक सभा चुनाव के मद्देनजर अंगवाली ग्राम के राजा बांध टोला के खांजो नदी किनारे पेटरवार थाना अंतर्गत संचालित अवैध शराब निर्माण स्थलों पर छापामारी की गयी.

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए BLO और सुपरवाइजर को विशेष प्रशिक्षण दिया गया
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 5:32 AM

गोमिया के पिट्स स्कूल में शनिवार को बीएलओ-बीएलओ सुपरवाइजरों को मतदान से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया. उनके कार्य-दायित्व से संबंधित विशेष प्रशिक्षण देने के लिए अपर समाहर्ता सह गोमिया विधानसभा के सहायक निर्वाची पदाधिकारी (एआरओ) मुमताज अंसारी पहुंचे.

बोकारो प्रधान जिला जज अनिल कुमार मिश्रा ने इंश्योरेंस कंपनी के अधिवक्ता एवं उनके पदाधिकारी के साथ की बैठक
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 5:26 PM

तेनुघाट व्यवहार न्यायालय परिसर में बोकारो प्रधान जिला जज अनिल कुमार मिश्रा के द्वारा आगामी 8 जून को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर इंश्योरेंस कंपनी के अधिवक्ता एवं उनके पदाधिकारी के साथ बैठक की गई.

जिला प्रशासन ने 85 प्लस वृद्ध और दिव्यांग मतदाता को कराया होम वोटिंग
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 5:18 PM

लोकसभा चुनाव में 85 प्लस वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाता को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए होम वोटिंग सुविधा के तहत शनिवार को गोमिया प्रखंड के होसिर, कंडेर सहित विभिन्न पंचायतों में सात 85 प्लस वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओं को पोस्टल बैलेट के माध्यम से होम वोटिंग कराया गया.