Thursday, Jun 8 2023 | Time 01:34 Hrs(IST)
 logo img
" "; ";
क्राइम


क्या जूते से खुलेगा छात्रा की मौत का राज, जानिए ट्रिनिटी अपार्टमेंट कांड की पूरी खबर

क्या जूते से खुलेगा छात्रा की मौत का राज, जानिए ट्रिनिटी अपार्टमेंट कांड की पूरी खबर
न्यूज11 भारत

रांची: 15 फरवरी को संदिग्ध परिस्थितियों में छत से गिरी छात्रा के मौत के मामले में पुलिस को एक अहम सुराह मिलने कि जानकारी मिली है. बता दें धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के भेलाटांड़ स्थित ट्रिनिटी आपर्टमेंट में 15 फरवरी बुधवार को 13 वर्षीय छठी क्लास की  छात्रा की छत से गिरने से मौत हो गई थी.

 

इस घटना के बाद परिजनों ने आरोप लगाया कि उनकी पुत्री की हत्या की गयी है ये कोई हादसा नहीं है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए  जांच पड़ताल हेतु शनिवार को डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक विभाग की टीम मौके पर पहुंची. मालूम हो कि टीम के साथ डीएसपी अमर पांडेय भी मौजूद थे तथा पुलिस इस मामले में जिन 6 लड़कों संदिग्ध मानकर चल रही है उन सब को भी घटना स्थल पर लाया गया.

 

इस जांच के दैरान नुलिस को छात्रा के पैर का दूसरा जूता आपर्टमेंट की पीछे की झाड़ियों में पड़ा मिला है. बता दें मृत छात्रा के पैर में मा ही जूता मिला था तथा दूसरे जूते की तलाश की जा रही थी. अब दूसरा जूता झाड़ियों से मिलने के बाद यह जूता छात्रा की मौत के रहस्यों को खोलने में काफी हद तक मददगार साबित हो सकती है.

 


 

इधर पुलिस सभी संदिग्ध लड़कों को पहले घटना स्थल पर लेकर आई, इसके बाद पूलिस डॉग स्कावयड की टीम डॉग को लेकर छात्रा के जूते के पास गई. डॉग ने जूते को सूंघा इसके बाद डॉग 6 लड़कों के पास बारी बारी से जाकर उसे सूंघा. उसके बाद यहां से पुलिस ने जूते को उठा लिया. इसके बाद जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस और पूरी टीम अपार्टमेंट में पहुंची.

 

बता दें सभी संदिग्ध 6 लड़कों को यहां भी लाया गया, जिस स्थान पर छात्रा की गिरकर मौत हुई थी. उस स्थान को भी डॉग ने सर्च किया. बड़ी बात ये रही कि डॉग स्क्वायड के सर्च के बाद फिर से डॉग उन छह लड़कों के पास पहुंचा. बताते चलें कि जिन झाड़ियों में जूता पड़ा मिला है, वह आपर्टमेंट से कुछ ही दूरी पर है.

 

इसे देखकर बड़ी आसानी से  यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि छात्रा के जूते को किसी ने हाथों से उठाकर आपर्टमेंट के बाहर झाड़ियों में फेंका है. संभावना जताई जा रही है साक्ष्य मिटाने की कोशिश के तहत ये कार्रवाई की गई. बता दें जिसने भी छात्रा का जूता उठाकर फेंका होगा, उसके फिंगर प्रिंट जूते पर मिलना तय है.
अधिक खबरें
नशे के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक महिला को किया गिरफ्तार
जून 07, 2023 | 07 Jun 2023 | 11:31 AM

नशे की तस्करी के खिलाफ रांची पुलिस अभियान चला रहा है. इसी क्रम में रांची के चुटिया पुलिस ने नशे के कारेबारियों के खिलाफ बड़ी कारवाई की है.

अपराधी ने बेखौफ एक युवक को गोलियों से भूना, मौके पर मौत, गैंगवार की आशंका
जून 07, 2023 | 07 Jun 2023 | 10:05 AM

झारखंड में बेखौफ अपराधी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. मामला रांची के बरियातू थाना क्षेत्र का है. जहां मंगलवार (6 जून) को अपराधी ने बिट्टू खान नामक युवक को गोली से मारकर हत्या कर दी.

दो बार कराया गर्भपात, नाबालिग को प्रेमजाल में फंसाने के लिए अदनान से बन गया अमित
जून 06, 2023 | 06 Jun 2023 | 5:15 AM

झारखंड में एक सप्ताह के अंदर लव जिहाद का दूसरा मामला प्रकाश में आया है. पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर में नाबालिग को प्रेमजाल में फंसाकर शारीरिक शोषण किया गया है. मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है. नाबालिक को प्रेमजाल में फंसाने के लिए युवक ने अपना नाम तक बदल दिया. नाबालिग को प्रेमजाल में फंसाने के लिए अदनान खान ने स्वयं को अमित कुमार बना लिया. नाम बदने के बाद तकरीबन दो साल तक अदनान नाबालिग से अमित बनकर मिलता रहा. पहले उसने नाबालिग को मोह जाल में फंसाया.

गुरु-शिष्य के रिश्ते को किया शर्मसार, आरोपी शिक्षक को लोगों ने अर्धनग्न कर इलाके में घुमाया
जून 06, 2023 | 06 Jun 2023 | 9:08 AM

रांची के रातू थानाक्षेत्र में कोचिंग संचालक और शिक्षक पशुपति नाथ कुशवाहा ने गुरु-शिष्य के रिश्ते को शर्मसार करने का काम किया. शिक्षक पर कोचिंग में पढ़ने वाली छात्राओं ने अश्लील तस्वीरें और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है.

श्रीनगर में झारखंड के निवासी की मिली डेड बॉडी
जून 06, 2023 | 06 Jun 2023 | 10:00 AM

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर शहर में सोमवार (5 जून) को एक गैर-स्थानीय व्यक्ति मृत पाया गया.